लाल SUV खोलेगी राज, NSG की टीम ने जुटाए सबूत, दबी टायरों पर टिकी निगाहें

1 hour ago

Last Updated:November 13, 2025, 09:43 IST

Delhi Lal Quila Blast LIVE: दिल्‍ली में सोमार शाम को हुए कार ब्‍लास्‍ट में कई लोग मारे गए और कई अन्‍य घायल हो गए. कई एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं. नए वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जिससे ब्‍लास्‍ट की भयावह...और पढ़ें

लाल SUV खोलेगी राज, NSG की टीम ने जुटाए सबूत, दबी टायरों पर टिकी निगाहें

Delhi Lal Quila Blast LIVE: दिल्‍ली के ऐतिहासिक लाल किला के पास हुए बम धमाके में लगातार नई बातें सामने आ रही हैं. (फाइल फोटो/PTI)

Delhi Lal Quila Blast LIVE: देश की राजधानी दिल्‍ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट का नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें धमाके का पूरा मंजर साफ-साफ नजर आ रहा है. यह फुटेज ठीक उसी पल का है जब सफेद रंग की हुंडई i20 कार शाम के व्यस्त ट्रैफिक के बीच अचानक आग के गोले में बदल गई. सूत्रों के मुताबिक, यह वीडियो लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास लगे ट्रैफिक कैमरे से रिकॉर्ड हुआ है. फुटेज में दिखता है कि कार धीरे-धीरे ट्रैफिक के बीच चल रही थी. आसपास ऑटो, ई-रिक्शा और अन्य वाहन थे. अचानक ही कार में जबरदस्त धमाका होता है और कुछ ही सेकंड में वह लाल आग की लपटों में घिर जाती है.

धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. वहीं, कई राहगीर घायलों की मदद के लिए मौके पर पहुंचे. पुलिस और दमकल विभाग ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और इलाके को खाली कराया. विस्फोट के कारणों की जांच एनआईए और दिल्ली पुलिस की विशेष टीम कर रही है. प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाका गैस लीक, तकनीकी खराबी या किसी साजिश का नतीजा था. लहाल, घटनास्थल के आसपास से फॉरेंसिक टीम ने नमूने जुटा लिए हैं और विस्फोटक सामग्री की प्रकृति की जांच जारी है.

जांच में हो सकता है अहम

मामले की जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज हमारी जांच में बेहद अहम साबित होगा. इससे धमाके से ठीक पहले की गतिविधियों और संभावित कारणों की कड़ी जोड़ने में मदद मिलेगी. लाल किला जैसे संवेदनशील इलाके में हुए इस धमाके ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है. दिल्ली पुलिस ने पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त नाकेबंदी की गई है. इस पूरे मामले में फरीदाबाद के डॉक्‍टर टेरर मॉड्यूल का हाथ सामने आया है. सुरक्षा एजेंसयिों ने कुछ को गिरफ्तार भी किया है.

November 13, 202509:43 IST

Delhi Blast LIVE: NSG की टीम लाल कार से जुटाए अहम सबूत

दिल्‍ली ब्‍लास्‍ट लाइव: खंडावली गांव से NSG की टीम रवाना हो गई है. इसी गांव में रेड कलर की इको स्पोर्ट कार बरामद हुई थी. कार से क्या बरामद हुआ है, फिलहाल इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. CFSL की टीम भी मौके पर पहुंचेगी. उधर, i20 कार में बड़ी भारी मात्रा में विस्फोटक होने के संकेत मिले हैं. जिन सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, उनमें पुलिस को गाड़ी का पिछला हिस्सा काफी दबा हुआ नजर आया है. टायर भी काफी दबे हुए थे.

November 13, 202509:27 IST

Delhi Blast LIVE: जम्‍मू-कश्‍मीर में ताबड़तोड़ छापेमारी

दिल्‍ली ब्‍लास्‍ट लाइव: जम्मू-कश्मीर के डोडा में पुलिस आत्मसमर्पण, रिहा और मारे गए आतंकवादियों के समर्थकों और सहयोगियों के खिलाफ अभियान चला रही है. यह आतंकवादी समर्थन नेटवर्क को ध्वस्त करने और पुलिसिंग को मजबूत करने के जिलाव्यापी अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. एसएसपी डोडा संदीप मेहता-जेकेपीएस के नेतृत्व में कई स्थानों पर तलाशी ली गई, जहां पुलिस टीमों ने पूर्व में आतंकवादी गतिविधियों और निगरानी में रखे गए व्यक्तियों से जुड़े लोगों के इतिहास की गहन जांच की. केवाईसी मानदंडों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने और राष्ट्र-विरोधी तत्वों द्वारा संचार नेटवर्क के दुरुपयोग को रोकने के लिए, इन अभियानों में सिम कार्ड विक्रेताओं का विस्तृत सत्यापन भी शामिल था. कार्रवाई के दौरान कई व्यक्तियों पर उनकी संदिग्ध गतिविधियों और आतंकवादी तत्वों को समर्थन देने में संभावित संलिप्तता के लिए कानून की निवारक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने यह भी चेतावनी दी है कि सक्रिय या पूर्व आतंकवादियों को आश्रय, सहायता या रसद सहायता प्रदान करते पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएग.

November 13, 202509:21 IST

Delhi Blast LIVE: दिल्‍ली ब्‍लास्‍ट मामले में कार डीलर का बड़ा खुलासा

दिल्‍ली लाल किला लाइव: फरीदाबाद स्थित सेकेंड हैंड कार डीलरशिप रॉयल कार ज़ोन के डीलर अमित पटेल ने उस हुंडई i20 कार की बिक्री से जुड़ी जानकारी साझा की है, जो हाल ही में दिल्ली के लाल किले के पास हुए बम धमाके में शामिल थी. इस विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हुई, जबकि कई अन्य घायल हुए थे. पटेल के अनुसार, 29 अक्टूबर को दो व्यक्ति उनकी डीलरशिप पर कार खरीदने आए थे, जिनमें से एक का नाम अमीर राशिद था. एएनआई से बातचीत में पटेल ने बताया, ’29 अक्टूबर को हमारे स्टाफ मेंबर सोनू से संपर्क किया गया था. दो लोग i20 कार देखने आए, उन्हें कार पसंद आई, उन्होंने भुगतान किया और उसी दिन कार लेकर चले गए. उनमें से एक ग्राहक अमीर राशिद था, दूसरे व्यक्ति का नाम मुझे नहीं पता. कार अमीर राशिद के नाम पर रजिस्टर्ड की गई थी.’ पटेल ने आगे बताया कि कार अमीर राशिद के नाम पर रजिस्‍टर्ड थी और उसकी पहचान पुलवामा की आईडी से हुई थी. विस्फोट के बाद उनके स्टाफ सदस्य सोनू को दिल्ली से एक कॉल आया, जिसमें उनसे सभी दस्तावेज तैयार रखने को कहा गया क्योंकि एक टीम उन्हें लेने आ रही थी. उसी रात टीम पहुंची और पटेल ने दस्तावेजों के साथ सीसीटीवी फुटेज भी सौंप दिए.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 13, 2025, 09:15 IST

homenation

लाल SUV खोलेगी राज, NSG की टीम ने जुटाए सबूत, दबी टायरों पर टिकी निगाहें

Read Full Article at Source