Saudi Arabia: ईरान में रह रहे अफगानों पर वहां के प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाया है. यहां से कई लाख लोगों को उनके देश वापस भेजा जा रहा है. ईरान की कार्रवाई के बाद अब एक और मुस्लिम मुल्क अपने देश में रह रह अवैध लोगों पर शिकंजा कसा है. एक देशव्यापी अभियान के तहत 22,147 लोगों को हिरासत में लिया गया है. यही नहीं सरकार ने यहां तक कहा है कि हिरासत में लिए गए लोगों की कोई किसी भी तरह से सहायता करता है तो उसे भी सलाखों के पीछे डाल दिया और उस पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
लगातार हो रही है गिरफ्तारियां
एनफोर्समेंट कैंपेन के तहत 24-30 जुलाई 2025 के बीच सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने रहन, सहन और सीमा नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को हिरासत में लिया है. इसमें अवैध रूप से निवास कर रहे लोगों में सबसे ज्यादा 3,835 गिरफ्तारियां हुईं हैं. इसके अलावा सीमा सुरक्षा उल्लंघनों के मामले में 4,772 व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है जबकि श्रम कानून के उल्लंघन के मामले में 3,540 गिरफ्तारियां हुईं हैं.
कर रहे थे अवैध रूप से प्रवेश
इसके अलावा बता दें कि अवैध रूप से प्रवेश करने का प्रयास कर रहे 1,816 लोगों को रोका गया हैं. इसमें से 62% इथियोपियाई, 36% यमनी और 2% अन्य देशों के थे. साथ ही साथ देश सऊदी अरब से अवैध तरीके से बाहर निकलने का प्रयास कर रहे 34 अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. जबकि नियमों को न मानने वाले लोगों को आवास देने, परिवहन की सुविधाएं और रोजगार देने के आरोप में 20 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है. इसमें से 21,143 बंदी कानूनी प्रक्रिया के अधीन हैं और 11,000 व्यक्तियों को आधिकारिक रूप से निर्वासित किया जा चुका है.
सहायता करन वालों को भी चेतावनी
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक एक तरफ जहां पर मंत्रालय अवैध निवासियों पर कड़े हथकंडे अपना रहा है वहीं दूसरी तरफ कानूनों का उल्लंघन करने वाले लोगों की सहायता करने वालों को भी कड़ी चेतावनी दे चुका है. सहायता करते हुए पकड़े जाने वाले लोगों को 15 साल तक की जेल, 10 लाख सऊदी रियाल (लगभग 266,000 अमेरिकी डॉलर) तक का जुर्माना लग सकता है. साथ ही साथ नियमों का पालन न करने वाले और उनकी सहायता करने वाले पर मुकदमा भी चलाया जा सकता है.