लाखों लोगों का सपना जल्‍द होगा पूरा, गर्मी या बारिश, हर झंझट से रहेंगे बेफिक्र

6 hours ago

Last Updated:July 28, 2025, 11:08 IST

Kolkata Metro Orange Line: कोलकाता मेट्रो की ऑरेंज लाइन को लेकर नया अपडेट सामने आया है. सीनियर ऑफिशियल ने इस लाइन का दौरा कर प्रोजेक्‍ट की समीक्षा की है.

लाखों लोगों का सपना जल्‍द होगा पूरा, गर्मी या बारिश, हर झंझट से रहेंगे बेफिक्रकोलकाता मेट्रो की ऑरेंज लाइन को लेकर बड़ा अपडे सामने आया है. (फाइल फोटो/PTI)

कोलकाता. मेट्रो रेलवे की ऑरेंज लाइन (लाइन 6) के जय हिंद एयरपोर्ट से विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर तक के खंड का मेट्रो रेलवे के जनरल मैनेजर पी. उदय कुमार रेड्डी ने निरीक्षण किया. इस निरीक्षण में मेट्रो रेलवे और रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. अधिकारियों ने जीएम को कार्य प्रगति की जानकारी दी और समयबद्ध तरीके से शेष कार्यों को पूरा करने की योजना साझा की.

ऑरेंज लाइन कोलकाता मेट्रो की एक प्रमुख परियोजना है, जो दक्षिणी छोर पर न्यू गरिया (कवि सुभाष) को उत्तरी छोर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ती है. फिलहाल इस रूट पर कवि सुभाष से हेमंत मुखोपाध्याय स्टेशन तक मेट्रो सेवा चालू है. नई शुरुआत से लाखों यात्रियों को हवाई अड्डे तक सीधी और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिलेगा. कोलकाता मेट्रो के इस लाइन का काम पूरा होने के बाद हजारों-लाखों लोग इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक बिना किसी झंझट के पहुंच सकेंगे.

नई तकनीक का इस्‍तेमाल

निरीक्षण के दौरान रेड्डी ने निर्माणाधीन न्यू टाउन डिपो, मदर वैक्स म्यूजियम और विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर मेट्रो स्टेशन जैसे महत्वपूर्ण स्थलों का जायज़ा लिया. इसके अलावा, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के क्षेत्र में ‘बॉक्स पुशिंग’ तकनीक से किए जा रहे निर्माण कार्य को भी देखा गया. यह तकनीक, भीड़भाड़ वाले इलाकों में बिना सतह को ज्यादा प्रभावित किए निर्माण के लिए इस्तेमाल की जाती है.

निरीक्षण के दौरान सिटी सेंटर-2 स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट गेट, प्लेटफॉर्म और इलेक्ट्रिसिटी सबस्टेशन की स्थिति का आकलन किया गया. इसके बाद IT सेंटर स्टेशन में AFC-PC गेट, प्लेटफॉर्म और अन्य संरचनात्मक सुविधाओं की समीक्षा की गई. रेड्डी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जय हिंद एयरपोर्ट से आईटी सेंटर स्टेशन तक का निर्माण कार्य हर हाल में तय समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए.

सुरक्षा मानकों पर खास फोकस

मेट्रो रेल के जनरल मैनेजर सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए तेजी से कार्य करने की जरूरत पर भी जोर दिया. गौरतलब है कि कोलकाता मेट्रो पहले ही देश में हुगली नदी के नीचे मेट्रो सेवा शुरू कर इतिहास रच चुकी है. अब एयरपोर्ट तक सीधी मेट्रो सेवा से शहर के यातायात तंत्र में और मजबूती आएगी. अधिकारियों को भरोसा है कि यह खंड समय पर तैयार कर लिया जाएगा और जल्द ही आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

Location :

Kolkata,West Bengal

homenation

लाखों लोगों का सपना जल्‍द होगा पूरा, गर्मी या बारिश, हर झंझट से रहेंगे बेफिक्र

Read Full Article at Source