Afghanistan Earthquake: आधी रात 6.3 की तीव्रता से कांपा अफगानिस्तान, 7 लोग मरे, 150 से ज्यादा घायल

9 hours ago

Earthquake In Afghanistan: तालिबान शासित देश एक बार फिर भूकंप से दहल गया है. यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने बताया कि उत्तरी अफगानिस्तान के सबसे बड़े शहरों में से एक के पास 6.3 तीव्रता का ताकतवर जलजला आया है. शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चलता है कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सोमवार तड़के मजार-ए-शरीफ (Mazar-i-Sharif) शहर के पास 28 किलोमीटर (17.4 मील) की गहराई पर आया. उत्तरी बल्ख प्रांत (Balkh province) की राजधानी मजार-ए-शरीफ इस रीजन के सबसे ज्यादा आबादी वाले शहरों में से एक है. 'रॉटर्स' के मुताबिक इस भूकंप में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा घायल हो गए हैं. 

#BREAKING: People, especially women and children, are in urgent need of blood and medical care in hospitals after a powerful 6.3 earthquake in Afghanistan.

Add Zee News as a Preferred Source

The situation is extremely serious. Immediate action is needed from UNHCR, WHO, and the Red Cross. pic.twitter.com/uoYnSPpHid

— Jahanzeb Khan (@Jahanzeb_Khan20) November 2, 2025

सैकड़ों की मौत की आशंका
यूएसजीएस के मॉडल का अनुमान है कि इस भूकंप के कारण सैकड़ों लोगों की मौत हो सकती है. अफगानिस्तान नेशनल मैनेजमेंट अथॉरिटी ने कहा, "देश के कई प्रांत एक बार फिर रात लगभग 1 बजे (भारतीय समयानुसार सोमवार तड़के 2 बजे) एक तेज भूकंप से हिल गए." 

इन देशों पर भी असर
यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप का असर उत्तरी अफगानिस्तान की सीमा से लगे तीन देशों, ताजिकिस्तान (Tajikistan), उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) और तुर्कमेनिस्तान (Turkmenistan) के इलाकों में भी महसूस किया गया.

ऑरेंज अलर्ट जारी
यूएसजीएस ने भूकंप के संबंध में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि अनुमानित 100-1,000 लोगों की मौत होने की आशंका है. एजेंसी ने कहा, "बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की संभावना है और आपदा व्यापक रूप से फैल सकती है. इस अलर्ट लेवल वाली पिछली घटनाओं के लिए रीजनल या नेशनल लेवल पर रिस्पॉन्स की जरूरत पड़ी है."

पहले भी आ चुका है ऐसे जलजले
अगस्त में, पूर्वी अफगानिस्तान के पहाड़ी इलाक़ों में 6.0 तीव्रता के भूकंप से भारी नुकसान हुआ था, जिसमें कम से कम 800 लोगों की मौत हुई थी और 2,800 से ज्यादा घायल हुए थे.वहीं अक्टूबर 2023 में इस देश के पश्चिमी हिस्से में 6.3 तीव्रता का एक और भूकंप आया था, जिसमें 2,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे.

Read Full Article at Source