कुछ ही क्षण पहले
कॉपी लिंक
लॉस एंजिलिस काउंटी के ट्रेनिंग सेंटर में 18 जुलाई को हुए धमाके में 3 वरिष्ठ पुलिसकर्मी मारे गए। ये सभी आगजनी और विस्फोटक टीम में थे।
शेरिफ रॉबर्ट लूना के मुताबिक, अधिकारी दो ग्रेनेड पर काम कर रहे थे। एक ग्रेनेड फट गया, जबकि दूसरा अब भी गायब है।
लॉस एंजिलिस शेरिफ विभाग और अमेरिकी फायर आर्म्स ब्यूरो मामले की जांच कर रहे हैं। विस्फोट स्थल, दफ्तरों, जिम और सुरक्षा वाहनों की तलाशी ली गई लेकिन दूसरा ग्रेनेड नहीं मिला। आम नागरिकों को इस इलाके तक कोई पहुंच नहीं थी।
तीनों मृतक अफसर अनुभवी थे और सुरक्षा बलों की खास यूनिट में थे। गायब ग्रेनेड का ना मिलना एक बड़ा खतरा भी बन सकता है।
.