Russia Earthquake: रूस के कामचत्स्की प्रायद्वीप के पास शक्तिशाली भूकंप आया है. इसके बाद से एशियाई देश जापान के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 8.0 दर्ज की गई है. 'US जियोलॉजिकल सर्वे' के मुताबिक भूकंप 19.3 किलोमीटर की गहराई पर आया था, जिससे कंपन और सुनामी का पैदा होने का खतरा बढ़ गया है. अमेरिकी सुनामी वॉर्निंग सिस्टम ने भी रूस और जापान के कुछ तटीय इलाकों में अगले 3 घंटों के अंदर आने वाली खतरनाक सुनामी की लहरों को लेकर अलर्ट जारी किया है.
सुनामी का खतरा
जापानी मौसम वैज्ञानिक एजेंसी ने च्तावनी दी है कि जापान के बड़े तटीय क्षेत्रों तक 0100 GMT के आसपास 1 मीटर ऊंची सुनामी पहुंच सकती है.
Whoahhhhh! Videos showing the shaking from the M8.7 earthquake that hit off the coast of Kamchatka, Russia pic.twitter.com/Q5dYAstWil
— Volcaholic (@volcaholic1) July 30, 2025
भूकंप को लेकर जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा की ओर से जानकारी दी गई, जिसके तुरंत बाद सरकार ने सूचना इकट्ठा करने और प्रतिक्रिया की प्लानिंग के लिए एक इमरजेंसी कमेटी का गठन किया, हालांकि रूस के क्षेत्रीय गवर्नर ने शुरुआती रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि फिलहाल अभी किसी के भूकंप से हताहत होने की खबर नहीं है.
रूस में आया शक्तिशाली भूकंप
रूस के प्रभावित क्षेत्र में एक किंडरगार्टन क्षतिग्रस्त होने की खबर सामने आई है.
FIRST pic of a kindergarten in Russia after walls COLLAPSED from earthquake
There were no children inside, everyone was able to evacuate in time https://t.co/mEmIhVlr3c pic.twitter.com/SS7XRq1lFM
— RT (@RT_com) July 30, 2025
कामचटका के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने मैसेजिंग ऐप 'टेलीग्राम' पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा,'आज का भूकंप गंभीर था और दशकों में सबसे शक्तिशाली था.' इस भूकंप को साल 1952 के बाद से सबसे शक्तिशाली भूकंप माना जा रहा है. कामचटका ओक रूसी प्रायद्वीप है, जो रूस के सुदूर पूर्वी में स्थित है, जो साउथ में जापान और नॉर्थ में प्रशांत महासागर से घिरा है. बता दें कि कामचटका में इस महीने 5 बार भूकंप आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें- जेफरी एपस्टीन मामले पर तमतमाए ट्रंप, मुकदमा ठोक 15 दिन के अंदर मांगी गवाही
सुरक्षा के लिए प्रशासन हुई अलर्ट
रूस में सुनामी और भूकंप के खतरे के बाद वहां के सखालिन इलाके के छोटे से शहर सेवेरो कुरिल्स्क से लोगों को निकालने का काम चल रहा है. इसकी पुष्टि सखालिन के गवर्नर की ओर से की गई है. क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन तेजी से काम कर रही है. वहीं जापान में भी सुनामी के खतरे को देखते हुए फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट को खाली करवा दिया गया है. बता दें कि जापान में साल 2011 में 9.0 की तीव्रता वाले भूकंप ने इस न्यूक्लियर पावर प्लांट को काफी नुकसान पहुंचाया था. इस आपदा में सुनामी की लहरों ने प्लांट के इलेक्ट्रिसिटी और कूलिंग सिस्टम को ठप कर दिया था, जिसके चलते रिएक्टरों में मेल्टडाउन हुआ और रेडियोएक्टिव लीक का खतरा बढ़ा.
F&Q
रूस के पास कितनी तीव्रता का भूकंप आया है?
रूस के कामचत्स्की प्रायद्वीप के पास 8.0 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया है.
जापान के लिए क्या चेतावनी जारी की गई है?
जापान केतटीय क्षेत्रों में 1 मीटर ऊंची सुनामी लहरें उठने की चेतावनी दी गई है.
अमेरिकी सुनामी वॉर्निंग सिस्टम ने क्या अलर्ट जारी किया है?
अमेरिकी सुनामी वॉर्निंग सिस्टम ने रूस और जापान के कुछ तटीय इलाकों में अगले 3 घंटों के अंदर खतरनाक सुनामी लहरों की चेतावनी जारी की है.
जापानी सरकार ने क्या कदम उठाया है?
जापानी सरकार ने सूचना इकट्ठा करने और प्रतिक्रिया की प्लानिंग के लिए एक इमरजेंसी कमेटी का गठन किया है.