Last Updated:November 03, 2025, 09:32 IST
धाकड़ युवा पहलवान सिकंदर शेख की गिरफ्तारी पर बवाल मचा हुआ है.Wrestler Sikander Sheikh: महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के मोहोल से आने वाले 26 वर्षीय पहलवान सिकंदर शेख की पंजाब के मोहाली में गिरफ्तारी ने पूरे महाराष्ट्र में हलचल मचा दी है. सिकंदर ने 2024 में प्रतिष्ठित रुस्तम-ए-हिंद केसरी खिताब जीता और 2019 में शिरडी में अंडर-23 नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया. उनको पिछले हफ्ते मोहाली पुलिस ने दो कथित गैंगस्टरों के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस का दावा है कि सिकंदर के पास से पांच पिस्तौल, जिंदा कारतूस, नकदी और दो वाहन बरामद किए गए. इस मामले में बाद में पंजाब के एक अन्य कथित गैंगस्टर को भी गिरफ्तार किया गया. मोहाली पुलिस के अनुसार, सिकंदर को उत्तर प्रदेश के दो लोगों के साथ एयरपोर्ट चौक पर हथियार खरीदते समय पकड़ा गया, जो कथित तौर पर एक स्थानीय नेटवर्क के लिए थे.
हालांकि, सिकंदर के परिवार और समर्थकों ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे खेल प्रतिद्वंद्विता का परिणाम बताया है. सिकंदर के पिता राशिद शेख खुद भी पहलवान रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका बेटा निर्दोष है और उसे फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि पूरा महाराष्ट्र सिकंदर को प्यार करता है. हमारा परिवार उस पर निर्भर है. वह हिंद केसरी खिताब जीतने की तैयारी कर रहा था. उसे गुमराह किया गया और इस मामले में फंसाया गया. सिकंदर के परिवार का कहना है कि वह मोहाली में अस्थायी रूप से रह रहे थे, जहां वह विभिन्न कुश्ती प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने गए थे.
क्या सिकंदर को फंसाया गया है
एनसीपी के सोलापुर जिला अध्यक्ष उमेश पाटिल ने दावा किया कि सिकंदर को उनके रूममेट्स ने एक पार्सल डिलीवर करने के लिए कहा था, जिसके बारे में उसे नहीं पता था कि उसमें हथियार हैं. पाटिल ने कहा कि सिकंदर हर साल कुश्ती में 4-5 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि कमाते हैं. एक प्रतियोगिता में वह 1 से 1.5 लाख रुपये प्रतिदिन और सीजन में 3-4 लाख रुपये प्रतिदिन कमा लेते हैं. उन्हें 14 वाहन उपहार में मिल चुके हैं. इतना कमाने वाला व्यक्ति इस तरह के गैरकानूनी काम में क्यों शामिल होगा?
सिकंदर की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए पाटिल ने बताया कि पिछले साल पुनीत बलान ग्रुप ने उन्हें तीन साल तक प्रतिवर्ष 15 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी. सिकंदर के परिवार और समर्थकों का कहना है कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता और कुश्ती में सफलता के कारण कुछ लोग उनसे जलन रखते हैं. एनसीपी (एसपी) के विधायक रोहित पवार ने भी सिकंदर का समर्थन करते हुए कहा कि वह कुश्ती जगत में अपनी पहचान बना चुके हैं. मुझे नहीं लगता कि वह अपने करियर के शिखर पर अपराध की ओर रुख करेंगे. संभवतः कुछ लोगों ने उनकी प्रगति से जलकर उन्हें फंसाने की कोशिश की है. सिकंदर के पिता ने पंजाब पुलिस से अपने बेटे के साथ न्याय करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सिकंदर ने पंजाब, हरियाणा और महाराष्ट्र के शीर्ष पहलवानों को हराया है और वह हिंद केसरी खिताब जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे. इस बीच, एनसीपी और एनसीपी (एसपी) ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस मामले में हस्तक्षेप करने और पंजाब सरकार से बात करने की मांग की है.
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 03, 2025, 09:32 IST

8 hours ago
