'किसी समय सेना को दिल्ली के ऑर्डर का इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब...'

12 hours ago

Last Updated:July 26, 2025, 22:00 IST

'किसी समय सेना को दिल्ली के ऑर्डर का इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब...'भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. (सांकेतिक तस्वीर)

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में भारत की रक्षा नीति में व्यापक बदलाव आया है, क्योंकि पहले सशस्त्र बलों को सीमा पार से गोलीबारी का जवाब देने के लिए दिल्ली के आदेशों का इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब वे मुंहतोड़ जवाब देने के लिए स्वतंत्र हैं.

कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का हवाला देते हुए कहा कि भारत ने दुश्मन देश के खिलाफ लड़ाई लड़कर पाकिस्तान से जुड़े आतंकवाद से निपटने में एक ‘न्यू नॉर्मल’ स्थापित किया है.

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों और उनका समर्थन करने वालों को समान रूप से दंडित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान की परमाणु धमकी का पर्दाफाश कर दिया है.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में भारत का रक्षा उत्पादन और निर्यात बढ़ा है. उन्होंने दावा किया कि पिछली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल में सशस्त्र बलों को बुलेटप्रूफ जैकेट की कमी का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब देश इन्हें दूसरे मुल्कों को बेचता है.

नड्डा ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के एक रक्षा मंत्री ने सीमा पर सड़कें न बनाने का बचाव करते हुए कहा था कि हमले की स्थिति में दुश्मन सेना तेजी से आगे नहीं बढ़ सकती. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में सीमा के पास 8,000 किलोमीटर लंबी और सभी मौसमों में इस्तेमाल होने वाली सड़क और 400 डबल-लेन पुल बनाए गए हैं.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

'किसी समय सेना को दिल्ली के ऑर्डर का इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब...'

Read Full Article at Source