Last Updated:November 13, 2025, 11:48 IST
Faridabad Explosive: हरियाणा के फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के डॉक्टर मुजाम्मिल और उमर पर दिल्ली बम ब्लास्ट की साजिश का आरोप, ईमाम हाफिज मोहम्मद इश्तियाक गिरफ्तार, परिवार ने निष्पक्ष जांच की मांग की. नूंह में हाफिज के परिपार ने मीडिया से बातचीत की और बताया कि वह कुल पांच भाई हैं.
12-11-25- Nuh singar hafiz - istyak - script & storyनूंह. हरियाणा के फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी चर्चा में है. दिल्ली में बम ब्लास्ट में धमाके में इसी यूनिवर्सिटी के दो डॉक्टरों की भूमिका सामने आई है. यूनिवर्सिटी के दोनों डॉक्टर मुजाम्मिल और उमर ने इस बम धमाके की साजिश रची थी. उधर, पुलिस ने यूनिवर्सिटी कैंपस में बनी मस्जिद के ईमाम हाफिज मोहम्मद इश्तियाक को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, ईमाम हाफिज मोहम्मद इश्तियाक नूँह जिले के सबसे बड़े गांव सिंगार से है. हाफिज मोहम्मद इश्तियाक समेत कुल पांच भाई हैं, जो सभी मौलवी है और अलग-अलग मस्जिदों में इमाम का काम करते हैं. साथ में खेती-बाड़ी की जिम्मेदारी भी संभालते हैं.
सिंगार गांव में रहने वाले हाफिज मोहम्मद इश्तियाक के परिवार से से न्यूज18 की टीम ने बात की. परिजनों ने कहा कि उनका भाई ऐसा काम नहीं कर सकता है. निष्पक्ष और त्वरित जांच इस मामले में होनी चाहिए और उनके भाई को न्याय मिलना चाहिए.
हाफिज सद्दाम ने कहा कि तकरीबन 2 महीने पहले वह अपनी बूढी माता से मिलने के लिए सिंगार गांव जरूर आया था और कभी कभार माँ से मिलने के लिए ही आता था. हालांकि, करीब 20 साल पहले वह गांव छोड़ चुका है. हाफिज मुबीन ने बताया कि अल-फलाह यूनिवर्सिटी की तरफ से ही उसे कैंपस के समीप मकान दिया हुआ है. मीडिया के माध्यम से उन्हें पता लगा है कि उनके मकान में किराए पर जो असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर मुजम्मिल रहता था, वह गिरफ्तार किया गया है और फिर भाई को भी गिरफ्तार किया गया है. हाफिज मुबीन ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि उनके भाई को कहां पर रखा गया है और वह दोषी हैं या निर्दोष हैं.
परिवार सदमें में है- भाई
हाफिज मुबीन ने यह भी कहा कि उनके भाई के धौज गांव में रहने वाले परिवार के सदस्यों से भी उनका संपर्क नहीं हो पा रहा है. परिवार पूरी तरह से सदमे में है.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Nuh,Mewat,Haryana
First Published :
November 13, 2025, 11:48 IST

2 hours ago
