Last Updated:July 27, 2025, 23:15 IST
बिहार SIR यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन प्रक्रिया को लेकर तेजस्वी यादव और राहुल गांधी जैसे विपक्षी नेताओं ने जहां लाखों मतदाताओं के नाम कटने का आरोप लगाया, वहीं चुनाव आयोग ने बिना नाम लिए उन्हें तीन सीधे सवालों म...और पढ़ें

हाइलाइट्स
चुनाव आयोग ने SIR ड्राफ्ट पर फैलाए जा रहे भ्रम पर नाराजगी जताई.कहा- जब 1 माह का समय बाकी, तो अभी हंगामा क्यों हो रहा?विपक्ष के आरोपों पर ECI ने पूछा- 1.6 लाख BLAs क्या कर रहे हैं?बिहार में चुनावी बिगुल बजने से पहले वोटर लिस्ट को लेकर बवाल छिड़ा हुआ है. विपक्षी दलों खासकर तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से लगाए गए आरोपों पर अब चुनाव आयोग ने सीधा जवाब दिया है. बिना किसी का नाम लिए आयोग ने तीन तीखे सवालों में उन आरोपों को नकारा और कहा कि भ्रम फैलाया जा रहा है. संसद में भी एक हफ्ते से इसी मुद्दे पर संग्राम चल रहा है. बिहार और पश्चिम बंगाल के नेता बार-बार सरकार से इस पर जवाब मांग रहे हैं.
बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान के तहत विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट को अपडेट किया जा रहा है. 7.24 करोड़ मतदाताओं से जानकारी ली गई, जिसमें 36 लाख लोग या तो दूसरी जगह चले गए या लिस्ट में नहीं मिले. साथ ही, सात लाख वोटर ऐसे पाए गए जो एक से ज्यादा जगहों पर नाम जुड़वाए हुए थे. विपक्ष ने आरोप लगाया कि यह पूरी प्रक्रिया खास तबके को हटाने और बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए की जा रही है. उनका दावा है कि लाखों योग्य मतदाताओं को सिर्फ कागजात के आधार पर वोटर लिस्ट से बाहर किया जा रहा है.
ECI का पलटवार
चुनाव आयोग ने कहा कि अभी सिर्फ ड्राफ्ट लिस्ट जारी हुई है, न कि फाइनल. इसे स्पष्ट रूप से सार्वजनिक भी किया गया है फिर इतनी जल्दबाज़ी में झूठा हंगामा क्यों?
आयोग ने विपक्ष से तीन सवाल पूछे
BJP की तीखी प्रतिक्रिया
बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे घुसपैठियों के दम पर लोकतंत्र को कमजोर करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि SIR प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ वोटर लिस्ट को दुरुस्त करने का प्रयास है. चुनाव आयोग के इस बयान से यह स्पष्ट संकेत गया है कि वह विपक्ष के आरोपों को राजनीतिक स्टंट मान रहा है. वहीं, विपक्ष इसे ‘डीलिस्टिंग’ का हथकंडा बता रहा है.
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi