Last Updated:November 13, 2025, 11:09 IST
Al-Falah Meaning: दिल्ली में हुए धमाके के बाद से फरीदाबाद स्थित अल-फलाह मेडिकल यूनिवर्सिटी चर्चा में है. इस आतंकी हमले का साजिशकर्जा इसी यूनिवर्सिटी से संबंधित था. जानिए अल-फलाह का शाब्दिक अर्थ क्या होता है.
Al-Falah Meaning: अल फलाह शब्द का अर्थ काफी पाक माना जाता हैनई दिल्ली (Al-Falah Meaning). ‘अल-फलाह’ अरबी भाषा का शब्द है. इसका शाब्दिक अर्थ ‘सफलता’, ‘समृद्धि’, ‘कल्याण’ या ‘मोक्ष’ होता है. इस शब्द का इस्लामिक परंपरा में गहरा अर्थ है. उसमें यह केवल भौतिक सफलता नहीं, बल्कि आध्यात्मिक और शाश्वत सफलता भी दर्शाता है. यह उस व्यक्ति की स्थिति की तरफ इशारा करता है, जो अल्लाह के बताए हुए धार्मिक मार्ग पर चलकर दुनिया और परलोक, दोनों में परम सुख और मुक्ति हासिल करता है. ‘अल-फलाह’ शब्द का प्रयोग अजान (नमाज के लिए बुलावा) में भी किया जाता है.
इसकी गहन और पवित्र धार्मिक पृष्ठभूमि के बावजूद हाल ही में ‘अल-फलाह’ नाम एक विवादित संदर्भ में चर्चा में आया है. हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित एक निजी मेडिकल शिक्षण संस्थान- ‘अल-फलाह यूनिवर्सिटी‘ राष्ट्रीय सुरक्षा जांच के केंद्र में है. इसके तार दिल्ली में हुए हालिया बम विस्फोट से जुड़े हुए पाए गए हैं. इस कनेक्शन ने न केवल शैक्षणिक संस्थान की साख पर प्रश्नचिह्न लगाया है, बल्कि इस शब्द के उपयोग और दुरुपयोग को लेकर भी बड़ी बहस छेड़ दी है.
Al Falah:’अल-फलाह’ का शाब्दिक और धार्मिक महत्व
1. शाब्दिक अर्थ- ‘अल-फलाह’ 2 अरबी शब्दों, ‘अल’ (अर्थ: The) और ‘फलाह’ (अर्थ: Success, Prosperity), से मिलकर बना है. इसका मूल अर्थ ‘कटाई करना’ या ‘फसल उगाना’ भी होता है, जो रूपक के तौर पर प्रयासों के सफल परिणाम और प्रमोशन को दर्शाता है.
2. इस्लामिक संदर्भ में अर्थ- इस्लामी संदर्भ में ‘अल-फलाह’ का अर्थ ज्यादा व्यापक है. इसका तात्पर्य उस पूर्ण सफलता से है, जो धार्मिकता और नेक कार्यों के जरिए इस दुनिया और परलोक, दोनों में मिलती है.
कुरान में: कुरान में कई स्थानों पर इसका इस्तेमाल हुआ है, जैसे ‘कद् अफ्लहा अल-मु’मिनून’ (सफल हुए वे ईमान वाले), जो सच्चे विश्वासियों की मुक्ति और सफलता दर्शाता है.
अजान में: नमाज के लिए बुलावे (अजान) में ‘हय्या अलल-फलाह’ (सफलता की तरफ आओ) का आह्वान किया जाता है, जिसका अर्थ है कि नमाज ही जीवन की वास्तविक सफलता और मुक्ति का मार्ग है.
‘अल-फलाह यूनिवर्सिटी’ क्यों चर्चा में है?
हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी (Al-Falah University) और इससे जुड़े ट्रस्ट राष्ट्रीय जांच एजेंसियों के रडार पर आने के कारण सुर्खियों में हैं. हाल ही में दिल्ली के लाल किला इलाके के पास हुए बम विस्फोट की जांच के दौरान इस यूनिवर्सिटी का नाम सामने आया है. जांच एजेंसियों को संदेह है कि विस्फोट के मास्टरमाइंड, आतंकी मॉड्यूल और उनके सहयोगियों के तार इस संस्थान से जुड़े हो सकते हैं. पुलिस और अन्य एजेंसियां यूनिवर्सिटी से जुड़े डॉक्टर, स्टाफ और रिसर्च स्कॉलर्स से पूछताछ कर रही हैं.
‘सफेदपोश आतंकवाद’ का संदेह
जांच एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही हैं कि क्या इस तरह के शिक्षण संस्थानों का उपयोग युवाओं के ब्रेनवॉश करने और उन्हें धार्मिक कट्टरता की तरफ धकेलने के लिए किया जा रहा था. ‘अल-फलाह’ जैसे पवित्र शब्दों का दुरुपयोग कर धार्मिक संदेशों के माध्यम से युवाओं को हिंसा के रास्ते पर ले जाने की आशंका पर भी जांच की जा रही है. इस मामले ने ‘व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल’ (White Collar Terror Module) की तरफ इशारा किया है.
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...
और पढ़ें
First Published :
November 13, 2025, 11:09 IST

1 hour ago
