कुलगाम में तीसरा आतंकी भी ढेर, अभी भी जारी है सेना का ऑपरेशन, काल बनी सेना

7 hours ago

Last Updated:August 03, 2025, 12:19 IST

कुलगाम में तीसरा आतंकी भी ढेर. अखल की जंगलों में मौत बनकर आतंकियों को ढूंढ रही भारतीय सेना. अभी भी कई आतंकियों के छिपे होने की संभावना है.

कुलगाम में तीसरा आतंकी भी ढेर, अभी भी जारी है सेना का ऑपरेशन, काल बनी सेनाकुलगाम में ऑपरेशन का तीसरा दिन.

Kulgam Operation 3rd Day: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जंगल क्षेत्र में आज तीसरे दिन भी मुठभेड़ जारी है. शुक्रवार से शुरू हुए ऑपरेशन अखल आज तीसरा दिन है. शनिवार को सुरक्षा के जवानों ने अब तक तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. सेना के सूत्रों की ओर जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस मुठभेड़ के दौरान एक सेना का जवान घायल हो गया है. वहीं बताया जा रहा है कि जंगल में चार से पांच या उससे अधिक आतंकवादियों के घिरे होने की संभावना है.

एएनआई के हवाले से पता चला कि शनिवार को दो आतंकियों को मार गिराने के बाद रात में ऑपरेशन को रोक दिया गया था. मगर, सुबह-सुबह फिर से हलच शुरू हो गई. दोनों आतंकवादियों की पहचान और उनके समूह की पुष्टि की जा रही है. सेना के सूत्रों ने बताया कि ऑपरेशन अभी भी जारी है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान पुलवामा निवासी हरीश नजीर डार के रूप में हुई है, जिसे कुलगाम मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने मार गिराया है.

#WATCH | J&K: Operation continues in Akhal Devsar area of Kulgam district for the third consecutive day today. One terrorist has been neutralised so far.

रात में भी हुई गोलीबारी

भारतीय सेना की चिनार कोर ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किया कि रात भर रुक-रुक कर और तीव्र गोलीबारी जारी रही. सतर्क सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की और संपर्क बनाए रखते हुए घेराबंदी और मज़बूत कर दी.’ जम्मू-कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात भी कुलगाम जिले के अखलदेवसर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे. एसओजी, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ इस अभियान को अंजाम दे रहे हैं.

एक हफ्ते में तीसरा बड़ा ऑपरेशन

ऑपरेशन अखल पिछले सात दिनों में तीसरी बड़ी मुठभेड़ है. इससे पहले बुधवार को, पुंछ ज़िले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश के बाद सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में ऑपरेशन शिवशक्ति के दौरान दो आतंकवादी मारे गए थे.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

Location :

Jammu and Kashmir

First Published :

August 03, 2025, 08:23 IST

homenation

कुलगाम में तीसरा आतंकी भी ढेर, अभी भी जारी है सेना का ऑपरेशन, काल बनी सेना

Read Full Article at Source