तालाब में मिला बच्चे का शव, फिर अचानक गुस्साई भीड़ ने एक घर पर बोल दिया हमला

14 hours ago

Last Updated:September 06, 2025, 23:27 IST

West Bengal News: नदिया के निश्चिंतपुर में स्वर्णाभ मंडल की हत्या के आरोप में भीड़ ने उत्पल बिस्वास और सोमा बिस्वास को पीटकर मार डाला, पुलिस ने इलाके में टीम तैनात की और जांच शुरू की है.

तालाब में मिला बच्चे का शव, फिर अचानक गुस्साई भीड़ ने एक घर पर बोल दिया हमलाबंगाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. (फाइल फोटो)

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के निश्चिंतपुर इलाके में एक बच्चे का शव मिलने के बाद शनिवार सुबह इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया और भीड़ ने एक दम्पति को बच्चे की मौत में कथित तौर पर शामिल होने के आरोप में पीट पीट कर मार डाला. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भीड़ ने कक्षा तीन के छात्र की हत्या के आरोपी दम्पति की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया. उन्होंने बताया कि लड़का स्वर्णाभ मंडल शुक्रवार दोपहर से लापता था और सुबह उसका शव पास के एक तालाब में मिला.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई’ को बताया, “लड़के का शव एक तिरपाल में लिपटा हुआ था. मृतक बच्चे के परिवार वालों ने बच्चे की हत्या का आरोप दम्पति पर लगाया. लड़के के परिजन समेत भीड़ ने आरोपी के घर पर धावा बोल दिया, तोड़फोड़ की और दम्पति पर हमला किया.” उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

अधिकारी ने बताया, “शुरुआती जांच में पता चला है कि लड़का शुक्रवार अपराह्न करीब तीन बजे इलाके के एक मैदान में खेलने के लिए घर से निकला था. जब वह घर नहीं लौटा, तो परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू की. उन्होंने बच्चे की गुमशुदगी की एक शिकायत दर्ज करायी. रात भर तलाश जारी रही.” उन्होंने बताया कि बच्चे का शव तालाब से बरामद होने के बाद स्थानीय लोगों ने तालाब के पास रहने वाले आरोपी दम्पति के घर पर हमला कर दिया.

अधिकारी ने कहा, “आरोप है कि भीड़ उत्पल बिस्वास और सोमा बिस्वास के घर में घुस गई. घर में तोड़फोड़ करने की कोशिश की. घर के बगल में बिस्वास दंपत्ति के स्वामित्व वाले जूट के गोदाम में आग लगा दी गई. दम्पति को उनके घर से घसीटकर बाहर निकाला गया और उनकी बेरहमी से पिटायी की गई. पुलिस की एक टीम उन्हें अस्पताल ले गई, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया.”

उन्होंने बताया कि लड़के के परिवार का बिस्वास परिवार के साथ विवाद था. उन्होंने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए इलाके में पुलिस की कई टीम तैनात की गई हैं. उन्होंने बताया कि इलाके के कई निवासियों पर हिंसक हमले में शामिल होने का आरोप है. उन्होंने कहा, “फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. हमने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.”

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Nadia,West Bengal

First Published :

September 06, 2025, 23:15 IST

homenation

तालाब में मिला बच्चे का शव, फिर अचानक गुस्साई भीड़ ने एक घर पर बोल दिया हमला

Read Full Article at Source