Last Updated:July 26, 2025, 23:22 IST
Bihar Chunav 2025: कांग्रेस ने तेजस्वी यादव के चुनाव बहिष्कार वाले बयान को असमान अवसर की पीड़ा बताया. अभिषेक सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस चुनाव लड़ने के लिए तैयार है, लेकिन हमने सभी विकल्प खुले रखे हैं.

हाइलाइट्स
कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.तेजस्वी यादव के बयान में असमान अवसर की पीड़ा झलकती है.अभिषेक सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस के लिए सभी विकल्प खुले हैं.नई दिल्ली. कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की धमकी देने संबंधी राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के बयान से चुनाव में समान अवसर की स्थिति नहीं होने की पीड़ा झलकती है. मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार है, लेकिन सभी विकल्प खुले हुए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि चुनाव के बहिष्कार का सवाल ‘समयपूर्व’ है, लेकिन अगर ऐसा सामूहिक निर्णय लिया जाता है, तो यह निर्वाचन आयोग की विश्वसनीयता के लिये बड़ा झटका होगा.
उन्होंने तेजस्वी यादव के बयान के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘यह एक महत्वपूर्ण सवाल है, जो अभी समयपूर्व है. बयान को न देखें, इसके पीछे की भावना को देखें… इसके पीछे की भावना दर्द, पीड़ा, गुस्से की है. वो यह है कि हम पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन मैदान एकतरफा, असमान क्यों है, यही इसका संदेश है.’
तेजस्वी यादव ने हाल ही में धमकी दी थी कि अगर निर्वाचन आयोग मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर अड़ा रहा, तो वह आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर सकते हैं. बिहार में इस साल अक्टूबर नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi