Last Updated:September 04, 2025, 17:36 IST
Manipur News: मणिपुर में शांति की उम्मीद जगी है. NH-2 फिर से खुला और SoO समझौते पर प्रगति हुई. पीएम मोदी की संभावित यात्रा से राज्य में स्थिरता और शांति बहाली की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.

Manipur News: मणिपुर में लंबे समय से जारी जातीय हिंसा के बीच अब शांति की उम्मीद जगी है. केंद्र सरकार और कुकी-जो काउंसिल (KZC) के बीच हुई हालिया बातचीत के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग NH-2 को आम जनता और आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. इसके साथ ही केंद्र सरकार, मणिपुर सरकार और कुकी-जो संगठनों के बीच सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशन (SoO) समझौते को फिर से लागू करने की दिशा में भी ठोस प्रगति हुई है.
खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 या 13 सितंबर को मणिपुर का दौरा कर सकते हैं. मई 2023 में हिंसा भड़कने के बाद यह उनकी पहली यात्रा होगी. माना जा रहा है कि पीएम की इस यात्रा के दौरान SoO समझौते के रिन्यूअल पर अंतिम सहमति बन सकती है, जिससे राज्य में शांति बहाली की दिशा में बड़ा कदम उठेगा.
NH-2 खुलने से राहत
NH-2, जो मणिपुर को नागालैंड और असम से जोड़ता है, कई महीनों से बंद था. इसके कारण न सिर्फ आवश्यक आपूर्ति बाधित हुई, बल्कि आम जनता को भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. KZC का यह फैसला राहत शिविरों, अस्पतालों और बाजारों तक दवाइयां और जरूरी सामान पहुंचाने में मददगार साबित होगा.
जातीय हिंसा और संवाद का नया रास्ता
मई 2023 में मेइती और कुकी-जो समुदायों के बीच भड़की हिंसा ने राज्य को गहरे जातीय विभाजन में धकेल दिया था. हजारों परिवार विस्थापित हुए और सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवाई. लेकिन अब केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय की लगातार वार्ताओं के बाद हालात में सकारात्मक बदलाव दिख रहा है. बुधवार को हुई बातचीत भी सफल रही और गुरुवार को इस दिशा में और अहम फैसले लिए जा सकते हैं.
पीएम मोदी की यात्रा का महत्व
प्रधानमंत्री मोदी की मणिपुर यात्रा को राजनीतिक और कूटनीतिक दोनों ही दृष्टि से अहम माना जा रहा है. यह न सिर्फ राज्य में शांति के प्रति सरकार की गंभीरता का संदेश होगा, बल्कि स्थानीय समुदायों के बीच भरोसा जगाने का प्रयास भी होगा. अगर इस यात्रा के दौरान SoO पर सहमति बन जाती है, तो यह मणिपुर के लिए स्थायी शांति का रास्ता खोल सकती है.
आगे क्या?
अब नजर गुरुवार की संभावित वार्ता और पीएम मोदी की यात्रा पर है. यदि NH-2 का खुलना और SoO का रिन्यूअल दोनों ही सफल रहते हैं, तो मणिपुर के हालात तेजी से सामान्य हो सकते हैं. यह कदम न सिर्फ राज्य बल्कि पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्थिरता का बड़ा संदेश देगा.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 04, 2025, 17:36 IST