Last Updated:November 13, 2025, 11:46 IST
Delhi Car Blast Latest Updates: दिल्ली के रेड फोर्ट के पास 10 नवंबर को हुए ब्लास्ट की जांच में एक नया मोड़ आ गया है. धमाके के 3 दिन बाद लाजपत राय मार्केट में एक टीन शेड की छत पर एक कटा हुआ इंसानी हाथ मिला है. आखिर यह इंसानी हाथ किसका है, इस पर जांच जारी है. इस घटना से आतंकी हमले की भयावहता समझी जा सकती है.
दिल्ली कार ब्लास्ट 10 नवंबर को हुआ था. आज एक इंसानी टुकड़ा मिला है. (फाइल फोटो)Delhi Car Blast Latest Updates: दिल्ली धमाके की दर्दनाक और भयावह तस्वीर सामने आई है. दिल्ली में ब्लास्ट हुए तीन दिन हो गए, मगर इंसानी जिस्म के टुकड़े अब भी मिल रहे हैं. दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को कार ब्लास्ट हुआ था. धमाके के तीन दिन बाद यानी गुरुवार को टीन शेड पर इंसान का कटा हुआ हाथ मिला है. धमाके वाली जगह से करीब 200 मीटर की दूरी पर लाजपत राय मार्केट में एक टीन शेड की छत पर एक कटा हुआ इंसानी हाथ मिला है. इस बीच दिल्ली ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या में एक और इजाफा हुआ है. अब मृतक 13 हो चुके हैं.
दरअसल, यह इंसानी कटा हाथ ब्लास्ट वाली साइट से करीब 200 मीटर दूर पाया गया है. यही बात अब जांच एजेंसियों के लिए एक मुश्किल पहेली बन गई है. सूत्रों के मुताबिक, हाथ धमाके के शिकारों में से एक का हो सकता है, मगर बड़ा सवाल है कि आखिर यह इतनी दूरी पर कैसे पहुंचा. क्या हवा में उछलकर या किसी अन्य माध्यम से? फॉरेंसिक टीम इसकी जांच कर रही है. यहां ध्यान देने वाली बात है कि कार धमाके में कई इंसानी जिस्म के टुकड़े दूर-दूर तक बिखरे थे, मगर यह अपने आप में अनोखा केस है.
दरअसल, 10 नवंबर की शाम को कार धमाका हुआ था. यह चांदनी चौक पर लाल किले के पास मेट्रो नंबर 1 पर हुआ था. धमाके में Hyundai i20 कार का इस्तेमाल किया गया था. इस कार में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया था. इसके कारण विस्फोट इतना शक्तिशाली हुआ कि इंसानी शरीर के हिस्से दूर-दूर तक बिखर गए. आतंकी डॉक्टर उमर ने खुद को इस कार ब्लास्ट में उड़ा दिया. डीएनए टेस्ट से इस बात की पुष्टि हो गई है. उमर की मां का डीएनए सैंपल लिया गया था.
बहरहाल, सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय यह है कि ब्लास्ट वाली जगह से दूर टीन शेड पर हाथ का मिलना असामान्य है, क्योंकि यह ऊंचाई पर स्थित था. पुलिस सूत्रों का कहना है कि विस्फोट की तीव्रता से की वजह से ऐसा हुआ होगा. बता दें कि ब्लास्ट के बाद जांच की कमान एनआईए ने ले ली है. एनआईए ने लाजपत राय मार्केट को सील कर दिया है, और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने साइट से सैंपल कलेक्ट किए. दिल्ली ब्लास्ट की कड़ी अफरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़ी हुई है.
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 13, 2025, 11:46 IST

2 hours ago
