रामलीला में मंदोदरी का रोल... पूनम पांडे पर मचे बवाल पर चेयरमैन का बड़ा बयान

4 weeks ago

Last Updated:September 21, 2025, 14:03 IST

Delhi Lav Kuch Ram Leela News: दिल्ली के लव-कुश रामलीला में मंदोदरी के रोल को लेकर बवाल मचा हुआ है. कमेटी ने इस रोल के लिए पूनम पांडे को चुना है. उनके रोल के लेकर काफी बवाल मचा है. इस बवाल पर समिति के चेयरमैन का बड़ा बयान आया है.

रामलीला में मंदोदरी का रोल... पूनम पांडे पर मचे बवाल पर चेयरमैन का बड़ा बयानपूनम पांडे के मंदोदरी वाले रोल पर रामलीला कमेटी के चेयरमैन का बड़ा बयान.

Poonam Panday as Mandodari In Ram Leela: दिल्ली के प्रसिद्ध रामलीला कमेटी लवकुश में मंदोदरी के रोल को लेकर बवाल मचा हुआ है. इस बवाल के बीच रविवार को लव-कुश रामलीला समिति के चेयरमैन अर्जुन कुमार का बड़ा बयान आया है. उन्होंने पूनम पांडे के रोल को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लवकुश रामलीला समिति हर साल फिल्मी दुनिया के लोगों को आमंत्रित करती है. कुछ लोगों को रिक्वेस्ट हम भेजते हैं. किरदार के हिसाब से फिल्मी सितारों का चयन किया जाता है. इस बार मंदोदरी के रोल के लिए पूनम पांडे को सेलेक्ट करने के लिए कई रिक्वेस्ट दिया गया था.

उन्होंने मंदोदरी को लेकर उपजे बवाल पर कहा कि रमायण में वह सबसे ज्यादा सुंदर थी. उसने रावण को बुरे काम करने के लिए रोका था. एक ऐसा कलाकार जो इस मर्यादा में रहकर इस तरह की भाषा बोलेगा और इस तरह का रोल करेगा. तो, निश्चित रूप से उसके दिल और दिमाग भी बदलेगा और उसको देखने के बाद सैकड़ों लड़कियां खुद को बदलेंगी. उन्होंने पूनम पांडे को लेकर कहा कि कमेटी ने अभी तक इस पर फैसला नहीं लिया है. मगर इसमें बदलाव की गुंजाइश संभव है.

अर्जुन ने आगे कहा कि पूनम पांडे के नाम को लेकर विवाद हो रहा है. ये मामला हमारे संज्ञान में आया है. इसको लेकर लव-कुश रामलीला समिति बैठक करेगी. तय कार्यक्रम के मुताबिक पूनम पांडे मंदोदरी का किरदार निभाने जा रही हैं, अभी कोई बदलाव नहीं किया है. 30 सितंबर से पहले लवकुश रामलीला समिति बैठक करेगी. 29 और 30 सितंबर को पूनम पांडे रामलीला में मंदोदरी का किरदार अदा करेंगी. ये कहा जा रहा है कि वो बोल्ड सीन करती हैं तो क्या हम उन्हें अच्छे रास्ते पर नहीं डाल सकते? रामलीला सांकेतिक होती है.

उन्होंने आगे कहा कि जब पूनम पांडे से विवादों पर बात हुई तो, उन्होंने कहा कि लोगों का काम है कहना. इसका क्या कर सकते हैं. फिल्मों के अंदर तो मुझे रीटेक मिलता है लेकिन रामलीला के अंदर राम भक्तों के सामने मुझे कोई रीटेक नहीं मिलेगा बहुत ही मर्यादित और संस्कारिक हमारी रामायण है उसका हिस्सा बने का मौका मिलेगा तो मैं खुश नसीब समझूंगी. साथ ही अर्जुन ने कहा, पूनम पांडे को इस रोल के लिए कोई भुगतान नहीं किया जा रहा है. यहां तक की आने-जाने का टिकट भी वह खुद ही वहन करेंगी.

लवकुश कमेटी के चेयरमैन ने कहा कि समाज के अंदर अच्छे और बुरे सब लोग हैं. रामलीला भी वही है कि हम सांकेतिक तौर पर हर साल बुराई का अंत करते हैं. इस तरह से कहा जा रहा है कि वह बोल्ड सीन देते हैं तो क्या हम उन्हें अच्छे रास्ते पर नहीं डाल सकते. पूनम पांडे ने कुंभ के अंदर भी स्नान किया है. गंगाजल छिड़क कर हम पवित्र कर देते हैं वह यहां आना चाहते हैं तो इसमें क्या बुरी बात है.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 21, 2025, 14:02 IST

homenation

रामलीला में मंदोदरी का रोल... पूनम पांडे पर मचे बवाल पर चेयरमैन का बड़ा बयान

Read Full Article at Source