Live: राष्ट्रपति ने राफेल में भरी उड़ान, अंबाला एयरबेस से बुलंद भारत का पैगाम

2 hours ago

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरियाणा के अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से देश के अत्याधुनिक राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भरी. यह पहली मौका है जब भारतीय राष्ट्रपति राफेल में सवार हुईं. इससे पहले, 8 अप्रैल 2023 को राष्ट्रपति मुर्मू ने तेजपुर एयरफोर्स स्टेशन से सुखोई-30 एमकेआई में उड़ान भरकर इतिहास रचा था.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई दौरे पर रहेंगे. शाम 4 बजे वे नेस्को एग्ज़िबिशन सेंटर में आयोजित ‘इंडिया मैरीटाइम वीक 2025’ के तहत होने वाले मैरीटाइम लीडर्स कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री इस दौरान ग्लोबल मैरीटाइम सीईओ फोरम की भी अध्यक्षता करेंगे. इस कार्यक्रम में देश और विदेश की प्रमुख समुद्री कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे, जिसमें भारत को वैश्विक समुद्री व्यापार का हब बनाने की दिशा में निवेश और साझेदारी पर चर्चा होगी.

उधर राजधानी दिल्ली में बीती रात गोलियों की गूंज ने एक बार फिर से अपराधियों की बेखौफ मौजूदगी का अहसास करा दिया. एक ओर नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के न्यू उस्मानपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ, तो वहीं नजफगढ़ में गैंगवार जैसी वारदात से इलाका दहल उठा. हालांकि दोनों ही घटनाओं में कोई पुलिसकर्मी या आम नागरिक हताहत नहीं हुआ, लेकिन राजधानी में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर सवाल जरूर खड़े हो गए हैं.

दूसरी तरफ महाराष्ट्र के नागपुर में किसानों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा है. प्रहार जनशक्ति पार्टी के प्रमुख और विधायक बच्चू कड़ू के नेतृत्व में हजारों किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ अमरावती से नागपुर पहुंचे हैं. किसान कर्ज माफी और कृषि नीतियों में सुधार की मांग को लेकर नागपुर में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निवास की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे हैं. स्थिति को देखते हुए पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी है और सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है.

October 29, 2025 11:26 IST

राष्ट्रपति मुर्मू ने राफेल में भरी उड़ान, अंबाला एयरबेस से बुलंद भारत का पैगाम

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरियाणा के अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से देश के अत्याधुनिक राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भरी. यह पहली मौका है जब भारतीय राष्ट्रपति राफेल में सवार हुईं. इससे पहले, 8 अप्रैल 2023 को राष्ट्रपति मुर्मू ने तेजपुर एयरफोर्स स्टेशन से सुखोई-30 एमकेआई में उड़ान भरकर इतिहास रचा था.

October 29, 2025 11:09 IST

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची अंबाला एयरफोर्स स्टेशन, कुछ ही देर में राफेल में भरेंगी उड़ान

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शीघ्र ही अंबाला वायुसेना स्टेशन पर राफेल विमान में उड़ान भरेंगी.

October 29, 2025 11:06 IST

NCB की बड़ी कार्रवाई, दाऊद इब्राहिम का करीबी दानिश चिकना गोवा से गिरफ्तार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी दानिश चिकना को गोवा से गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक, दानिश चिकना दाऊद के ड्रग्स नेटवर्क का भारत में प्रमुख संचालनकर्ता था और लंबे समय से एजेंसियों की रडार पर था. NCB को उसकी गतिविधियों के बारे में इनपुट मिलने के बाद कई दिनों से उसकी तलाश चल रही थी.

जानकारी के अनुसार, दानिश चिकना भारत में दाऊद के ड्रग्स कारोबार को संचालित करने और सप्लाई चैन को मैनेज करने का काम करता था. वह देश के विभिन्न हिस्सों में फैले नेटवर्क के ज़रिए मादक पदार्थों की तस्करी को अंजाम देता था.

NCB की टीम ने गोवा में एक विशेष अभियान चलाकर उसे हिरासत में लिया. एजेंसी अब उससे अंडरवर्ल्ड और इंटरनेशनल ड्रग्स नेटवर्क के संबंधों को लेकर पूछताछ कर रही है.

