Last Updated:July 27, 2025, 23:10 IST
Hindon Air India Express Flight Glitch: एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 1512 हिंडन से कोलकाता तकनीकी खराबी और वॉच ऑवर सीमा के कारण रद्द हुई. यात्रियों को होटल में ठहराव, री-शेड्यूलिंग या धनवापसी के विकल्प दिए...और पढ़ें

नई दिल्ली. आज एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 1512 हिंडन से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाली थी. तभी तकनीकी खराबी आ गई और घंटों तक विमान नहीं उड़ सका. बाद में हिंदन एयरपोर्ट के वर्किंग ऑवर खत्म होने के कारण फ्लाइट को रद्द कर दिया गया. एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि फ्लाइट अब अगली सुबह तब रवाना होगी जब हवाई अड्डा व्यावसायिक संचालन के लिए उपलब्ध होगा. यात्रियों को होटल में ठहराव, मुफ्त री-शेड्यूलिंग या पूर्ण धनवापसी के विकल्प दिए गए हैं. प्रवक्ता ने असुविधा के लिए खेद जताया और कहा, “सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है.”
सोशल मीडिया पर यात्रियों ने खराब प्रबंधन और सुविधाओं की कमी की शिकायत की. हिंडन हवाई अड्डे पर बंद खिड़कियों और अपर्याप्त व्यवस्था पर लोग नाराज दिखे. यह घटना हाल के दिनों में एयर इंडिया एक्सप्रेस की तकनीकी समस्याओं की कड़ी में एक और उदाहरण है. इससे पहले, 16 जुलाई को लखनऊ से दुबई जाने वाली फ्लाइट IX 193 को बोइंग 737 मैक्स 8 में तकनीकी खराबी के कारण रद्द करना पड़ा था. उसी तरह मुंबई से वाराणसी जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-5028 को एक दिन पहले यानी 27 जुलाई को तकनीकी जांच के कारण रनवे पर एक घंटे से अधिक खड़ा रहना पड़ा, जिसके बाद यात्रियों ने हंगामा कर दिया. इस घटना में एयर होस्टेस और यात्रियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जब यात्रियों ने देरी का कारण पूछते हुए वीडियो बनाया.
ये घटनाएं भारतीय उड्डयन उद्योग में तकनीकी विश्वसनीयता और यात्री प्रबंधन की चुनौतियों को उजागर करती हैं. हिंडन की घटना में यात्रियों ने बताया कि उन्हें समय पर जानकारी नहीं दी गई और हवाई अड्डे पर बुनियादी सुविधाएं अपर्याप्त थीं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय और डीजीसीए से ऐसी घटनाओं पर सख्ती की मांग बढ़ रही है. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने आश्वासन दिया कि वह तकनीकी समस्याओं को जल्द ठीक करने और यात्रियों की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...
और पढ़ें