Last Updated:November 07, 2025, 16:46 IST
Chennai: सॉफ्टवेयर इंजीनियर रेनी जोशिल्डा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसने अपने एक्स-लवर दिविज प्रभाकर से बदला लेने के लिए देशभर में फर्जी बम धमकी वाले ईमेल भेजे. ज्योतिषी की सलाह पर उसने ये साजिश रची और वीपीएन के जरिए पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की.
जांच में पता चला ज्योतिष ने बदला लेने के लिए ऐसा करने की सलाह दी थी.चेन्नई की रहने वाली एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर, रेनी जोशिल्डा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि उसने देश के कई स्कूलों, एयरपोर्ट्स और सरकारी दफ्तरों को बम धमकी वाले फर्जी ईमेल भेजे. पुलिस के मुताबिक, रेनी ने ये सब अपने पुराने बॉयफ्रेंड से बदला लेने के लिए किया.
रेनी का एक्स-लवर, दिविज प्रभाकर पहले उससे प्यार करता था लेकिन बाद में उसने किसी और लड़की से शादी कर ली. इस बात से नाराज होकर रेनी ने उसकी जिंदगी बर्बाद करने की ठान ली. उसने तय किया कि वो ऐसी हरकत करेगी जिससे दिविज की बदनामी पूरे देश में हो जाए.
प्रतीकात्मक तस्वीर.
ज्योतिषी की सलाह पर रची साजिश
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि रेनी ने ये सब एक ज्योतिषी की सलाह पर किया. ज्योतिषी ने उसे कहा था कि अगर वह अपने पुराने प्यार को वापस पाना चाहती है, तो उसे उसकी इज्जत खराब करनी होगी. इसी बात को सच मानकर रेनी ने प्लान बनाना शुरू किया और पूरी साजिश को अंजाम दिया.
तकनीक से बनाया पुलिस को बेवकूफ
रेनी ने धमकी भरे ईमेल और मैसेज भेजने के लिए वीपीएन, वर्चुअल नंबर और व्हाट्सएप जैसे डिजिटल टूल्स का इस्तेमाल किया, ताकि उसकी पहचान छिपी रहे. उसने सारे ईमेल दिविज प्रभाकर के नाम से भेजे, ताकि सबको लगे कि वही इस सब के पीछे है.
शुरुआत में पुलिस को लगा कि दिविज ही इन धमकियों के पीछे है, लेकिन जब गुजरात पुलिस ने इस केस की गहराई से जांच की, तो सारा डेटा ट्रेस करते हुए जांच चेन्नई पहुंची और वहां से रेनी की पोल खुल गई.
29 केस दर्ज, 7 बेंगलुरु में
अभी तक इस मामले में देशभर में 29 केस दर्ज हुए हैं, जिनमें से 7 मामले बेंगलुरु के हैं. पुलिस अब ये भी पता लगाने में लगी है कि ज्योतिषी ने ये सलाह क्यों दी और क्या इस प्लान में कोई और भी शामिल था. फिलहाल रेनी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Chennai,Tamil Nadu
First Published :
November 07, 2025, 16:35 IST

4 hours ago
