Last Updated:September 04, 2025, 14:43 IST
Jaisalmer: ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान पाकिस्तान बॉर्डर पर एजेंसियां सतर्क हैं, जैसलमेर में बीएसएफ ने पश्चिम बंगाल के युवक को पकड़ा, पूछताछ में सामने आया कि वह पाकिस्तान होते हुए सऊदी अरब जाना चाहता था, युवक ...और पढ़ें

Jaisalmer: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से राजस्थान पाकिस्तान बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं, सीमावर्ती इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, बॉर्डर से लगे गांवों और इलाकों में लगातार सर्च अभियान भी चलाए जा रहे हैं
जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल ने पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के रहने वाले 30 वर्षीय युवक लालचंद शेख को हिरासत में लिया, बुधवार शाम इंटरनेशनल बॉर्डर से करीब 15 किलोमीटर दूर पोछिणा क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई, एजेंसी ने युवक से बॉर्डर पर आने का कारण पूछा लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका
संदिग्ध दस्तावेज और मेडिकल पर्चियां मिलीं
आरोपी युवक के पास से मेडिकल की पर्चियां और कुछ टेबलेट भी बरामद हुईं, एजेंसी इन दस्तावेजों की जांच कर रही है, शुरुआती पूछताछ में युवक ने बताया कि वह पाकिस्तान होते हुए सऊदी अरब जाना चाहता था, उसका भाई पहले से ही सऊदी अरब में मजदूरी करता है इसलिए उसने यह रास्ता अपनाने की कोशिश की
संयुक्त जांच समिति को सौंपा जाएगा
एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक को अब संयुक्त जांच समिति को सौंपा जाएगा, पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारी निकल सकती है, क्योंकि जैसलमेर में बीते कुछ महीनों के अंदर कई जासूस पकड़े गए हैं और उन मामलों की जांच अभी जारी है
इलाके में दहशत और सख्ती
संदिग्ध युवक की गिरफ्तारी के बाद से इलाके में दहशत और अलर्ट दोनों माहौल बने हुए हैं, स्थानीय लोग भी सुरक्षा एजेंसियों से सहयोग कर रहे हैं, बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है और एजेंसियां हर गतिविधि पर पैनी नजर रखे हुए हैं
Location :
Jaisalmer,Jaisalmer,Rajasthan
First Published :
September 04, 2025, 14:42 IST