Last Updated:August 03, 2025, 16:27 IST
बांग्लादेश सीमा पर एक बार फिर से घुसपैठ को नाकाम कर दिया गया है. असम बॉर्डर पर सेना के जवानों ने तीन अवैध बांग्लादेशियों को खदेड़ कर भगा दिया. पूरा मामला जानते हैं

India-Bangladesh Border News: भारत-बांग्लादेश बार्डर पर अवैध घुसपैठ को रोकने की हरसंभव कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में रविवार को बांग्लादेश सीमा पर एक घुसपैठ को रोका गया. इसी जानकारी असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दिया. सरमा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘श्रीभूमि जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तीन बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़कर वापस खदेड़ दिया गया.‘
सरमा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘कड़ाई से कार्रवाई जारी है. आज तड़के, तीन अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को श्रीभूमि से वापस खदेड़ दिया गया.’ पोस्ट के साथ साझा की गई तस्वीर के अनुसार, तीन विदेशी नागरिकों में से एक महिला है. सरमा ने कहा, ‘अवैध प्रवासियों का स्वागत नहीं है। @assampolice, शाबाश.’
बताते चलें कि असम के श्रीभूमि, कछार, धुबरी और दक्षिण सलमारा-मनकाचर ज़िले बांग्लादेश के साथ 267.5 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करते हैं. श्रीभूमि के सुतारकंडी में एक एकीकृत जांच चौकी (ICP) है. पूर्वोत्तर में भारत-बांग्लादेश सीमा पर कुल तीन एकीकृत चौकियां हैं. अन्य दो मेघालय के दावकी और त्रिपुरा के अखौरा में हैं. इस क्षेत्र में भारत-भूटान सीमा पर असम के दरंगा में एक और एकीकृत चौकियां हैं.
असम पुलिस ने पहले कहा था कि राज्य बल और बीएसएफ, पिछले साल पड़ोसी देश में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद, कानून के अनुसार, गैर-भारतीयों द्वारा बांग्लादेश से देश में प्रवेश करने के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. हालांकि, सभी भारतीय पासपोर्ट धारकों को राज्य के प्रवेश द्वार से संकटग्रस्त बांग्लादेश से लौटने की अनुमति होगी.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
First Published :
August 03, 2025, 16:27 IST