'कौशल, आत्मविश्वास और टीमवर्क का कमाल' वर्ल्ड चैंपियंस की तारीफ में बोले पीएम

10 hours ago

Last Updated:November 03, 2025, 00:29 IST

भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर आईसीसी महिला विश्व कप 2025 जीत लिया. PM मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि 'वर्ल्ड कप की शानदार जीत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी.'

'कौशल, आत्मविश्वास और टीमवर्क का कमाल' वर्ल्ड चैंपियंस की तारीफ में बोले पीएमफाइनल में दक्षिण अफ्रीकी विकेट झटकने के बाद सेलिब्रेट करती टीम इंडिया (Photo : PTI)

नवी मुंबई: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम किया. यह भारत का पहला महिला वनडे विश्व कप खिताब है. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने न केवल दो दशकों का इंतजार खत्म किया बल्कि उन तमाम सपनों को साकार किया जो 2005 और 2017 में अधूरे रह गए थे. जब फाइनल का आखिरी विकेट गिरा, पूरा स्टेडियम ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर टीम को बधाई दी. उन्होंने लिखा – ‘आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत. खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त टीमवर्क और आत्मविश्वास दिखाया. यह ऐतिहासिक जीत आने वाले चैंपियंस को प्रेरित करेगी.’

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने टीम को ‘अपराजेय नारीशक्ति’ बताते हुए कहा, ‘यह जीत भारत की अदम्य नारीशक्ति का जश्न है. आपने देश को गर्व से भर दिया है.’ वहीं स्मृति ईरानी ने लिखा, ‘हमारी विमेन इन ब्लू विश्व चैंपियन बन गई हैं. यह पल भारत के हर दिल में खुशी की लहर ले आया है. आपने एक पीढ़ी को प्रेरित किया है.’

A spectacular win by the Indian team in the ICC Women’s Cricket World Cup 2025 Finals. Their performance in the final was marked by great skill and confidence. The team showed exceptional teamwork and tenacity throughout the tournament. Congratulations to our players. This…

शेफाली वर्मा का ऑलराउंड प्रदर्शन

मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 298 रन बनाए. शेफाली वर्मा ने 78 गेंदों में 87 रन की पारी खेली जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे. स्मृति मंधाना (45) के साथ उन्होंने पहले विकेट के लिए 104 रन की अहम साझेदारी की. इसके बाद दीप्ति शर्मा ने 58 रन, ऋचा घोष ने 34 रन, जेमिमा रोड्रिग्स ने 24 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 20 रन का योगदान दिया.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने अकेले मोर्चा संभाला. उन्होंने 98 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 101 रन बनाए. लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई बड़ा सहयोग नहीं मिला. दक्षिण अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर सिमट गई और भारत ने मुकाबला 52 रन से जीत लिया.

भारत की गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 9.3 ओवर में 39 रन देकर 5 विकेट झटके. शेफाली वर्मा ने 2 विकेट और एन. चरणी ने 1 विकेट लिया. दीप्ति की गेंदबाजी ही वो टर्निंग पॉइंट रही जिसने मैच को भारत की झोली में डाल दिया.

यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं बल्कि उस विश्वास का प्रतीक है जिसे भारतीय महिला क्रिकेट ने पिछले कुछ वर्षों में मजबूत किया है. 2017 की हार के बाद इस टीम ने खुद को फिर से तैयार किया और अब 2025 में इतिहास रच दिया. हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा, ‘यह पल हमारे देश के हर फैन के लिए है. हमने इसे सालों से महसूस किया था कि हम जीत सकते हैं. आज हमने वो कर दिखाया.’

Deepak Verma

दीपक वर्मा न्यूज18 हिंदी (डिजिटल) में डिप्टी न्यूज एडिटर के रूप में काम कर रहे हैं. लखनऊ में जन्मे और पले-बढ़े दीपक की जर्नलिज्म जर्नी की शुरुआत प्रिंट मीडिया से हुई थी, लेकिन जल्द ही उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म...और पढ़ें

दीपक वर्मा न्यूज18 हिंदी (डिजिटल) में डिप्टी न्यूज एडिटर के रूप में काम कर रहे हैं. लखनऊ में जन्मे और पले-बढ़े दीपक की जर्नलिज्म जर्नी की शुरुआत प्रिंट मीडिया से हुई थी, लेकिन जल्द ही उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 03, 2025, 00:29 IST

homenation

'कौशल, आत्मविश्वास और टीमवर्क का कमाल' वर्ल्ड चैंपियंस की तारीफ में बोले पीएम

Read Full Article at Source