Last Updated:November 07, 2025, 16:54 IST
Who is Urrmi in Vote Chori Controversy: ब्राजील की महिला की तस्वीर हरियाणा चुनाव के दौरान 22 बार इ्रस्तेमाल होने का आरोप कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने लगाया था. अब इस कड़ी में बिहार चुनाव के बीच पुणे की उर्मी विवादों में घिर गई. उनकी एक तस्वीर को लेकर कांग्रेस और आरजेडी ने वोट-चोरी को लेकर गंभीर आरोप लगाए.

बिहार चुनाव के बीच पुणे की महिला उर्मी इस वक्त चर्चा में हैं. उर्मी पुणे की रहने वाली एक वकील हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक सेल्फी शेयर की, जिसमें उनकी उंगली पर स्याही का निशान था. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा— “Voted for a Modi-fied India. Jaai ke vote daali, Bihar.” इसका मतलब है मैंने मोदी-युक्त भारत के लिए वोट किया। जाई के वोट डाली, बिहार.

पुणे की वकील उर्मी ने अपने एक्स प्रोफाइल के बायो में खुद को सिर्फ एक कानूनी पेशेवर नहीं बल्कि एक रचनात्मक और संवेदनशील शख्सियत के रूप में पेश किया है. प्रोफाइल में वो खुद को एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी बताती हैं.

राहुल गांधी के वोट चोरी वाले आरोपों के बाद उर्मी की यह फोटो वायरल हुई. कांग्रेस ने दावा किया कि वह पहले महाराष्ट्र में वोट डाल चुकी हैं, अब बिहार में भी वोट डालने का दावा कर रही हैं. यह मामला कांग्रेस के मल्टी-स्टेट वोटिंग वाले आरोपों को और हवा देने लगा.

कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टी आरजेडी ने बीजेपी पर चुनाव जीतने के लिए वोट चोरी कराने का आरोप लगाया. आरजेडी प्रवक्ता प्रियंका भारती ने कहा, “2024 में मैडम ने महाराष्ट्र में वोट दिया, 2025 में बिहार में! ये लोग खुलेआम सिस्टम को अपनी जेब में लिए घूम रहे हैं.”

कांग्रेस की सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर रेशमा आलम ने कहा— “मल्टी-स्टेट मतदान नया स्टार्टअप है. निवेशक: भाजपा. उत्पाद: फ़र्जी जनादेश .” वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंढे पाटिल ने व्यंग्य किया— “मैं महाराष्ट्र में लोकसभा के लिए वोट दूंगा, बिहार में विधानसभा के लिए, मोदी के लिए वोट चुराऊंगा.”

तेजी से फैलते विवाद पर उर्मी ने सफाई दी कि उन्होंने बिहार में वोट नहीं डाला. उनका पोस्ट सिर्फ बिहार के मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए था. उन्होंने कहा, “मैंने कहा था ‘I voted’, पर ये नहीं कहा था कि आज वोट दिया. सब जानते हैं मैंने महाराष्ट्र में वोट दिया था. Calm down, Bihar! अब आपकी बारी है.”

इससे पहले हरियाणा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने दावा किया था कि एक महिला की तस्वीर 22 बार वोटर लिस्ट में इस्तेमाल हुई. बाद में पता चला कि वह फोटो ब्राजील की हेयरड्रेसर लारिसा नेरी की थी, जो स्टॉक वेबसाइट्स पर मुफ्त डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. लारिसा ने NDTV को बताया कि शुरुआत में उन्हें यह मजाक लगा, लेकिन बाद में डर लगने लगा.

उर्मी के पोस्ट ने कांग्रेस और बीजेपी के बीच चल रही वोट चोरी बहस को और गर्मा दिया. राहुल गांधी के आरोपों के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता इस उदाहरण को सबूत की तरह पेश कर रहे हैं, जबकि बीजेपी समर्थक इसे सोशल मीडिया की “ओवर-रिएक्शन” बता रहे हैं. अब यह मामला राजनीतिक नैरेटिव का नया चेहरा बन गया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

4 hours ago
