दिल्ली कोचिंग सेंटर त्रासदी पर LG का एक्शन, दो अफसरों पर कार्रवाई को मंजूरी

4 hours ago

Live now

Last Updated:November 07, 2025, 16:59 IST

Live Updates: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर बिजनेस, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की हर हलचल पर लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें News18हिंदी के साथ.

दिल्ली कोचिंग सेंटर त्रासदी पर LG का एक्शन, दो अफसरों पर कार्रवाई को मंजूरी

in Hindi: दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर हादसे के मामले में अग्निशमन विभाग के दो ग्रुप ‘A’ अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मंजूरी दे दी है. ये वही मामला है जिसमें जुलाई 2024 में भारी बारिश के दौरान बेसमेंट लाइब्रेरी में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी. अधिकारियों वेदपाल (मंडल अधिकारी) और उदयवीर सिंह (सहायक मंडल अधिकारी) पर आरोप है कि उन्होंने बेसमेंट का निरीक्षण करते समय उसे अवैध रूप से लाइब्रेरी और बैठक कक्ष के रूप में उपयोग करने की अनुमति दी थी. उनकी अनुशंसा पर अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र जारी हुआ, जिसके बाद यह त्रासदी हुई. जिला मजिस्ट्रेट की जांच में दोनों को दोषी पाया गया था, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था. अब LG ने सीसीएस (सीसीए) नियम 1965 के तहत दोनों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुमति दी है और सतर्कता निदेशालय को जांच जल्द पूरी करने के निर्देश दिए हैं.

वहीं, दिल्ली और उत्तर भारत में ठंड ने समय से पहले दस्तक दे दी है. मौसम विशेषज्ञ डॉ. अखिल श्रीवास्तव के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है, जो इस सीजन के औसत से काफी नीचे है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यही ठंडक बनी रहेगी और दिसंबर से फरवरी के बीच शीतलहर की स्थिति और तेज हो सकती है.

फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे ठंडी हवाएं और खुले आसमान के चलते तापमान में और गिरावट दर्ज की जा रही है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई हिस्सों में सुबह और देर शाम कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले हफ्तों में उत्तर भारत को लंबे ठंडे मौसम के लिए तैयार रहना होगा.

Today Live Updates : आज की बड़ी खबरें लाइव

November 7, 2025 16:58 IST

‘मारब सिक्सर के, 6 गोली छाती में’ - पीएम मोदी का ताबड़तोड़ हमला, बोले- यही है ‘जंगलराज’ वालों की असली पहचान

भभुआ में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद और कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि ‘जंगलराज’ वाली सोच फिर से बिहार को अंधकार में धकेलने की साजिश कर रही है. पीएम मोदी ने आरजेडी पर हमला करते हुए कहा, ‘इनका नया गाना चल रहा है – “मारब सिक्सर के, 6 गोली छाती में”, यही इनका तौर-तरीका और प्लान है.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग जनता की सेवा नहीं, बल्कि उसे डराने और लूटने की नीयत रखते हैं, वे विकास नहीं, सिर्फ बर्बादी लाते हैं. उन्होंने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस ने बिहार में पहले भी फिरौती, अपहरण और हत्या का ‘जंगलराज’ कायम किया था, जिससे प्रदेश का औद्योगिक विकास रुक गया. मोदी ने कहा, ‘नीतीश कुमार ने बिहार को उस भय के दौर से निकाला. अब कैमूर और डालमिया नगर जैसे इलाके विकास और पर्यटन की राह पर लौट रहे हैं. लेकिन जंगलराज की वापसी मतलब फिर से तबाही की वापसी है.’

November 7, 2025 16:13 IST

दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती फरार घोषित, रायबरेली की एमपी-एमएलए कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट

रायबरेली की विशेष एमपी-एमएलए अदालत ने दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती को फरार घोषित कर दिया है. वर्ष 2021 में पुलिस के साथ अभद्रता के मामले में कई बार अदालत के आदेश के बावजूद उपस्थित न होने पर यह कार्रवाई की गई. विशेष लोक अभियोजक संदीप कुमार सिंह ने बताया कि अदालत ने गैर-जमानती वारंट जारी करते हुए आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 82 के तहत फरारी की उद्घोषणा भी जारी की है. मामले की अगली सुनवाई 13 नवंबर को तय की गई है. बता दें कि 2021 में रायबरेली के सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार करने पर भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. जमानत मिलने के बाद भी वे बार-बार सुनवाई में अनुपस्थित रहे. अदालत ने कहा कि आरोपी ने न्यायालय की शर्तों और आदेशों का लगातार उल्लंघन किया है, इसलिए अब उसे भगोड़ा घोषित किया जाता है.

