सफेद ब्रेड से अच्छा होता है ब्राउन ब्रेड? सच जान के पकड़ लेंगे माथा

19 hours ago

Last Updated:July 30, 2025, 18:42 IST

brown bread vs white bread myth: अगर आप भी हमेशा सफेद की जगह ब्राउन ब्रेड खरीदकर लाते हैं और सोचकर खुश होते हैं क‍ि सफेद ब्रेड के बजाय ब्राउन ब्रेड खाना सेहत के लिए ज्‍यादा फायदेमंद है तो आप गलत हैं. इंडियन एके...और पढ़ें

सफेद ब्रेड से अच्छा होता है ब्राउन ब्रेड? सच जान के पकड़ लेंगे माथासफेद या ब्राउन ब्रेड, कौन सा ज्‍यादा अच्‍छा.

हाइलाइट्स

ब्राउन ब्रेड भी सफेद ब्रेड जितना ही प्रोसेस्ड होता है.ब्रेड में पोषण तत्व कम और कार्बोहाइड्रेट ज्यादा होते हैं.ब्रेड को बच्चों के खाने में कम शामिल करने की सलाह दी गई है.

Is Brown Bread better than White Bread: आजकल बाजार में सफेद, बटर ब्रेड, ब्राउन, मल्टीग्रेन और न जाने कौन-कौन सी वैरायटी के ब्रेड उपलब्ध हैं लेकिन सबसे तगड़ा कंपटीशन व्हाइट और ब्राउन ब्रेड के बीच में है. थोड़ा सा भी हेल्थ के प्रति जागरुक व्यक्ति बाजार में जाकर ब्राउन ब्रेड ही खरीदता है और खुश होता है कि उसने सेहत के लिए खराब व्हाइट ब्रेड नहीं लिया. अगर आप उनसे पूछो कि आपने सफेद ब्रेड क्यों नहीं खरीदा तो वे आपको ब्राउन ब्रेड की वो तमाम खूबियां गिनाएंगे जो उन्होंने कहीं से सुनी हैं या इंटरनेट पर कहीं पढ़ ली हैं. लेकिन क्या सच्चाई यही है? क्या ब्राउन ब्रेड जो गेंहू के आटे जैसा और ज्यादा सिका हुआ दिखता है वह ऐसा ही होता है?

इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स की ओर से खासतौर पर पेरेंट्स के लिए जारी की गईं गाइडलाइंस में हेल्थ एक्सपर्ट बच्चों के खाने में ब्रेड को कम से कम शामिल करने की सलाह दे रहे हैं. गाइडलाइंस कहती हैं कि जंक फूड बच्चों ही नहीं बड़ों के लिए भी नुकसानदायक है. जबकि ब्रेड एक जंक फूड ही है. ब्रेड अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड्स में आता है, जिसका इस्तेमाल आजकल हर घर में और बहुतायत में हो रहा है.

ब्रेड जरूरी पोषण तत्वों के मामले में काफी पीछे है. इसमें बहुत कम मात्रा में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन और मिनरल्स होते है जबकि भारी मात्रा में कार्बोहाइड्रेट और कैलोरी होती है. खासतौर पर सफेद ब्रेड जिसमें कि सामान्य कार्बोहाइड्रेट होते हैं, अनचाहा वजन बढ़ने या कुछ क्रॉनिक बीमारियां जैसे डायबिटीज या हार्ट डिजीज का कारण बन सकता है.

गाइडलाइंस बताती हैं कि वहीं जिन लोगों को लगता है कि ब्राउन ब्रेड में ऐसा कुछ नहीं होता और यह व्हाइट के मुकाबले हेल्दी होता है तो वे जान लें कि अधिकांश या लगभग सभी ब्राउन ब्रेड रिफाइंड आटा यानि मैदा से ही बनते हैं और उसी तरह से प्रोसेस किए जाते हैं जैसे सफेद ब्रेड को किया जाता है.

ऐसे में इस भुलावे में रहकर कि ब्राउन ब्रेड खाने से न तो वजन बढ़ेगा और न ही शुगर या हार्ट की बीमारियां होंगी तो आपको अपनी जानकारी को दुरुस्त करने की जरूरत है. गाइडलाइंस कहती हैं कि जो लोग समय की कमी के चलते अक्सर रेडी टू ईट ब्रेड चाहे व्हाइट हो या ब्राउन या कोई और तरीके का ब्रेड खाते हैं तो वे कई शारीरिक समस्याओं से घिर सकते हैं.

प्रिया गौतमSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस...और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस...

और पढ़ें

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

homelifestyle

सफेद ब्रेड से अच्छा होता है ब्राउन ब्रेड? सच जान के पकड़ लेंगे माथा

Read Full Article at Source