रूस से और S-400 खरीदेंगे, 50000cr. के हथियार निर्यात का लक्ष्य: राजनाथ सिंह

3 hours ago

Last Updated:November 07, 2025, 13:49 IST

Rajnath Singh Exlusive Interview with Rahul Joshi: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नेटवर्क18 समूह को दिए एक खास इंटरव्यू में कहा कि भारत रूस से और S-400 खरीदेगा. दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर में इस डिफेंस सिस्टम की ताकत देखी है. उन्होंने इसके साथ ही कहा कि भारत का लक्ष्य 50,000 करोड़ रुपये के एर्म्स एक्सपोर्ट का है.

 राजनाथ सिंहरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नेटवर्क18 समूह को एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है.

Rajnath Singh Exlusive Interview with Rahul Joshi: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत अपनी सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करेगा और आने वाले समय में रूस से और एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम खरीदेगा. इसी साल मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एस-400 डिफेंस सिस्टम ने अपनी ताकत दिखाई थी. इस डिफेंस सिस्टम के बदले भारत ने पाकिस्तानी क्षेत्र में सैकड़ों किमी भीतर जाकर उसके लड़ाकू विमानों को मार गिराया था. एस-400 की इस सफलता के बाद से इस डिफेंस सिस्टम की दुनिया में चर्चा होने लगी. भारत ने 2018 में रूस के साथ पांच एस-400 डिफेंस सिस्टम की डील की थी. इसमें से तीन सिस्टम भारत को मिल चुके हैं. इस पुराने डील के दो सिस्टम की डिलिवरी में यूक्रेन युद्ध के कारण देरी हो रही है. इस बीच भारत ने अपने आसमान को और सुरक्षित बनाने के लिए पांच और एस-400 सिस्टम को खरीदने की बात कही है.

नेटवर्क18 समूह के ग्रुप एडिटर इन चीफ और मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल जोशी को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में राजनाथ सिंह ने रूस से और एस-400 डिफेंस सिस्टम खरीदने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत आज 25000 करोड़ रुपये के एर्म्स एक्सपोर्ट कर रहा है और उसका लक्ष्य इसके बढ़ाकर 50 हजार करोड़ रुपये करने का है.

एक सवाल पर उन्होंने कहा कि देसी न्यूक्लियर सबमरीन प्रोजेक्ट में थोड़ा समय लग रहा है लेकिन इसमें बहुत अधिक देरी नहीं हुई है. इसमें हम अच्छी प्रगति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य आने वाले वक्त में हथियारों को लेकर किसी अन्य देश पर निर्भर रहने की नहीं है. हम आत्मनिर्भर रहना चाहते हैं. उन्होंने एक अन्य सवाल पर कहा कि थिएटराइजेशन की दिशा में अच्छी प्रगति हो रही है. उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन त्रिशूल एक रूटीन एक्सरसाइज है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 07, 2025, 13:44 IST

homenation

रूस से और S-400 खरीदेंगे, 50000cr. के हथियार निर्यात का लक्ष्य: राजनाथ सिंह

Read Full Article at Source