Last Updated:July 26, 2025, 19:39 IST
Justice Yashwant Verma News: सुप्रीम कोर्ट 28 जुलाई को जस्टिस यशवंत वर्मा के कैश कांड मामले की सुनवाई करेगा. जज वर्मा की ओर से कपिल सिब्बल, मुकुल रोहतगी, सिद्धार्थ लूथरा जैसे दिग्गज वकील मैदान में हैं.

हाइलाइट्स
जज वर्मा कैश मामले में सुप्रीम कोर्ट में 28 जुलाई को सुनवाई होगीजस्टिस वर्मा की ओर से कपिल सिब्बल, मुकुल रोहतगी, सिद्धार्थ लूथरा पेश होंगेजस्टिस यशवंत वर्मा के दिल्ली आवास में मिला था कैशनई दिल्ली: जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर 28 जुलाई को सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट की बेंच में जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस एजी मसीह शामिल होंगे. यह मामला कैश कांड से जुड़ा है. पिछली सुनवाई में कई दिग्गज वकील पेश हुए थे. कपिल सिब्बल, मुकुल रोहतगी, राकेश द्विवेदी, सिद्धार्थ लूथरा और सिद्धार्थ अग्रवाल वर्मा की ओर से अदालत में थे. कपिल सिब्बल ने चीफ जस्टिस से जल्द सुनवाई की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि यह मामला संवैधानिक है. हालांकि चीफ जस्टिस बीआर गवई ने कहा कि मैं इससे जुड़ा रहा हूं, इसलिए सुनवाई नहीं करूंगा. उन्होंने कहा था कि हम एक अलग बेंच बनाएंगे. अब विशेष बेंच का गठन किया गया है.
राजनीतिक मोर्चे पर भी हलचल है. 63 राज्यसभा सांसदों ने वर्मा को हटाने का प्रस्ताव सभापति को सौंपा था. इससे पहले लोकसभा के 145 सांसदों ने भी स्पीकर को ज्ञापन सौंपा था. सभी ने संविधान के अनुच्छेद 124, 217 और 218 का हवाला दिया. अब संसद जांच करेगी. महाभियोग प्रस्ताव पर चर्चा होगी.
15 मार्च को दिल्ली स्थित जस्टिस वर्मा के आवास के बाहरी हिस्से में आग लग गई थी. नोट की गड्डियों के बारे में खुलासा आग बुझाने के लिए पहुंचे अग्निशमन दल ने किया था. इसका एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.
वर्मा ने आरोपों को साजिश बताया था लेकिन मामला यहीं नहीं रुका. आरोप गंभीर हैं. सुप्रीम कोर्ट का कॉलेजियम भी एक्टिव हुआ. 5 अप्रैल को वर्मा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज पद की शपथ ली थी. लेकिन अब वो शक के घेरे में हैं.
मार्च के अंत में भी सुप्रीम कोर्ट ने इसी तरह की एक याचिका खारिज करते हुए कहा था कि इन-हाउस जांच अभी चल रही है. अगर जांच में कुछ गलत पाया गया, तो एफआईआर दर्ज की जा सकती है या मामला संसद को भेजा जा सकता है.
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi