IAS टीना डाबी की पक्की सहेली, मसूरी से शुरू हुई दोस्ती, डॉक्टर से बनी अफसर

9 hours ago

Last Updated:August 03, 2025, 10:04 IST

Friendship Day 2025: यूपीएससी के गलियारे में कई अफसरों की दोस्ती की मिसाल दी जाती है. कुछ की दोस्ती यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान हुई तो कुछ ट्रेनिंग के बीच दोस्त बने. आईएएस टीना डाबी और अर्तिका शुक्ला की...और पढ़ें

IAS टीना डाबी की पक्की सहेली, मसूरी से शुरू हुई दोस्ती, डॉक्टर से बनी अफसरFriendship Day 2025: आईएएस टीना डाबी और अर्तिका शुक्ला एक ही बैच की अफसर हैं

हाइलाइट्स

आईएएस टीना डाबी और अर्तिका शुक्ला 2016 बैच की अफसर हैं.आईएएस अर्तिका शुक्ला डॉक्टर से अफसर बनीं.दोनों सहेलियां राजस्थान कैडर में पोस्टेड हैं.

नई दिल्ली (Friendship Day 2025). हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे यानी दोस्ती दिवस मनाया जाता है. इस दिन लोग अपनी दोस्ती सेलिब्रेट करते हैं. यूपीएससी के गलियारे में भी कई अफसरों की दोस्ती बहुत मशहूर है. इस लिस्ट में आईएएस टीना डाबी (Tina Dabi IAS) और आईएएस अर्तिका शुक्ला (Artika Shukla IAS) का भी नाम शामिल है. ये दोनों एक ही बैच की आईएएस अधिकारी हैं. दोनों के नाम यूपीएससी टॉपर लिस्ट में शामिल हैं. दोनों ही पढ़ाई-लिखाई में काफी होशियार रही हैं.

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी और ट्रेनिंग के दौरान युवा लंबा समय एक-दूसरे के साथ बिताते हैं. इस दौरान उनके बीच दोस्ती का गहरा रिश्ता बन जाता है. आईएएस टीना डाबी और आईएएस अर्तिका शुक्ला की दोस्ती यूपीएससी परीक्षा में पास होने के बाद यानी ट्रेनिंग के दौरान शुरू हुई थी. दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा गया. दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र में काफी होशियार हैं और दोनों ने आईएएस अफसरों से शादी की है. जानिए, आईएएस टीना डाबी और अर्तिका शुक्ला की दोस्ती की नींव कैसे पड़ी.

पहले अटेंप्ट में बनीं आईएएस अफसर

आईएएस टीना डाबी और आईएएस अर्तिका शुक्ला ने साल 2015 में यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा दी थी. इस परीक्षा में टीना डाबी ने पहली रैंक के साथ टॉप किया था. वहीं, इसी परीक्षा में अर्तिका शुक्ला ने रैंक 4 हासिल की थी (Artika Shukla IAS Rank). इस हिसाब से आईएएस टीना डाबी और आईएएस अर्तिका शुक्ला, दोनों के ही नाम यूपीएससी टॉपर लिस्ट में शामिल थे. इन दोनों की आईएएस ट्रेनिंग एक साथ शुरू हुई थी और दोनों 2016 बैच की आईएएस अफसर हैं.

डॉक्टर से बनीं आईएएस अफसर

आईएएस अर्तिका शुक्ला उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली हैं. अर्तिका के पिता बृजेश शुक्ला पेशे से डॉक्टर और मां लीना शुक्ला गृहणी हैं. अर्तिका के दोनों बड़े भाई, गौरव शुक्ला और उत्कर्ष शुक्ला ने भी यूपीएससी परीक्षा पास की है. अर्तिका ने पिता की तरह पहले डॉक्टर बनने का निर्णय लिया और फिर भाइयों की तरह सिविल सेवा में आ गईं. अर्तिका शुक्ला ने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है. PGIMER से एमडी करने के दौरान उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की थी.

राजस्थान कैडर में हैं दोनों सहेलियां

आईएएस अर्तिका शुक्ला को केंद्र शासित प्रदेश में पोस्टिंग मिली थी. फिर 2017 में आईएएस जसमीत सिंह संधू से शादी के बाद वह राजस्थान कैडर में शामिल हो गई थीं. जसमीत सिंह संधू ने यूपीएससी सीएसई 2015 परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल की थी. जसमीत सिंह संधू ने आईआईटी रुड़की से बीटेक किया है. वह यूपीएससी परीक्षा के चौथे अटेंप्ट में सफल हुए थे. इन दिनों आईएएस टीना डाबी, आईएएस अर्तिका शुक्ला, आईएएस जसमीत सिंह संधू, तीनों ही राजस्थान कैडर में तैनात हैं.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

First Published :

August 03, 2025, 10:04 IST

homecareer

IAS टीना डाबी की पक्की सहेली, मसूरी से शुरू हुई दोस्ती, डॉक्टर से बनी अफसर

Read Full Article at Source