महिला ने बुक की थी बाइक टैक्सी, मिल गया शिकारी, ड्राइवर ने सुनसान रास्ते पर...

4 hours ago

Last Updated:October 29, 2025, 13:44 IST

चेन्नई में शिवकुमार नामक बाइक टैक्सी ड्राइवर ने 22 साल की महिला से रेप किया, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल जब्त की. विपक्ष ने तमिलनाडु में बढ़ते अपराधों पर सवाल उठाए हैं.

महिला ने बुक की थी बाइक टैक्सी, मिल गया शिकारी, ड्राइवर ने सुनसान रास्ते पर...चेन्नई बाइक टैक्सी ड्राइवर ने 22 साल की महिला का किया रेप

Chennai News: चेन्नई में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. पुलिस ने मंगलवार को एक बाइक टैक्सी ड्राइवर को 22 साल की महिला के साथ रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है. महिला ने सोमवार रात उसकी बाइक टैक्सी बुक की थी. आरोपी की पहचान शिवकुमार के रूप में हुई है. उसे कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है. पुलिस के मुताबिक, सोमवार देर रात महिला ने पक्कीकरणाई में अपनी दोस्त से मिलने के लिए एक बाइक टैक्सी बुक की थी. उसने ड्राइवर शिवकुमार से कहा था कि वह कुछ समय इंतजार करे ताकि मुलाकात के बाद वह उसी से घर लौट सके.

रास्ता बदलकर ड्राइवर ने किया रेप

मंगलवार की सुबह वापस लौटते समय, शिवकुमार ने रास्ता बदल दिया और कथित तौर पर एक सुनसान रास्ता लिया. आरोपी ने महिला को धमकाया और उसका रेप किया. बाद में ड्राइवर ने पीड़िता को उसके घर छोड़ दिया. घबराई पीड़िता ने घर पहुंचने के बाद अपने पति को इस घटना के बारे में बताया. जिसके बाद औपचारिक पुलिस शिकायत दर्ज की गई.

उसके बयान के आधार पर, टी-5 वनगरम पुलिस ने जांच शुरू की और विवरण की पुष्टि की.मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच के दौरान, शिकायत सही पाई गई. विपक्ष का आरोप है कि तमिलनाडु में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. हालांकि, राज्य पुलिस और DMK सरकार का दावा है कि सभी मामलों में तेजी से कार्रवाई और सुनवाई हो रही है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Chennai,Tamil Nadu

First Published :

October 29, 2025, 13:44 IST

homenation

महिला ने बुक की थी बाइक टैक्सी, मिल गया शिकारी, ड्राइवर ने सुनसान रास्ते पर...

Read Full Article at Source