October 29, 2025 09:47 IST

दिल्ली के उस्मानपुर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, वांटेड अपराधी गिरफ्तार

दिल्ली में अपराध के खिलाफ पुलिस की सख़्ती लगातार जारी है. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक वांटेड अपराधी गोली लगने से घायल हो गया और गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी पर लूट और चोरी जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

जानकारी के मुताबिक, स्पेशल स्टाफ, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की टीम को सोमवार रात एक बदमाश की गतिविधियों की सूचना मिली थी. इसी आधार पर टीम ने ज़ीरो पुश्ता इलाके के पास बिजली घर के पास जांच अभियान चलाया.

रात करीब 2 बजे एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार युवक को रोकने की कोशिश की गई. लेकिन युवक ने पुलिस को देखते ही अपनी पिस्तौल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी.

फायरिंग में एक गोली कांस्टेबल परमजीत की बीपी जैकेट पर लगी, जिससे वे बाल-बाल बच गए. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और दो राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली आरोपी के बाएं पैर में लगी और वह मौके पर गिर पड़ा.

आरोपी की पहचान इमरान उर्फ काला (21 वर्ष), पुत्र मुस्तफा, निवासी जनता मजदूर कॉलोनी, वेलकम के रूप में हुई है. पुलिस ने मौके से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

जांच में पता चला है कि आरोपी जिस बाइक पर सवार था, वह ज्योति नगर थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी. साथ ही, इमरान थाना न्यू उस्मानपुर में दर्ज एक मामले में वांटेड था और पहले भी थाना वेलकम में दर्ज एक अपराध में शामिल रह चुका है.

October 29, 2025 08:46 IST

दिल्ली में गैंगवार की आहट, नजफगढ़ में अशोक प्रधान गैंग के गुर्गे पर हमला, नीरज बवानिया गैंग पर आरोप

दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में देर रात गैंगवार जैसी वारदात सामने आई, जब अशोक प्रधान गैंग के सदस्य रोहित लांबा पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. हालांकि, इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस ने मौके से कई राउंड फायरिंग के निशान बरामद किए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता रोहित लांबा अपने दोस्त के साथ स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था, तभी ब्रेजा कार में सवार 2 से 3 हमलावरों ने नजफगढ़ थाना क्षेत्र में उस पर गोलियां चला दीं. किसी तरह दोनों ने मौके से भागकर जान बचाई. फायरिंग के बाद रोहित लांबा ने तुरंत पीसीआर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची टीम ने घटनास्थल से कई खोखे बरामद किए हैं.

शिकायतकर्ता रोहित लांबा पर आरोप है कि वह अशोक प्रधान गैंग से जुड़ा हुआ है और कुछ साल पहले गैंगस्टर नीरज बवानिया के मामा की हत्या में भी शामिल रहा है. वह इन दिनों जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ है. लांबा ने आरोप लगाया है कि इस फायरिंग के पीछे नीरज बवानिया गैंग का हाथ है और उसी के इशारे पर हमला करवाया गया.

October 29, 2025 08:06 IST

नागपुर में हाइवे पर किसानों का कब्जा, रेलवे स्टेशन पर भी चक्का जाम की चेतावनी

महाराष्ट्र के नागपुर में किसानों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा है. प्रहार जनशक्ति पार्टी के प्रमुख और विधायक बच्चू कड़ू के नेतृत्व में हजारों किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ अमरावती से नागपुर पहुंचे हैं. नागपुर में अभी भी बच्चू कड़ू के साथ आए हजारों किसानों ने सभी तरफ के हाइवे पर कल रात से कब्जा कर लिया है. बच्चू कड़ू का कहना है कि अगर सरकार किसान कर्ज माफी की उनकी मांग नहीं मानी तो 12 बजे नागपुर के सभी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोक देंगे.

