रेलवे ट्रैक पर हुआ कुछ ऐसा, दौड़ते भागते पहुंचे RPF के जवान

7 hours ago

Last Updated:August 03, 2025, 12:47 IST

Indian Railway News: भारतीय रेल का विस्‍तार शहरी के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों तक है. यह करोड़ों लोगों के लिए जीवनरेखा है, क्‍योंकि यह न केवल ट्रांसपोर्ट का माध्‍यम है, बल्कि आर्थिक गतिविधियों में भी रेलवे का बड़...और पढ़ें

रेलवे ट्रैक पर हुआ कुछ ऐसा, दौड़ते भागते पहुंचे RPF के जवानओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में रेल पटरियों को उड़ाने की कोशिश की गई है. आरपीएफ के सतर्क जवानों ने समय रहते बड़ा हादसा टाल दिया. (सांकेतिक तस्‍वीर)

सुंदरगढ़ (ओडिशा). ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाने की एक संदिग्ध कोशिश सामने आई है. शुक्रवार देर रात रांगड़ा-करमपड़ा खंड के पास एक संदिग्ध विस्फोट की सूचना मिली, जिससे रेलवे ट्रैक के स्लीपर्स को क्षति पहुंची है. अधिकारियों ने बताया कि मौके पर सीपीआई(एमएल) समूह का एक झंडा या बैनर भी लगाया गया था, जिससे मामले की संवेदनशीलता और बढ़ गई है. दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF), स्थानीय पुलिस और परमानेंट वे निरीक्षक (PWI) की टीम मौके पर पहुंच गई. प्रारंभिक जांच में किलोमीटर नंबर 477/34-35 पर विस्फोट के निशान पाए गए, जिससे पटरियों के कई स्लीपर्स टूट गए.

फिलहाल इस रेलवे सेक्‍शन का इस्‍तेमाल केवल मालगाड़ियों के लिए किया जाता है, खासकर सेल (SAIL) की लोडिंग साइडिंग के लिए. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस मार्ग पर मालगाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया गया है, जब तक कि पूरे ट्रैक की फिटनेस जांच पूरी नहीं हो जाती. घटना की सूचना रेलवे पुलिस अधीक्षक (एसआरपी) और पुलिस अधीक्षक (एसपी), राउरकेला को दे दी गई. आरपीएफ, राउरकेला के सहायक सुरक्षा आयुक्त (एएससी) भी जमीनी स्तर पर निगरानी और मरम्मत कार्यों की देखरेख के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि इस खंड पर कोई भी यात्री ट्रेन नहीं चल रही है और केवल सेल लोडिंग साइडिंग को जाने वाली मालगाड़ियां ही चल रही हैं. इस सेक्‍शन के पूरी तरह तैयार होने तक सुरक्षा सावधानियों के साथ ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है.

रेलवे का बड़ा फैसला

इस बीच, केंद्र सरकार ने रेलवे नेटवर्क की क्षमता बढ़ाने के लिए चार प्रमुख परियोजनाओं को मंजूरी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने इटारसी-नागपुर चौथी लाइन, औरंगाबाद (छत्रपति संभाजीनगर)-परभणी दोहरीकरण, अलीपुरद्वार रोड-न्यू जलपाईगुड़ी तीसरी और चौथी लाइन तथा डांगोपोसी-जरोली तीसरी और चौथी लाइन परियोजनाओं को हरी झंडी दी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इन परियोजनाओं से भारतीय रेलवे की ऑपरेशनल कैपेसिटी में सुधार होगा. साथ ही यह रेलवे को एक पर्यावरण-संवेदनशील परिवहन विकल्प के रूप में और मजबूत बनाएगा.

किसानों के हित में फैसला

इसके अलावा, सरकार ने प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (PMKSY) के लिए 6,520 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय को भी स्वीकृति दी है. इसमें 1,000 करोड़ रुपये से 50 मल्टी प्रोडक्ट फूड इर्रैडिएशन यूनिट्स और 100 फूड टेस्टिंग लैब्स की स्थापना का भी प्रावधान है. यह निर्णय ग्रामीण आधारभूत ढांचे को मजबूत करने, किसानों की आमदनी बढ़ाने और स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में केंद्र सरकार की व्यापक रणनीति का हिस्सा है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

Location :

Sundargarh,Odisha

First Published :

August 03, 2025, 12:47 IST

homenation

रेलवे ट्रैक पर हुआ कुछ ऐसा, दौड़ते भागते पहुंचे RPF के जवान

Read Full Article at Source