Blue Origin Mission: जेफ बेजोस की एयरोस्पेस और स्पेस टूरिज्म कंपनी ब्लू ऑरिजिन एक बार फिर 3 अगस्त 2025 की शाम अंतरिक्ष यात्रा करवाने वाली है. इस यात्रा में 6 लोग शामिल हैं, जिसमें से एक शख्स भारतीय मूल का नागरिक है. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले रियल एस्टेट इन्वेस्टर अरविंदर 'आर्वी' सिंह बहल भी अंतरिक्ष की इस यात्रा में शामिल हैं.
NS34 ब्लू ओरिजिन का न्यू शेपर्ड प्रोग्राम
अतंरिक्ष के लिए यह उड़ान 3 अगस्त 2025 को पश्चिमी टेक्सास से लॉन्च होने वाली है, जो NS34 ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड प्रोग्राम का एक हिस्सा है. इसके तहत अबतक कुल 70 लोग अंतरिक्ष की यात्रा कर चुके हैं.
New Shepard’s crewed NS-34 mission is GO for launch from Launch Site One tomorrow.
Mission updates: https://t.co/VnHT6v5D3W pic.twitter.com/OlVNdF6KPS
— Blue Origin (@blueorigin) August 2, 2025
इस प्रोग्राम के तहत लोगों को स्पेस में इंटरनेशनल लेवल पर मान्यता प्राप्त बॉर्डर और कर्मन लाइन के पार ले जाया जा चुका है. NS34 में इंटरनेशनल क्रू मेंबर्स शामिल हैं. इस यात्रा के जरिए आर्वी बहल अंतरिक्ष यात्रा करने वाले कुछ भारतीय मूल के नागरिकों में से एक बन जाएंगे.
कौन हैं आर्वी बहल?
उत्तर प्रदेश स्थित ताजमहल का शहर कहे जाने वाले आगरा में जन्मे आर्वी बहल अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक एक रियल एस्टेट इन्वेस्टर हैं. वह रियल एस्टेट कंपनी बहल प्रॉपर्टीज के चेयरमैन हैं. वह साल 1975 से इस कंपनी का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्हें रियल एस्टेट इंडस्ट्री में 50 सालों से भी अधिक अनुभव है. उन्होंने वैश्विक यात्राओं के साथ अपना सफल बिजनेस करियर भी बनाया है. बहल नॉर्त और साउथ पोल की भी यात्रा कर चुके हैं. इसके अलावा वह गीजा के पिरामिडों और माउंट एवरेस्ट पर स्काईडाइविंग भी कर चुके हैं. उनके पास प्राइवेट पायलट का लाइसेंस भी है. वे हेलीकॉप्टर भी उड़ा सकते हैं.
लाइव टेलीकास्ट होगा प्रोग्राम
बता दें कि यह ब्लू ऑरिजिन के न्यू शेपर्ड प्रोग्राम का 14वां मानवयुक्त मिशन होने वाला है. सलाथ ही यह कुल मिलाकर अबतक की 34वीं उड़ान होगी. इस मिशन को लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. लॉन्चिंग से आधे घंटे पहले इसका वेबकास्ट शुरू होगा. इस यात्रा में 6 अंतरिक्ष यात्री शामिल होने वाले हैं. आर्वी बहल के साथ जस्टिन सन, गोखान एर्डेम, डेबोरा मार्टोरेल, लियोनेल पिचफोर्ड और जेडी रसेल शामिल हैं.
F&Q
ब्लू ओरिजिन क्या है?
ब्लू ओरिजिन एक एयरोस्पेस और स्पेस टूरिज्म कंपनी है, जिसकी स्थापना जेफ बेजोस ने की है. इसका मुख्य उद्देश्य अंतरिक्ष यात्रा को संभव बनाना और लोगों को अंतरिक्ष के अनुभव प्रदान करना है.
ब्लू ओरिजिन की न्यू शेपर्ड प्रोग्राम क्या है?
न्यू शेपर्ड प्रोग्राम ब्लू ओरिजिन का एक कार्यक्रम है जो लोगों को अंतरिक्ष में ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है. इस कार्यक्रम के तहत अब तक 70 से अधिक लोग अंतरिक्ष की यात्रा कर चुके हैं.
ब्लू ओरिजिन की अंतरिक्ष यात्रा कब और कहां से होगी?
ब्लू ओरिजिन की अंतरिक्ष यात्रा 3 अगस्त 2025 को पश्चिमी टेक्सास से लॉन्च होने वाली है.