Last Updated:November 03, 2025, 08:30 IST
ट्रेन में आपको किन्नर परेशान करते हैं, जबरन रुपये की मांग करते हैं. सफर के दौरान बीच रास्ते में सवार होकर गंदे इशारे करते हैं. ऐसे में स्थितियां खराब हो जाती हैं. अगर अगली बार आपके साथ ही ऐसा हो तो परेशान मत हों. भारतीय रेलवे ने यात्रियों को इनसे बचने का आसान तरीका बताया है.
रेलवे ने गिरफ्तार कर 54 के खिलाफ कार्रवाई की.नई दिल्ली. क्या ट्रेन में सफर के दौरान आपको किन्नर परेशान करते हैं.बीच रास्ते में सवार होकर गंदे इशारे करते हैं. जबरन रुपये की मांग करते हैं. ऐसे में स्थितियां खराब हो जाती हैं. आप कुछ कर नहीं पाते हैं. लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है.अगर अगली बार आपके साथ ही ऐसा हो तो परेशान मत हों. भारतीय रेलवे ने यात्रियों को इनसे बचने का आसान तरीका बताया है. आपको कुछ ज्यादा करने की जरूरत नहीं है. बस रेल मदद’ पोर्टल पर या139 शिकायत करनी है. रेलवे ने इसी तरह के मामले में 54 लोगों को पकड़ा है, जो किन्नरों की पहचान का दुरुप्रयोग कर ट्रेन में रुपये वसूल रहे थे.
रेलवे सुरक्षा बल आगरा मण्डल, उत्तर मध्य रेलवे द्वारा ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के साथ होने वाली अभद्रता, अनाधिकृत यात्रा तथा जबरन धन उगाही करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. 01 अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक आगरा मण्डल के विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान ऐसे 54 व्यक्तियों को पकड़ा गया, जो ट्रांसजेंडर की पहचान का दुरुपयोग कर ट्रेनों में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर यात्रियों से धन की मांग कर रहे थे.
जनवरी से अक्टूबर 2025 के दौरान में रेल सुरक्षा बल आगरा मण्डल द्वारा ऐसे कुल 303 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई जो ट्रेनों में अनधिकृत प्रवेश कर यात्रियों को परेशान कर रहे थे. इसी दौरान ‘रेल मदद’ पोर्टल पर यात्रियों द्वारा इस प्रकार की परेशानियों से संबंधित कुल 257 शिकायतें दर्ज की गईं, जिन पर त्वरित कार्रवाई की.
मण्डल के सभी पोस्ट और आउटपोस्ट प्रभारियों को सतर्कता बनाए रखने, ट्रेनों तथा प्लेटफार्मों पर नियमित जांच करने तथा जहां आवश्यक हो, तुरंत प्रभावी एक्शन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. यात्रियों को भी आग्रह किया गया है कि ऐसी किसी घटना की सूचना तुरंत रेल सुरक्षा बल,हेल्पलाइन 139 या नजदीकी ड्यूटी पर मौजूद कर्मियों को दें.
रेल सुरक्षा बल आगरा मण्डल यात्रियों की सुरक्षा, अनुशासन तथा रेलवे सेवाओं के स्तर को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है, जिससे सभी यात्रियों को सुरक्षित और सुखद यात्रा अनुभव प्राप्त हो सके.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Agra,Agra,Uttar Pradesh
First Published :
October 31, 2025, 18:24 IST

9 hours ago