November 7, 2025 15:56 IST

‘लालटेन, हाथ और लाल झंडा दिखते ही निवेशक भाग जाएंगे’, PM मोदी का आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन पर हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार में आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ‘अगर निवेशकों को लालटेन, हाथ या लाल झंडा दिख गया, तो वे बिहार से भाग जाएंगे.’ मोदी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘जब भी उनसे पूछा जाता है कि अपने वादे कैसे पूरे करेंगे, तो कहते हैं मेरे पास प्लान है. लेकिन जब प्लान बताने को कहा जाता है, तो चुप हो जाते हैं.’ मोदी ने आरजेडी के एक वायरल गाने का जिक्र करते हुए कहा कि ‘आरजेडी सरकार आने का इंतजार इसलिए कर रही है ताकि फिर से रंगदारी, अपहरण और अपराध का पुराना दौर लौट सके.’ उन्होंने कहा कि बिहार और देश को सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि ‘जंगलराज के युवराज’ फिर से वही पुराना अंधेरा लौटाने की तैयारी में हैं.

VIDEO | Bihar Elections 2025: Addressing a public gathering in Bhabua, PM Modi (@narendramodi) says, “Whenever the ‘Yuvraj of Jungle Raj’ is asked how he will fulfil the big promises he has made, he says he has a plan. But when he is asked to reveal what that plan is, he becomes… pic.twitter.com/8GDHkPTqXu

— Press Trust of India (@PTI_News) November 7, 2025

November 7, 2025 15:30 IST

जम्मू-कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर लगाने का आरोपी डॉक्टर सहारनपुर से गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर की पुलिस ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर लगाने के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. टीम गुरुवार देर शाम यहां पहुंची और एक निजी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर आदिल को हिरासत में लेकर श्रीनगर ले गई. मिली जानकारी के अनुसार, श्रीनगर पुलिस ने मामले में पहले अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, लेकिन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर डॉक्टर की पहचान होने के बाद गिरफ्तारी की गई. डॉ. आदिल अहमद पुत्र अब्दुल माजिद, निवासी अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर), सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित एक बड़े अस्पताल में एमबीबीएस एमडी है. कुछ दिन पहले श्रीनगर के कई इलाकों में जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर लगाए गए थे, जिनमें आतंकी संगठन के समर्थन में संदेश लिखे थे. पुलिस ने 28 अक्टूबर को इस मामले में केस दर्ज किया था. जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें डॉ. आदिल पोस्टर लगाते हुए नजर आया.

इसके बाद श्रीनगर पुलिस ने उनके पैतृक गांव अनंतनाग में परिजनों से पूछताछ की और मोबाइल सर्विलांस के जरिए लोकेशन को ट्रेस करने में जुट गई, जिसके बाद जम्मू पुलिस टीम सहारनपुर पहुंची और स्थानीय पुलिस व एसओडी के सहयोग से अंबाला रोड के अस्पताल से डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने एसएसपी आशीष तिवारी से मुलाकात कर सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं. आरोपी को थाना सदर बाजार में पेश किया गया, जहां से अदालत ने ट्रांजिट रिमांड पर श्रीनगर पुलिस को सौंप दिया. (IANS)

November 7, 2025 14:59 IST

Live Update: स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और राधा यादव को 2.25 करोड़ दिए गए

Live Update:  विश्व विजेता भारतीय महिला टीम की तीन महिला सदस्यों का महाराष्ट्र मुख्यमंत्री निवास वर्ष बंगले पर अभिनंदन किया गया. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनसे मुलाकात की. स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और राधा यादव का सम्मान किया गया. कोच अमोल मजुमदार को भी सम्मानित करके 22 लाख 50 हजार नकद राशि चेक के माध्यम से दी गई. स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और राधा यादव इन तीनों को 2 करोड़ 25 लाख रुपए राशि भी दी गई.

November 7, 2025 13:57 IST

Live Update: क्रिकेटर मोहम्मद शमी को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

Live Update: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने मोहम्मद शमी और पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब मांगा है. जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने यह नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट ने जो गुजारा भत्ता दिया जा रहा है वह पर्याप्त लग रहा है. हसीन जहां ने कोलकाता हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें कोर्ट ने शमी द्वारा दिए जाने वाले मासिक गुजारा भत्ते को बढ़ाने से इनकार कर दिया था.

November 7, 2025 12:23 IST

Live Update: आजमी के घर पास वंदे मातरम् का गायन

Live Update: बीजेपी के नेताओं ने सपा विधायक अबू आजमी के घर से महज 100 मीटर की दूरी पर वंदे मातरम् गीत गाया. बीजेपी की तरफ से मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, विधायक राहुल नार्वेकर और बीजेपी मुंबई प्रेसिडेंट अमित साटम के साथ कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

November 7, 2025 12:13 IST

Live Update: महाराष्ट्र के भिवंडी में लगी भीषण आग, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

Live Update: महाराष्ट्र के भिवंडी में बड़ी आग लगी है. यह आग एक डाइंग की फैक्ट्री में लगी. यहां कपड़े डाई करने का काम होता था. कैमिकल से आग के भड़कने की आशंका है. आग बुझाने की कोशिश जारी है. आग के कारण फैक्ट्री में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.

