Last Updated:August 03, 2025, 11:24 IST
Gopalganj News: गोपालगंज में एक दिल दहलाने वाली घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया. उचकागांव के हरकेश बरारी में एक व्यक्ति ने अपनी तीसरी पत्नी की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने थाने में सरेंडर कर ...और पढ़ें

हाइलाइट्स
गोपालगंज में रामबाबू ने तीसरी पत्नी गुड़िया की चाकू मारकर हत्या, दहेज बना कारण. उचकागांव में हत्याकांड, रामबाबू ने सरेंडर किया, पुलिस ने शुरू की चाकू की तलाश. मृतक गुड़िया के मायके में कोहराम, तीन साल के बेटे को पुलिस ने मामा को सौंप दिया.गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले में सनकी पति ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना उचकागांव थाना क्षेत्र के हरकेश बरारी की है. वारदात के बाद आरोपी पति थाने में पहुंचकर खुद को सरेंडर कर दिया. मृतक महिला का नाम गुड़िया देवी है जो रामबाबू साह की पत्नी थी. मृतका तीसरी पत्नी थी. बताया जाता है की आरोपी इसके पहले दो पत्नियों को तलाक दे चुका है.इस सनसनीखेज हत्याकांड ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है. इस घटना से गुड़िया के मायके और ससुराल में मातम पसरा है.
दहेज प्रताड़ना और टूटी शादी
परिजनों के अनुसार, गुड़िया देवी बिरवट गांव की रहने वाली थी और उसकी शादी 2021 में रामबाबू साह से हुई थी. दंपती का तीन साल का एक बेटा भी है. शादी के बाद रामबाबू विदेश चला गया और लौटने पर उसने गुड़िया को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. उसकी मांग एक लाख रुपये और एक मोटरसाइकिल की बताई जाती है. इस उत्पीड़न के खिलाफ गुड़िया ने न्यायालय में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था जिसकी सुनवाई 8 अगस्त को होनी थी. परिजनों का कहना है कि यह विवाद हत्या का कारण बना.
तीसरी पत्नी थी गुड़िया, पहले दो को तलाक
पुलिस जांच में सामने आया कि गुड़िया रामबाबू की तीसरी पत्नी थी. उसने अपनी पहली दो पत्नियों को तलाक दे दिया था. तीसरी शादी के बाद भी उसका व्यवहार नहीं बदला और वह लगातार गुड़िया को प्रताड़ित करता रहा. परिजनों का आरोप है कि रामबाबू की क्रूरता और दहेज की मांग ने गुड़िया की जान ले ली. हत्या के बाद गुड़िया के मायके वालों ने हंगामा किया और कड़ी सजा की मांग की.
पुलिस की कार्रवाई और बच्चे का भविष्य
उचकागांव पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर रामबाबू से पूछताछ शुरू की है. हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद करने के लिए छापेमारी चल रही है. गुड़िया के तीन साल के बेटे को उसके मामा के परिवार को सौंप दिया गया है. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद कड़ी कार्रवाई होगी. इस घटना ने एक बार फिर दहेज प्रथा की क्रूरता को एक बार फिर उजागर किया है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
Location :
Gopalganj,Bihar
First Published :
August 03, 2025, 11:24 IST