October 29, 2025 07:51 IST

प्रधानमंत्री मोदी आज मैरीटाइम लीडर्स कॉन्क्लेव को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई का दौरा करेंगे और शाम लगभग 4:00 बजे इंडिया मैरीटाइम वीक 2025 में मैरीटाइम लीडर्स कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे और ग्लोबल मैरीटाइम सीईओ फोरम की अध्यक्षता करेंगे.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि 29 अक्टूबर को मुंबई में चल रहे इंडिया मैरीटाइम वीक 2025 से संबंधित कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं. मैं मैरीटाइम लीडर्स कॉन्क्लेव में बोलूंगा और ग्लोबल मैरीटाइम सीईओ फोरम की अध्यक्षता भी करूंगा. यह समुद्री क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने और उसमें भारत के सुधारों को उजागर करने का एक बेहतरीन मंच है.

इंडिया मैरीटाइम वीक 2025 का प्रमुख कार्यक्रम, ग्लोबल मैरीटाइम सीईओ फोरम, वैश्विक समुद्री कंपनियों के सीईओ, प्रमुख निवेशकों, नीति-निर्माताओं, नवप्रवर्तकों और अंतर्राष्ट्रीय भागीदारों को वैश्विक समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र के भविष्य पर विचार-विमर्श करने के लिए एक साथ लाएगा. यह फोरम सतत समुद्री विकास, लचीली आपूर्ति श्रृंखलाओं, हरित नौवहन और समावेशी नीली अर्थव्यवस्था रणनीतियों पर संवाद के लिए एक प्रमुख मंच के रूप में कार्य करेगा.

प्रधानमंत्री की भागीदारी से समुद्री अमृत काल विजन 2047 के अनुरूप, एक महत्वाकांक्षी, भविष्योन्मुखी समुद्री परिवर्तन के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता का पता चलता है. चार रणनीतिक स्तंभों- बंदरगाह-आधारित विकास, नौवहन और जहाज निर्माण, निर्बाध लॉजिस्टिक और समुद्री कौशल निर्माण- पर आधारित इस दीर्घकालिक विजन का उद्देश्य भारत को दुनिया की अग्रणी समुद्री शक्तियों में स्थान दिलाना है. भारत इंडिया मैरीटाइम वीक 2025, इस विजन को क्रियान्वित करने के लिए भारत सरकार के प्रमुख वैश्विक मंच के रूप में कार्य करता है, जो नौवहन, बंदरगाहों, जहाज निर्माण, क्रूज पर्यटन और नीली अर्थव्यवस्था वित्त के प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाता है.

October 29, 2025 07:45 IST

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रचेंगी नया इतिहास, ‘राफेल’ फाइटर जेट में भरेंगी उड़ान

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान में उड़ान भरेंगी. राष्ट्रपति आज हरियाणा में स्थित अंबाला वायुसेना स्टेशन का दौरा करेंगी, जहां वह वायुसेना के अत्याधुनिक लड़ाकू विमान ‘राफेल’ में एक सॉर्टी (उड़ान) भरेंगी. यह अवसर भारतीय वायुसेना के लिए गौरव का क्षण होगा.

देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन राष्ट्रपति भारत की तीनों सेनाओं की सर्वोच्च कमांडर भी हैं. राष्ट्रपति सचिवालय ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 8 अप्रैल 2023 को असम के तेजपुर वायुसेना स्टेशन पर सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थी. उस समय उन्होंने भारतीय वायुसेना के पायलटों के साथ अनुभव साझा करते हुए वायुसेना की दक्षता, अनुशासन और समर्पण की सराहना की थी.

भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान में राष्ट्रपति की उड़ान का यह अनुभव भारतीय वायुसेना की आधुनिकता, क्षमता और आत्मनिर्भर भारत के रक्षा प्रयासों का प्रतीक माना जा रहा है. अंबाला वायुसेना स्टेशन, राफेल स्क्वाड्रन की तैनाती का प्रमुख केंद्र है और इसे भारत की हवाई सुरक्षा का महत्वपूर्ण आधार माना जाता है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के इस दौरे के दौरान वायुसेना प्रमुख तथा वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. इस सॉर्टी के माध्यम से राष्ट्रपति भारतीय वायुसेना के पराक्रम, तकनीकी दक्षता और सैन्य शक्ति के योगदान को एक बार फिर सलाम करेंगी.

Read Full Article at Source