शश‍ि थरूर के 'हमशक्‍ल', फोटो हुआ वायरल तो लोग बोले-जुड़वां भाई लगते हैं

3 hours ago

Last Updated:July 27, 2025, 20:07 IST

दिल्ली में शशि थरूर की 'आम और चाट' पार्टी में एक ऐसी तस्वीर वायरल हो गई, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. तस्वीर में थरूर और उनके जैसे दिखने वाले ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन एक साथ नजर आ रहे हैं. दो...और पढ़ें

शश‍ि थरूर के 'हमशक्‍ल', फोटो हुआ वायरल तो लोग बोले-जुड़वां भाई लगते हैंशश‍ि थरूर और फ‍िल‍िप ग्रीन.

हाइलाइट्स

थरूर की आम-चाट पार्टी में दिखे उनके ‘डिप्लोमैटिक हमशक्ल’ फिलिप ग्रीन.सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर, लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन.फ‍िल‍िप ग्रीन बोले- Shades of Shashi!, थरूर का जवाब, आना अच्छा लगा.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दो ‘शशि थरूर’ एक साथ मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. जी हां, एक असली और एक… बिल्कुल उनके हमशक्ल! दरअसल, यह तस्वीर कांग्रेस सांसद डॉ. शशि थरूर की मशहूर ‘मैंगो एंड चाट पार्टी’ की है, जो संसद के मानसून सत्र से ठीक पहले हर साल दिल्ली में आयोजित होती है. इस बार पार्टी में पहुंचे ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन (Philip Green), जिनका लुक, स्टाइल और चश्मा तक थरूर से इतना मेल खा गया कि लोग कह बैठे, दो थरूर एक फ्रेम में!

जब फिलिप ग्रीन ने ट्विटर पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, शेड्स ऑफ शश‍ि, तो थरूर भी खुद को जवाब देने से रोक नहीं पाए और बोले, आपका वहां मौजूद रहना अच्‍छा लगा! लोगों ने भी सोशल मीडिया पर इस फ्रूटफुल डिप्लोमेसी का खूब मजा लिया. कुछ ने लिखा, ऑस्ट्रेलियाई राजदूत को भी भा गया देसी स्टाइल! कुछ ने लिखा, जुड़वां भाई लगते हैं. एक ने लिखा, इंटलैक्‍चुअल भी और इंटरनेशनल भी. एक अन्‍य ने कमेंट क‍िया, इस आमरस के बिना पार्लियामेंट की मीटिंग इनकंपलीट है.

क्‍यों खास ये तस्‍वीर
दरअसल, दोनों का चश्मा एक जैसा, अंदाज एक जैसा, और मुस्कान भी मेल खाती हुई. फोटो ने बता दिया कि राजनीति में भी कभी-कभी ‘डबल रोल’ वाले सीन बन जाते हैं… और जब वो सीन शशि थरूर वाले हों, तो ट्विटर पर वायरल होना तो तय है! यह एक अनोखा सामाजिक आयोजन है, जहां राजनीतिक तनाव को आम और चाट के फ्लेवर से हल्का किया जाता है। नेता, राजनयिक, पत्रकार और बुद्धिजीवी—सब जुटते हैं और देसी स्नैक्स के साथ डिप्लोमेसी पर हल्की-फुल्की चर्चा करते हैं।

कौन हैं फिलिप ग्रीन?
फिलिप ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर हैं और भारत में अपनी सक्रिय राजनयिक भूमिका के साथ-साथ देसी रंग में भी रचते-बसते नजर आते हैं. चाहे योग दिवस हो या आम की दावत, वो हर मौके पर भारतीय संस्कृति से गहराई से जुड़ते दिखते हैं. चाहे योग दिवस हो, होली-दिवाली या फिर आम और चाट की दावत, वो हर मौके पर भारतीय रंगों में रचे-बसे नजर आते हैं. पारंपरिक कुर्ता पहनना हो या हिंदी में चुटीले ट्वीट करना, उनकी शैली भारत के प्रति सम्मान और अपनापन दर्शाती है. वे भारतीय व्यंजनों के शौकीन हैं, देसी संस्कृति की बारीकियों को समझने की कोशिश करते हैं और भारतीय समाज से जीवंत संवाद बनाए रखते हैं.

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

homenation

शश‍ि थरूर के 'हमशक्‍ल', फोटो हुआ वायरल तो लोग बोले-जुड़वां भाई लगते हैं

Read Full Article at Source