November 7, 2025 11:25 IST

Live Update: वंदे मातरम् गाने को लेकर मुंबई में बवाल

Live Update: राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् पढ़वाने के लिए महाराष्ट्र सरकार के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा आज सुबह बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष और विधायक अबू आसिम आजमी के दक्षिम मुम्बई वाले घर के पास पहुंचे. पुलिस ने एहतियातन अबु आजमी के घर के पास बैरिकेडिंग कर रखी है. लेकिन अबु आसिम आजमी घर पर नहीं थे, उनके कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और मंत्री को शरबत पिला कर और फूल दे कर जवाब दिया. आजमी पहले कह चुके हैं मुस्लमान वंदे मातरम् नहीं कह सकते. देश भर में आज वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगाठ मनाया जा रहा है.

November 7, 2025 11:22 IST

Live Update: ईडी की दिल्ली और गोवा में कई जगहों पर एक साथ छापेमारी

Live Update: ईडी ने दिल्ली और गोवा में कई जगहों पर एक साथ छापेमारी की है. ये कार्रवाई हवाला कारोबार से जुड़े ऑपरेटरों के खिलाफ की जा रही है. ईडी की टीम को शक है कि इन हवाला डीलरों के जरिए कुछ भारतीयों ने दुबई में बड़ी-बड़ी प्रॉपर्टी खरीदी है, जिनकी जानकारी भारत में नहीं दी गई. सूत्रों के मुताबिक ये जांच FEMA के तहत चल रही है. ED को जानकारी मिली थी कि हवाला नेटवर्क के जरिए करोड़ों रुपये गैरकानूनी तरीके से विदेश भेजे गए. ED का मानना है कि कई लोगों ने दुबई में इन पैसों प्रॉपर्टी खरीदी हुई है. ED की टीमों ने शुक्रवार सुबह दिल्ली और गोवा में एक साथ कई ठिकानों पर रेड मारी.

November 7, 2025 10:25 IST

Live Update: वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर डाक टिकट जारी

Live Update: राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को डाट टिकट जारी किया. इसके साथ उन्होंने इस मौके पर देश भर में साल पर चलने वाले कार्यक्रम की शुरुआत की. आज ही के दिन 1875 में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम एक पत्रिका में प्रकाशित हुई थी.

November 7, 2025 10:21 IST

Live Update: 1993 मुंबई बम धमाकों के आरोपी टायगर मेमन और उसके परिवार की संपत्तियां होंगी नीलाम

Live Update: 1993 के मुंबई सीरियल बम धमाकों के मुख्य आरोपी टायगर मेमन और उसके परिवार के नाम पर दर्ज कई संपत्तियां जल्द ही नीलामी के लिए रखी जाएंगी. सूत्रों के अनुसार स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स (फॉरफेचर ऑफ प्रॉपर्टी) एक्ट अथॉरिटी (SAFEMA) को विशेष टाडा अदालत से टायगर मेमन और उसके परिवार की कुल 17 संपत्तियों का विवरण प्राप्त हुआ है. इनमें से 8 संपत्तियों का कब्जा SAFEMA ने अपने पास ले लिया है, जिनमें मध्य मुंबई के माहिम स्थित अल हुसेनी बिल्डिंग में तीन फ्लैट शामिल हैं. यही वह जगह है, जहां कभी टायगर मेमन, उसके पांच भाई और उनकी मां साथ रहते थे और जहां साजिश की एक अहम बैठक भी हुई थी. इसी अल हुसैनी बिल्फिंग में टाइगर मेमन और उसके साथियों ने गाड़ियों में विस्फोटक प्लांट किए थे.

November 7, 2025 10:18 IST

Live Update: दिल्ली एयरपोर्ट पर AMSS में तकनीकी खराबी, फ्लाइट्स प्रभावित

Live Update: दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानों में देरी हो रही है क्योंकि स्वचालित संदेश प्रणाली (AMSS) में तकनीकी खराबी आ गई है. यह प्रणाली एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को जानकारी देने में मदद करती है. अभी अधिकारी उड़ान की जानकारी मैन्युअल तरीके से दर्ज कर रहे हैं, इसलिए कुछ उड़ानें देर से चल रही हैं. तकनीकी टीम इस समस्या को जल्द ठीक करने की कोशिश कर रही है.

First Published :

November 07, 2025, 09:46 IST

homenation

दिल्ली कोचिंग सेंटर त्रासदी पर LG का एक्शन, दो अफसरों पर कार्रवाई को मंजूरी

Read Full Article at Source