राहुल आज के महात्मा, आंबेडकर, फुले… चाटुकारिता में कांग्रेसियों का नया रिकॉर्ड

10 hours ago

Last Updated:July 26, 2025, 19:20 IST

Rahul Gandhi News: कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी की तुलना महात्मा गांधी, ज्योतिबा फुले और बीआर आंबेडकर से कर डाली है. बीजेपी ने कांग्रेसियों पर चाटुकारिता का आरोप लगाया.

राहुल आज के महात्मा, आंबेडकर, फुले… चाटुकारिता में कांग्रेसियों का नया रिकॉर्डकांग्रेस के उदित राज ने राहुल गांधी को 'दूसरा आंबेडकर' बताया तो बीजेपी ने कांग्रेस के आंबेडकर विरोधी रवैये की याद दिलाई. (Photo : PTI)

हाइलाइट्स

कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी की तुलना महात्मा गांधी से की.राहुल गांधी को 21वीं सदी का महात्मा फुले बताया गया.बीजेपी ने कांग्रेस पर चाटुकारिता का आरोप लगाया.

नई दिल्ली: राहुल गांधी को लेकर कांग्रेस में चाटुकारिता की गजब होड़ है. अब उनकी तुलना महात्मा गांधी, बाबासाहेब आंबेडकर और महात्मा फुले से की जा रही है. सिर्फ एक ही दिन में, कांग्रेस के तीन नेताओं ने उन्हें तीन-तीन ऐतिहासिक हस्तियों के बराबर में खड़ा कर दिया.

कांग्रेस नेता अनिल जय हिंद ने कहा, ‘राहुल गांधी महात्मा गांधी के बाद पहले नेता हैं जो सच को स्वीकार करते हैं. ये क्वालिटी पहले महात्मा गांधी में थी और अब राहुल गांधी में है.’ वहीं, वि. हनुमंथा राव ने राहुल गांधी के हालिया भाषण के बाद उन्हें ’21वीं सदी का महात्मा फुले’ तक कह डाला.

लेकिन सबसे बड़ी ‘राजनीतिक घोषणा’ की उदित राज ने. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘ओबीसी समुदाय को राहुल गांधी का समर्थन करना चाहिए. यदि उन्होंने ऐसा किया, तो राहुल गांधी उनके लिए दूसरे आंबेडकर साबित हो सकते हैं.’ यहीं से बहस और ट्रोलिंग दोनों की शुरुआत हो गई.

ओबीसी को सोचना पड़ेगा इतिहास बार बार प्रगति के लिए मौका नहीं देता । ताल कटोरा स्टेडियम के सम्मेलन में जो बात राहुल गांधी ने कही उस पर चल पड़ें और साथ दें । अगर ऐसा करते हैं तो इनके लिए राहुल गांधी दूसरा अंबेडकर साबित होंगे ।

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तीखा पलटवार करते हुए कहा, ‘कांग्रेस कभी असली आंबेडकर का सम्मान नहीं कर सकी. फिर आज राहुल गांधी को दूसरा आंबेडकर बताकर ओबीसी समाज को भ्रमित करने की कोशिश क्यों कर रही है?’

उन्होंने कांग्रेस पर तीखे सवाल दागे, ‘किसने बाबासाहेब को भारत रत्न देने से इनकार किया? किसने उनके संविधान को जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं होने दिया? किसने मुस्लिम आरक्षण की बात की? किसने कहा कि आरक्षण बुरा है? जवाब है जवाहरलाल नेहरू.’ शहजाद ने यह भी कहा कि ‘अब राहुल गांधी आंबेडकर बनना चाहते हैं, नेहरू या इंदिरा गांधी नहीं. इसका मतलब कांग्रेस खुद मान रही है कि उसके पुराने नेता गलत थे.’

बृजभूषण का व्यंग्यभरा जवाब

भाजपा नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उदित राज पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘उदित राज की बुद्धि को सलाम है. भाजपा से सांसद बनकर ज्ञान बांटने का यह रूप देखना बाकी था. अगर राहुल गांधी आंबेडकर हैं, तो आंबेडकर के समर्थकों को इस पर विचार करना चाहिए.’

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

राहुल आज के महात्मा, आंबेडकर, फुले… चाटुकारिता में कांग्रेसियों का नया रिकॉर्ड

Read Full Article at Source