1 मिनट पहले
कॉपी लिंक
स्कॉटलैंड में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और यूरोपीय आयोग (EU) प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन की मुलाकात के बाद अमेरिका और यूरोपीय यूनियन के बीच व्यापार समझौता हुआ। अब दोनों पक्ष अधिकतर सामानों पर सीधा 15% टैरिफ (आयात शुल्क) लगाएंगे। इससे भारी टैक्स का खतरा टल गया है जो वैश्विक अर्थव्यवस्था को झटका दे सकता था।
ट्रम्प ने बताया कि EU करीब 750 अरब डॉलर की अमेरिकी ऊर्जा खरीदेगा और 600 अरब डॉलर का निवेश करेगा। दोनों पक्षों ने ऑटोमोबाइल सहित सभी वस्तुओं पर 15% शुल्क तय किया है। लेयेन ने इसे स्थिरता और व्यापारिक भरोसा बढ़ाने वाला समझौता बताया।
.