Last Updated:July 21, 2025, 16:54 IST
Acharya Pramod Krishnam Interview: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस को नौकरों की पार्टी करार दिया. साथ ही कहा कि राहुल गांधी संस्कारों की कमी है. कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे को उन्होंने रबर स्टैंप करार देत...और पढ़ें

हाइलाइट्स
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस को नौकरों की पार्टी करार दिया.आचार्य ने साफ कहा कि राहुल गांधी संस्कारों की कमी है.कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे को रबर स्टैंप करार किया गया.नई दिल्ली. कल्कि पीठाधीश्वर और पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम कभी कांग्रेस का हिस्सा हुआ करते थे लेकिन पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए वो अलग हो गए. अब उन्होंने न्यूज 18 इंडिया के साथ विशेष बातचीत में कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आचार्य ने कांग्रेस को नौकरों की पार्टी करार देते हुए कहा कि राहुल गांधी के चार करीबी सहयोगी यह तय करते हैं कि उनकी मुलाकात किससे होगी और किससे नहीं. यह दावा कांग्रेस के आंतरिक ढांचे और नेतृत्व की कार्यशैली पर सवाल उठाता है. आचार्य ने राहुल गांधी को “असामान्य” बताते हुए उन पर अराजक ताकतों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.
राहुल के संस्कार…
आचार्य प्रमोद कृष्णम इन आरोपों ने राजनीतिक हलकों में तहलका मचा दिया है. उन्होंने कहा कि राहुल में संस्कारों की कमी है, जिसके चलते वह भारतीय संस्कृति और मूल्यों को ठीक से नहीं समझ पाते. यह बयान न केवल राहुल की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाता है बल्कि उनकी वैचारिक दृष्टि को भी कठघरे में खड़ा करता है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर भी आचार्य ने तीखा हमला बोला. उन्होंने खरगे को “रबर स्टैंप” बताते हुए दावा किया कि उनकी स्थिति इतनी कमजोर है कि पार्टी उन्हें चुनाव प्रचार के लिए बुलाने से भी परहेज करती है. यह बयान कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की विश्वसनीयता और प्रभाव पर गंभीर सवाल उठाता है.
ऑल इंडिया इस्लामिक पार्टी…
आचार्य ने कांग्रेस को “ऑल इंडिया इस्लामिक पार्टी” कहकर और भी सनसनीखेज आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पार्टी महाराणा प्रताप जैसे सनातनी नायकों को नजरअंदाज कर अकबर को महानता का तमगा देती है. यह बयान कांग्रेस की सनातन विरोधी छवि को और गहरा करता है. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर हिंदुओं को जातिगत आधार पर बांटने की साजिश रचने का आरोप लगाया, जिससे उनकी सनातन विरोधी नीतियां उजागर होती हैं. आचार्य प्रमोद ने सनातन धर्म और राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. साथ ही यह भी कहा कि वो राम और देश के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...
और पढ़ें