Last Updated:July 27, 2025, 22:35 IST

हाइलाइट्स
खरगे बोले- मैंने पार्टी को जिताया, मगर कुर्सी कृष्णा को मिली.25 साल बाद सार्वजनिक मंच से छलका कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का दर्द.बोले- मैंने कभी ताकत नहीं मांगी, जो मिला, मेहनत से पाया.कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 25 साल पुरानी एक सियासी कसक को खुलकर बयां किया. उन्होंने पहली बार बताया कि 1999 में कांग्रेस को सत्ता में लाने की जो मेहनत उन्होंने की थी, उसका फल किसी और को मिला. मेहनत उन्होंने की, लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी SM कृष्ण को मिल गई.
खरगे ने कहा कि वह उस समय कांग्रेस विधायक दल (CLP) के नेता थे और पार्टी को सत्ता तक लाने में उन्होंने जी-जान लगा दी थी. लेकिन जब समय आया पद का, तो उन्हें दरकिनार कर दिया गया. बेली मठ के स्वामीजी से भावुक स्वर में खरगे ने कहा, स्वामीजी, मैंने जो सेवा दी थी, वह व्यर्थ गई. हालांकि, खरगे ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी सत्ता की लालसा नहीं की, बल्कि पार्टी और जनसेवा में विश्वास रखा. उन्होंने कहा, मैं ब्लॉक अध्यक्ष से लेकर AICC अध्यक्ष तक पहुंचा, लेकिन कभी पद के लिए नहीं दौड़ा, जो मिला, वह अपने आप मिला.
खरगे ने ताकत दिखाई
यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब खरगे देश की सबसे पुरानी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और कांग्रेस 2024 लोकसभा चुनाव में दक्षिण भारत में खासकर कर्नाटक में मजबूत प्रदर्शन कर चुकी है. लेकिन उनका यह बयान बताता है कि राजनीति में सफलताएं जितनी दिखती हैं, उतनी सीधी राहों से नहीं आतीं.
किसे संकेत?
खरगे ने स्पष्ट कहा कि वे सत्ता की दौड़ में नहीं थे, बल्कि उनका विश्वास सेवा और पार्टी में योगदान पर रहा. खरगे का यह बयान डीके शिवकुमार और सिद्धरमैया को संकेत भी हो सकता है. क्योंकि बार-बार ऐसी खबरें आती हैं कि डीके शिवकुमार सीएम बनना चाहते हैं, लेकिन सिद्धरमैया कुर्सी छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं.
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi