Today Live Update: जीएसटी काउंसिल ने देशवासियों को दिवाली से पहले खूब तोहफे दिए हैं. तमाम जरूरी चीजों पर जीएसटी की दरों को शून्य कर दिया गया है. इससे तमाम जरूरी चीजें सस्ती हो जाएंगी. आज गुरुवार को इस मसले के छाए रहने की संभावना है. इस बीच पंजाब सहित समूचे उत्तर भारत में बाढ़ और बारिश से परेशानी की खबरें आज भी सुर्खियों में है. दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इस कारण राजधानी के कई इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है. इस बीच बिहार में आज एनडीए ने बंद का आह्वान किया है. गठबंधन ने पीएम मोदी की मां को लेकर अपशब्द कहे जाने के विरोध में बंद का आह्वान किया है. इस सभी खबरों पर हमारी नजर रहेंगी. आप इस ब्लॉग में बने रहिए और हर पल का अपडेट पाते रहिए.
September 4, 2025 17:15 IST
बेंगलुरु जाने के लिए उड़ने वाला था प्लेन, तभी इंजन के पास दिखा कुछ ऐसा, रद्द कर दी गई फ्लाइट
एयर इंडिया एक्सप्रेस की विजयवाड़ा–बेंगलुरु उड़ान को उस समय रद्द करना पड़ा जब विजयवाड़ा एयरपोर्ट पर विमान से संदिग्ध रूप से पक्षी टकराने की आशंका जताई गई. एयरलाइन ने बताया कि यह घटना उनके नियंत्रण से बाहर थी, जिसके चलते उड़ान सेवा रद्द करनी पड़ी. एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा, “इससे यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. प्रभावित यात्रियों को निःशुल्क री-शेड्यूलिंग या पूर्ण धनवापसी (फुल रिफंड) के साथ रद्दीकरण का विकल्प प्रदान किया गया है.”
September 4, 2025 16:54 IST
उफनती यमुना के चलते लोग घर से कैंप में पहुंचे, फिर कैंप से उन्हें अन्यत्र जाना पड़ा
एनडीआरएफ के कर्मियों ने यहां कुछ इलाकों में नावों की मदद से और अन्य जगहों पर घुटनों तक पानी में चलकर बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में फंसे लोगों को बचाया है. उनमें यमुना के बढ़ते जलस्तर के कारण बाढ़ग्रस्त राहत शिविरों में फंसे लोग भी शामिल हैं. यमुना बाज़ार और मयूर विहार फेज 1 में कुछ जगहों पर लोगों पर दोहरी मार पड़ी. बाढ़ के कारण उन्हें अपने घर छोड़ने पड़े और फिर तंबुओं में पानी भर जाने के बाद सरकारी स्कूलों में शरण लेनी पड़ी. क्षेत्र से प्राप्त दृश्यों में एनडीआरएफ कर्मियों को यमुना के पानी में से गुजरते हुए, ट्रैक्टरों और ट्रॉलियों की मदद से फंसे हुए लोगों और यहां तक कि मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाते हुए देखा जा सकता है.
September 4, 2025 16:09 IST
जीएसटी दरों में कटौती देश के लिए बड़ी सौगात, दिल्ली को फायदा होगा : रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बृहस्पतिवार को कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में कटौती देश के लिए एक बड़ा उपहार है और यह भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित होगी. बुधवार को जीएसटी परिषद की पहली बैठक में शामिल हुईं गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि इस कदम से देश में व्यापार और कारोबार मजबूत होगा. रेखा गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह देश के लिए बहुत बड़ी सौगात है… स्वास्थ्य बीमा और दैनिक उपयोग की वस्तुओं की दरों में कटौती देश के करोड़ों लोगों के लिए बड़ी राहत है, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आभारी हैं.’’
September 4, 2025 16:08 IST
केंद्र सरकार कभी अमेरिका के सामने तो कभी चीन के सामने गिड़गिड़ा रही है: ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने विदेशी ताकतों के सामने भारत की प्रतिष्ठा को बेच दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ‘‘कभी अमेरिका के सामने तो कभी चीन के सामने भीख मांग रही है’’. अन्य राज्यों में बंगाली प्रवासियों पर हमलों से संबंधित सरकारी संकल्प पर राज्य विधानसभा में चर्चा में भाग लेते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की ‘‘तानाशाही मानसिकता’’ है और भाजपा ‘‘पश्चिम बंगाल को अपना उपनिवेश बनाना’’ चाहती है. बनर्जी ने जैसे ही इस संकल्प पर बोलना शुरू किया तो हंगामा होने लगा.
