Live now
Last Updated:September 19, 2025, 09:00 IST
Today LIVE: राहुल गांधी की ओर से कथित वोट चोरी के आरोपों के बाद देश की सियासत गर्मा गई है. बीजेपी एक बार फिर से कांग्रेस सांसद पर हमलावर हो गई है. वहीं, इस मसले पर चुनाव आयोग ने भी बयान जारी किया ...और पढ़ें

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है. (सांकेतिक तस्वीर)
Today LIVE: छत्तीसगढ़ एसीबी/ईओडब्ल्यू ने कथित शराब घोटाले में एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है. अधिकारी ने बताया कि उस समय राज्य आबकारी विभाग के आयुक्त रहे निरंजन दास को उस सिंडिकेट की मदद करने और उसके संचालन में कथित भूमिका निभाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जिसने इस घोटाले को अंजाम दिया. आरोप है कि दास ने राज्य संचालित शराब दुकानों में बिना हिसाब वाली शराब की बिक्री, अधिकारियों के तबादलों, टेंडर प्रक्रिया में हेरफेर, त्रुटिपूर्ण शराब नीति लाने में सहयोग और अन्य तरीकों से सिंडिकेट को फायदा पहुंचाने के बदले करोड़ों रुपये के अनुचित लाभ हासिल किए. दास छत्तीसगढ़ राज्य कैडर के अधिकारी थे जिन्हें बाद में भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नत किया गया. इस मामले में गिरफ्तार होने वाले वे दूसरे पूर्व आईएएस अधिकारी हैं.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राज्य सरकार की चल रही सेवा पखवाड़ा पहल के तहत सभी दिल्ली सरकारी स्कूलों में तीन नए पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है. नए शुरू किए गए पाठ्यक्रमों में नीव (न्यू एंटरप्राइज एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट स्कीम), साइंस ऑफ लिविंग (जीवन विज्ञान) और राष्ट्रनीति (नेशनल पॉलिसी) शामिल हैं. सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि इन पाठ्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों में आत्मनिर्भरता और इनोवेशन की भावना विकसित करना है. उन्हें ऐसे कौशल से लैस करना है, जिससे वे नौकरी तलाशने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनें. उन्होंने कहा, ‘हमने दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों बच्चों के लिए तीन नए कोर्स जोड़े हैं. यह बच्चों में शुरुआत से ही बिज़नेस माइंडसेट तैयार करेगा, उन्हें एआई से परिचित कराएगा और वे डिजाइन व परफेक्शन हासिल करेंगे ताकि समाज को ऐसा व्यक्तित्व मिले जो रोजगार देने वाला हो, न कि रोजगार खोजने वाला.’
700 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय ने पीएमएलए-2002 के तहत मेसर्स पीएसीएल लिमिटेड और अन्य के खिलाफ चल रही जांच के दौरान पंचकूला, हरियाणा में 696.21 करोड़ रुपये की कीमत की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया है. यह कार्रवाई सीबीआई की ओर से दर्ज एक मामले के आधार पर की गई, जिसमें मेसर्स पीएसीएल लिमिटेड, मेसर्स पीजीएफ लिमिटेड, स्वर्गीय निर्मल सिंह भंगू और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. यह मामला पीएसीएल द्वारा शुरू की गई धोखाधड़ी वाली सामूहिक निवेश योजनाओं से जुड़ा है. कंपनी और उसके सहयोगियों ने करीब 48,000 करोड़ रुपये अनजान निवेशकों से जुटाए और उनका गलत इस्तेमाल किया, जो अपराध की आय (पीओसी) माना जाता है.
September 19, 2025 08:57 IST
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: कटरा-बनिहाल के बीच 15 दिनों के लिए स्पेशल ट्रेन सेवा
आज की बड़ी खबरें लाइव: जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर यातायात बाधित होने से लोगों को हो रही परेशानियों को कम करने के लिए उत्तर रेलवे शुक्रवार से 15 दिनों के लिए कटरा और बनिहाल के बीच एक विशेष ट्रेन सेवा शुरू कर रहा है. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद होने से यातायात बाधित होने के बाद लोगों की सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए एक वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर 19 सितंबर से 15 दिनों तक यह ट्रेन कटरा और बनिहाल स्टेशनों के बीच चलेगी. इससे पहले, 8 सितंबर को उधमपुर जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण फंसे यात्रियों की सुविधा के लिए कटरा और सांगलदान के बीच एक विशेष लोकल ट्रेन सेवा शुरू की गई थी. यह ट्रेन 19 सितंबर से 30 सितंबर तक 15 दिनों के लिए श्री माता वैष्णो देवी कटरा से बनिहाल के बीच चलेगी. ट्रेन सुबह 11 बजे बनिहाल से चलेगी और दोपहर 1.30 बजे कटरा पहुंचेगी. रास्ते में यह रियासी, बक्कल, डुग्गा, सावलकोट, सांगलदान, सुंबर और खारी स्टेशनों पर रुकेगी.
September 19, 2025 08:55 IST
Aaj Ki Badi Khabar LIVE: केमिकल फैक्टरी में ब्लास्ट, एक मजदूर की मौत
आज की बड़ी खबरें लाइव: महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक केमिकल फैक्टरी में हुए विस्फोट में एक मजदूर की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि विस्फोट गुरुवार शाम करीब 7.30 बजे लिम्बानी साल्ट इंडस्ट्रीज में हुआ था. पालघर जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि धातु और अम्ल के मिश्रण के दौरान 5 श्रमिक घटनास्थल पर मौजूद थे. यह एक अत्यधिक प्रतिक्रियाशील प्रक्रिया थी जिससे विस्फोट हुआ. उन्होंने बताया कि एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए और उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका गहन उपचार किया जा रहा है. अधिकारी ने बताया कि थोड़ी दूर पर तैनात दो और श्रमिक मामूली रूप से घायल हो गए और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. दमकल और आपदा प्रबंधन कर्मियों सहित आपातकालीन दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया. अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय पुलिस घटना की जांच कर रही है और अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामला दर्ज किए जाने की संभावना है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 19, 2025, 08:51 IST