Last Updated:November 02, 2025, 20:06 IST
West Bengal SIR Process: SIR प्रक्रिया शुरू होते ही पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर भगदड़ मच गई. तीन दिनों में बीएसएफ ने बांग्लादेश लौटने की कोशिश कर रहे 94 घुसपैठियों को पकड़ा. अधिकांश कई सालों से भारत में रह रहे थे और अब डर के कारण भाग रहे हैं.
SIR प्रक्रिया के दौरान बंगाल बॉर्डर पर हड़कंप. (AI फोटो)West Bengal SIR Process: पश्चिम बंगाल के बशीरहाट और स्वरूपनगर बॉर्डर पर पिछले तीन दिनों से हलचल मची हुई है. जैसे ही देशभर में SIR (Special Intensive Revision) यानी मतदाता सूची की विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया शुरू हुई, दर्जनों बांग्लादेशी नागरिक भारत छोड़कर अपने देश लौटने की कोशिश करते पकड़े गए. बीएसएफ (BSF) ने बताया कि पिछले तीन दिनों में कम से कम 94 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है, जो अलग-अलग रास्तों से अवैध रूप से बांग्लादेश लौटने की कोशिश कर रहे थे.
तीन दिनों में 94 गिरफ्तार, बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी
जानकारी के अनुसार शुक्रवार से रविवार के बीच BSF की 143वीं बटालियन ने स्वरूपनगर सेक्टर से 94 लोगों को गिरफ्तार किया.
31 अक्टूबर को बिथारी बॉर्डर से 11 लोग पकड़े गए, जिन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 1 नवंबर को तराली बॉर्डर से 45 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया. 2 नवंबर (रविवार) को बीएसएफ ने फिर से 38 लोगों को बिथारी इलाके से गिरफ्तार किया.इन सभी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
सालों से भारत में रह रहे थे छिपकर
बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए सभी बांग्लादेशी नागरिक पिछले कई सालों से भारत के अलग-अलग राज्यों में रह रहे थे. वे घरों में नौकर, मजदूर और दिहाड़ी कामगार के रूप में काम कर रहे थे. SIR प्रक्रिया शुरू होते ही इन्हें डर सताने लगा कि घर-घर वोटर वेरिफिकेशन के दौरान उनकी पहचान उजागर हो जाएगी, इसलिए ये सभी बांग्लादेश लौटने की कोशिश करने लगे.
SIR प्रक्रिया क्या है?
SIR (Special Intensive Revision) चुनाव आयोग की वह प्रक्रिया है जिसमें Booth Level Officers (BLOs) घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी की जांच करते हैं. इस दौरान जिन लोगों के दस्तावेज संदिग्ध पाए जाते हैं या जो नागरिकता साबित नहीं कर पाते, उनकी जानकारी संबंधित प्रशासन को भेजी जाती है. इसी वजह से अवैध रूप से रह रहे कई बांग्लादेशी नागरिकों में भय का माहौल है.
BSF ने बढ़ाई निगरानी, पुलिस ने शुरू की जांच
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि लगातार बढ़ रहे मामलों के बाद बॉर्डर इलाकों में सतर्कता और गश्त बढ़ा दी गई है. फिलहाल सभी गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे भारत में कब से रह रहे थे और किन लोगों ने उनकी मदद की. सूत्रों के अनुसार कई स्थानीय एजेंट और ट्रांसपोर्ट नेटवर्क भी इन घुसपैठियों की मदद कर रहे थे, जिन पर अब कार्रवाई की जा रही है.
अवैध घुसपैठ पर सख्ती, BSF की लगातार निगरानी
पिछले एक महीने में बीएसएफ ने उत्तर 24 परगना जिले में दर्जनों बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है. अधिकारी कहते हैं कि “SIR प्रक्रिया शुरू होने के बाद बॉर्डर मूवमेंट असामान्य रूप से बढ़ गया है. कई लोग डर के कारण खुद ही वापस लौटने की कोशिश कर रहे हैं.”
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 02, 2025, 20:04 IST

10 hours ago