September 4, 2025 13:40 IST
वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी की सप्लाई अस्थायी रूप से बंद
वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्वालिटी विंग के अनुरोध पर पानी की गुणवत्ता से जुड़ी समस्या के कारण फिलहाल प्लांट से पीने योग्य पानी की पंपिंग रोक दी गई है. समस्या के समाधान की प्रक्रिया जारी है, जिसमें लगभग 4-5 घंटे का समय लग सकता है. समस्या हल होते ही पंपिंग दोबारा शुरू कर दी जाएगी और इसकी सूचना भी तुरंत दी जाएगी.
September 4, 2025 13:27 IST
Today Live Update: आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सिंगापुर ने भारत का समर्थन दिया
Today Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सिंगापुर ने भारत का समर्थन किया है. इस साल अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सिंगापुर का यह सहयोग काफी अहम है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस समर्थन के लिए सिंगापुर का आभार जताया है. सिंगापुर के पीएम भारत दौरे पर आए हैं. उनके साथ जारी साझा बयान में पीएम मोदी ने यह बात कही है.
September 4, 2025 13:13 IST
सिंगापुर के PM की भारत यात्रा पर PM मोदी का बयान
पीएम वोंग की पहली भारत यात्रा पर स्वागत
ये यात्रा खास है क्योंकि भारत सम्बन्धों के 60 साल
पिछले एक वर्ष में दोनों देशों के सहयोग में गति और गहराई आई है
सिंगापुर दक्षिण पूर्व में सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर
सिंगापुर से रक्षा संबंध लगातार मजबूत हो रहे है
हमने भविष्य के लिए एक नया रोडमैप तैयार किया है
हमने आपसी व्यापार को गति देने के लिए व्यापार एग्रीमेंट को समीक्षा करने का फैसला किया है
September 4, 2025 12:45 IST
40 फीसदी का जीएसटी स्लैब खत्म करेगी कांग्रेस
जीएसटी की दरों में कटौती को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा है कि राहुल गांधी कितने सालों से सिर्फ दो स्लैब की मांग कर रहे है. अब जाकर इसको लागू किया गया. 40 फीसदी के स्लैब को भी सरकार खत्म करे. वरना जब हमारी सरकार बनेगी तो हम इसे खत्म कर देंगे.
September 4, 2025 12:41 IST
Today Live Update: BJP के साथ LJP बांटना है सीट: JDU
Today Live Update: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र BJP कोर ग्रुप की बैठक के बाद NDA सहयोगी दल में सीटों को लेकर खींचतान और ज़्यादा सीट संख्या की दावेदारी शुरू हो गई है. जदयू का दावा है कि उनकी पार्टी और BJP के बीच अंडरस्टैंडिंग हमेशा से ही अच्छी रही है. लोक जनशक्ति पार्टी, हम पार्टी और कुशवाहा की पार्टी और BJP के बीच सीटों का तालमेल उनका आंतरिक मसला है. JDU का इससे कुछ लेना देना नहीं है. 2005 से हम BJP के साथ है और हमेशा उनके साथ हमारी अंडरस्टैंडिंग अच्छी रही है.
September 4, 2025 11:32 IST
दिल्ली शराब घोटाला: अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत
दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की राउज एवन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को व्यक्तिगत पेशी से छूट दे दी है. पंजाब में बाढ़ राहत कार्य का हवाला देते हुए इन दोनों ने व्यक्तिगत पेशी से छूट की गुहार लगाई थी. राउज एवन्यू कोर्ट ने अनुरोध को स्वीकार करते हुए मामले की सुनवाई अब अक्टूबर तक के लिए टाल दी है.
September 4, 2025 10:53 IST
Today Live Update: यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन लोगों के लिए बंद, राजधानी में बढ़ा बाढ़ का खतरा
Today Live Update: राजधानी दिल्ली में यमुना का उफान कम होने का नाम नहीं ले रहा है. यमुना में पानी लगातार बढ़ रहा है. इस बीच बाढ़ के बढ़ते खतरे को देखते हुए यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन को जनता के लिए बंद कर दिया गया है.
September 4, 2025 08:33 IST
Today Live: शिवराज सिंह चौहान आज पंजाब के दौरे पर
Today Live: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पंजाब में बाढ़ग्रस्त जिलों के दौरे पर रहेंगे. सुबह 9.30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट में पंजाब के राज्यपाल और कृषि मंत्री से भेंट करेंगे. सुबह 10 बजे अमृतसर, कपूरथला और गुरुदासपुर के बाढ़ग्रस्त प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना होंगे. देर शाम लौटकर अमृतसर में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.