राष्ट्रपति संग दिखीं स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी, पाकिस्तान का झूठ हुआ बेनकाब

2 hours ago

Last Updated:October 29, 2025, 15:23 IST

Squadron Leader Shivangi Singh Exposed Pakistan Claim: अंबाला एयरबेस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ राफेल पायलट स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह की तस्‍वीर पूरी दुनिया के लिए चर्चा का विषय और पाकिस्‍तान के लिए फजीहत की वजह बनी हुई. बीते दिनों पाकिस्‍तान ने स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह झूठे दावे किए थे.

राष्ट्रपति संग दिखीं स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी, पाकिस्तान का झूठ हुआ बेनकाब अंबाला एयरबेस में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह.

Squadron Leader Shivangi Singh Exposed Pakistan Claim: अंबाला एयरबेस से बुधवार को सामने आई एक तस्‍वीर चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल इस तस्‍वीर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह नजर आ रही थी. स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह ने आज राफेल फाइटर जेट का अनुभव राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  को कराया है. आपको बता दें कि स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह भारतीय वायु सेना की वही राफेल पायलट हैं, जिनसे जुड़ा झूठ हाल ही में पाकिस्तान ने फैलाया था.

दरअसल, कुछ हफ्ते पहले पाकिस्तान के मीडिया ने यह दावा किया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत का राफेल फाइटर जेट गिराया गया और उसकी पायलट शिवांगी सिंह को उसने पकड़ लिया है. इस झूठे दावे के बाद सोशल मीडिया पर भी कई फर्जी तस्वीरें और खबरें फैलाई गईं थीं. लेकिन अब राष्ट्रपति मुर्मू के साथ स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह की मौजूदगी ने पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब कर दिया है. इससे पहले, भारतीय वायुसेना ने 9 अक्टूबर को उनकी एक आधिकारिक तस्वीर जारी की थी.

भारतीय वायुसेना पहले भी बेनकाब कर चुकी है पाक का झूठ
यह तस्‍वीर चेन्नई के तांबरम एयरफोर्स स्टेशन पर 159वें क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर कोर्स के समापन समारोह की थी. इस समारोह में स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह को ‘क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर’ (QFI) के सम्मान से सम्‍मानित किया गया था.  उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली शिवांगी सिंह भारतीय वायुसेना की पहली महिला पायलट हैं जिन्होंने राफेल जैसे अत्याधुनिक फाइटर जेट को उड़ाया है. वह अंबाला स्थित ‘गोल्डन एरोज’ स्क्वाड्रन का हिस्सा रहीं हैं और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के उकसावे का जवाब देने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी.

एस्ट्रोनॉट बनकर अंतरिक्ष तक पहुंचना चाहती हैं शिवांगी
वाराणसी की रहने वाली शिवांगी सिंह ने बचपन से ही पढ़ाई के साथ खेलों में भी अपना नाम बनाया. वे भारतीय वायुसेना की पहली महिला पायलट हैं, जिन्होंने फ्रांसीसी राफेल लड़ाकू विमान उड़ाया है. शिवांगी ने मिग-21 उड़ाने से अपने फाइटर पायलट करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने बताया था कि पहली बार जेट उड़ाते समय उन्हें महसूस हुआ कि उड़ान भरने के लिए कितनी मेहनत और कौशल चाहिए. 2020 में कड़े चयन के बाद उन्हें फ्रांसीसी प्रशिक्षकों के साथ सिम्युलेटर ट्रेनिंग मिली और वे राफेल उड़ाने वाले पहले पायलट्स में शामिल हुईं.

एक साथी फाइटर पायलट से शादी करने वाली शिवांगी का अगला सपना और भी बड़ा है, वह एस्ट्रोनॉट बनकर अंतरिक्ष तक पहुंचना चाहती हैं. भारत के मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन की तैयारियों के बीच शिवांगी कहती हैं, मैं अंतरिक्ष यात्री बनना चाहती हूं, उम्मीद है यह सपना जरूर पूरा होगा.

Anoop Kumar MishraAssistant Editor

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

October 29, 2025, 15:11 IST

homenation

राष्ट्रपति संग दिखीं स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी, पाकिस्तान का झूठ हुआ बेनकाब

Read Full Article at Source