LTTE की सुसाइड वुमन विंग कैसी थी, जिसे कॉपी करना चाहता है जैश

2 hours ago

Last Updated:November 13, 2025, 07:58 IST

Delhi Blast: दिल्‍ली के लाल किला के पास हुए हमले के बाद सिक्‍योरिटी और इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट की ओर से लिए गए एक्‍शन में अभी तक कई बातें सामने आई हैं. छानबीन में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद की महिला विंग जमात-उल-मोमिनात का कनेक्‍शन होने की बात कही जा रही है. सालों पहले श्रीलंका में सक्रिय लिब्रेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम यानी LTTE ने महिला विंग गठित की थी. जैश इसी तरह के विंग को इस्‍टेब्लिश करने की कोशिश में जुटा है.

LTTE की सुसाइड वुमन विंग कैसी थी, जिसे कॉपी करना चाहता है जैशDelhi Blast: लाल किला पर हमला मामले में डॉक्‍टर शाहीन की सक्रिय भूमिका सामने आई है. बताया जा रहा है कि वह LTTE की तर्ज पर महिला विंग बनाने पर काम कर रही थी.

Delhi Blast: सोमवार को दिल्‍ली के ऐतिहासिक लाल किला के पास बड़ा धमाका हुआ था. इसमें कई लोग मारे गए तो कई अन्‍य घायल हो गए. धमाके से पहले जम्‍मू-कश्‍मीर से लेकर हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश तक में लगातार छापे मारे गए और तकरीबन 3000 किलो विस्‍फोटक बरामद किया गया. फरीदाबाद में एक्‍सप्‍लोसिव और हथियार की जब्‍ती मामले में ‘डॉक्‍टर गैंग’ का भी खुलासा हुआ. डॉ. अदील, डॉ. मुजम्मिल, डॉ. उमर और डॉ. शाहीन के नाम इसमें प्रमुखता से सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि डॉ. उमर ने ही लाल किला के पास धमाका किया. बाकी के तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसमें डॉ. शाहीन को लेकर लगातार खुलासे हो रहे हैं. आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद (Jaish-e-Mohammed) ने हाल में ही जमात-उल-मोमिनात (Jamaat-ul-Mominaat) के नाम से महिला विंग का गठन किया है. इसकी कमान जैश के सरगना मसूद अजहर की बहन सादिया अजहर उर्फ सइदा अजहर के पास है. जमात-उल-मोमिनात के जरिये जैश महिला कट्टरपंथी आतंकवादियों की खेप तैयार करने की कोशिश में जुटा है. बताया जाता है कि डॉ. शाहीन इसी जमात-उल-मोमिनात की सक्रिय सदस्‍य है. अब सवाल उठता है कि जैश के दिमाग में महिला विंग बनाने का ख्‍याल कहां से आया? इसके तार लिब्रेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) से जुड़ते हैं.

श्रीलंका में नया तमिल राष्‍ट्र बनाने की मांग के साथ LTTE अस्तित्‍व में आया था. LTTE ने सालों तक हिंसा का तांडव किया. बताया जाता है कि LTTE एकमात्र ऐसा संगठन था, जिसके बाद एरियल अटैक यानी हवाई हमला करने की क्षमता थी. LTTE ने ‘बर्ड्स ऑफ फ्रीडम’ (Birds of Freedom) के नाम से महिला विंग बनाई थी. इस विंग की महिला मेंबर ट्रेडिशनल तरीके से हमला करने के साथ ही सुसाइड अटैक करने में सक्षम थीं. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्‍या को LTTE की महिला विंग ने ही अंजाम दिया था. कलैवानी राजरत्‍नम उर्फ धनु ने सुसाइड बेल्‍ट को ट्रिगर कर खुद को उड़ा लिया था. अटैक में राजीव गांधी की मौत हो गई थी. इससे पहले भी LTTE की महिला उग्रवादियों ने कई हमलों को अंजाम दिया था, लेकिन राजीव गांधी की हत्‍या के बाद LTTE की महिला विंग ने इंटरनेशनल लेवल पर सुर्खियां बटोरी थीं.

LTTE ने सुसाइड अटैक के लिए महिला विंग भी बना रखा था. (फाइल फोटो/AP)

LTTE महिला विंग का रोल

LTTE महिला विंग को कई तरह की जिम्‍मेदारियां दी गई थीं. महिला उग्रवादियों ने लड़ाकू भूमिका भी निभाई थीं. महिला कैडरों ने सैनिकों के रूप में काम किया. इन्‍होंने सैन्य हमलों के साथ एंटी-टैंक वॉर और सुसाइड अटैक ऑपरेशन में भी भाग लिया. इस विंग में कई सैन्य रेजीमेंट शामिल थीं, जिनमें से एक का नाम एलटीटीई की उग्रवादी मालती के नाम पर रखा गया था. मालती LTTE की पहली महिला उग्रवादी थी जो अटैक के दौरान मारी गई थी. अप्रैल 2009 के आनंदपुरम सैन्‍य टकराव में LTTE से जुड़ी कई महिला उग्रवादी मारी गई थी.

