राहुल गांधी ने हाइड्रोजन-बम की बात की, लेकिन फुलझड़ी भी नहीं जला पाए: राजनाथ

4 hours ago

Last Updated:November 07, 2025, 16:59 IST

 राजनाथराजनाथ सिंह ने 'वोट चोरी' को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नेटवर्क18 ग्रुप के एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी को दिए एक खास इंटरव्यू में चुनाव आयोग (ईसी) के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) के ज़रिए वोट चोरी के विपक्ष के दावों को खारिज कर दिया. कांग्रेस के राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के इस दावे पर कि बिहार में 65 लाख वोटर्स का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है, सिंह ने कहा, “लेकिन वे एक भी पक्का मामला पेश नहीं कर पाए हैं. ईसी ने बार-बार कहा है कि अगर आपकी कोई शिकायत है, तो कृपया हमारे पास लाएं, हम जांच के लिए तैयार हैं. फिर भी, इसी मुद्दे पर वे बार-बार ‘हाइड्रोजन बम गिराने’ या ‘एटम बम’ गिराने की बात करते रहते हैं, लेकिन असल में वे एक छोटी सी फुलझड़ी भी नहीं जला पाए हैं.”

हरियाणा और महाराष्ट्र में ‘वोट चोरी’ के गांधी के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, “उन्होंने इसके लिए पदयात्रा भी की, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. लेकिन अब वे उन चुनावों की बात कर रहे हैं जो हो चुके हैं. लोगों को बेवकूफ बनाकर आप ज़्यादा समय तक राजनीति नहीं कर सकते.” राहुल गांधी के साथ-साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी और तमिलनाडु के सीएम और डीएमके के एम.के. स्टालिन भी अपने राज्यों में एसआईआर का विरोध कर रहे हैं. सिंह ने कहा कि ये बयान असल में सही वोटर्स से जुड़े लोकतांत्रिक प्रक्रिया का उल्लंघन कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, “मैं उनसे पूछना चाहता हूं – जो लोग बाहर से आए हैं, घुसपैठिए जिनके नाम बिहार की वोटर लिस्ट में थे – अब उन्हें हटाया जा रहा है. ऐसे भी कई लोग हैं जो रोज़ी-रोटी की तलाश में हमेशा के लिए बिहार से चले गए हैं या जो गुज़र गए हैं. सिर्फ उनके नाम वोटर लिस्ट में नहीं होंगे.”

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 07, 2025, 16:59 IST

homenation

राहुल गांधी ने हाइड्रोजन-बम की बात की, लेकिन फुलझड़ी भी नहीं जला पाए: राजनाथ

Read Full Article at Source