डॉ. शाहीन के 5 खतरनाक इरादे

शाहीन LTTE की तर्ज पर जैश की महिला विंग खड़ी करने की योजना में लगी हुई थी. वह LTTE से सम्बंधित लेख का स्‍टडी कर रही थी. जांच एजेंसी का कहना है कि शाहीन हाइली रेडिकालाइज्‍ड थी. दिखावे के लिए दवाखाना भी खोलना चाहती थी डॉ. शाहीन. मुस्लिम लड़कियों को जिहाद की ओर ढकेलने की साजिश थी. वह रिक्रूट सेंटर के लिए तहखाना बनाना चाहती थी. गरीब लड़कियों के नाम पर टेरर फंडिंग का मॉड्यूल डेवलप कर रही थी शाहीन आतंकी ट्रेनिंग के लिए जगह ढूंढ रही थी. बताया जा रहा है कि वह सहारनपुर और हापुड़ में जगह ढूंढ रही थी. जैश डॉ. शाहीन को इसके लिए फंड मुहैया करा रहा था. शाहीन के भाई डॉ. परवेज़ को जांच एजेंसी दिल्ली लाई है. लखनऊ स्थित घर से बरामद इलेक्ट्रॉनिक गैजेट मोबाइल फ़ोन और हार्ड डिस्क को खंगाला जा रहा है. संपर्क में रहने वाले लोग भी राडार पर हैं. डॉक्टर शाहीन के संपर्क में रहने वाले एक डॉक्टर से UP ATS पूछताछ कर रही है. शाहीन ने जिन जिन लोगों से मुलाकात की और लोकेशन पर गई थी, वे सभी UP ATS के राडार पर हैं.

सुसाइड कमांडो

LTTE ने खास ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए ब्‍लैक टाइगर्स के नाम पर बकायदा एक सुसाइड यूनिट भी बना रखी थी. इसमें पुरुष के साथ महिला उग्रवादियों को भी जगह दिया गया था. सुसाइड अटैक में मारे गए उग्रवादियों का पर्याप्‍त महिमामंडन किया जाता था, ताकि अन्‍य लोग भी इसके लिए प्रेरित होकर संगठन में शामिल हो सकें. लिट्टे का मॉडर्न सुसाइड अटैक का जनक भी कहा जाता है, जिसने हमले को अंजाम देने के लिए कई तरह के उपकरणों और तरीकों का इस्‍तेमाल किया.

LTTE सुसाइड स्‍क्‍वॉड की खास बातें

LTTE ने ब्‍लैक टाइगर्स के नाम से सुसाइड स्‍क्‍वॉड का गठन किया था. ब्‍लैक टाइगर्स में सदस्यता को LTTE के भीतर एक विशिष्ट और प्रतिष्ठित माना जाता था. ब्‍लैक टाइगर्स के उग्रवादियों ने 330 से ज्‍यादा सुसाइड अटैक को अंजाम दिया था. 5 जुलाई 1987 को लिट्टे की ओर से पहला सुसाइड अटैक किया गया था. पहले ब्‍लैक टाइगर को कैप्‍टन मिलर के नाम से जाता है. उसने विस्‍फोटकों से लदे ट्रक को श्रीलंकाई आर्मी के कैंप में घुसा दिया था, जिसमें 40 जवान मारे गए थे. ब्‍लैक टाइगर्स की सदस्‍य राजरत्‍नम ने साल 1991 में एक सुसाइड अटैक में राजीव गांधी की हत्‍या की थी. मई 1993 में LTTE के आत्‍मघाती दस्‍ते ने श्रीलंका के राष्‍ट्रपति राणासिंघे प्रेमदासा की हत्‍या कर दी थी.

जैश भी अब LTTE की राह पर

पाकिस्‍तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मुहम्‍मद भी अब LTTE का तरीका अपना रहा है. लिट्टे की तर्ज पर ही दुर्दांत आतंकवादी मसूद अजहर की अगुआई वाले जैश ने महिला विंग की स्‍थापना की है. इसे जमात-उल-मोमिनात का नाम दिया गया है. इसके जरिये महिलाओं को रेडिकालाइज्‍ड कर उन्‍हें आतंकवादी बनाने और हमले के लिए तैयार करने की नापाक कोशिश की जा रही है. जैश ने महिला विंग की जिम्‍मेदारी मसूद अजहर की बहन सइदा को सौंपी है. डॉ. शाहीन उसी जमात-उल-मोमिनात की सदस्‍य बताई जा रही है. जांच एजेंसियों का कहना है कि डॉ. शाहीन LTTE की तर्ज पर भारत में महिला विंग तैयार कर सुसाइड अटैक कराने की साजिश रच रही थी.

(इनपुट: अमित सिंह)

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 13, 2025, 07:47 IST

homenation

LTTE की सुसाइड वुमन विंग कैसी थी, जिसे कॉपी करना चाहता है जैश

Read Full Article at Source