Last Updated:September 04, 2025, 15:14 IST
How to Identify Mutual Fund Companies : म्यूचुअल फंड में निवेश करने जा रहे हैं तो कुछ चीजों को पहले से ही देख लेना बेहतर होगा. कहीं ऐसा न हो कि कंपनी फर्जी निकल जाए और आपके पैसे लेकर फरार हो जाए.

नई दिल्ली. निवेश और बचत करना अच्छी बात है, लेकिन अपनी गाढ़ी कमाई लगाने से पहले यह जरूर जांच लेना चाहिए कि जिस कंपनी में आप निवेश करने जा रहे हैं वह असली है या फर्जी. यह इसलिए जरूरी है, क्योंकि यूपी के भदोही जिले में एक म्यूचुअल फंड कंपनी ने निवेश के नाम पर लोगों से करीब 93 करोड़ रुपये जमा कराए और लेकर फरार हो गए. बाद में पता चला कि कंपनी पूरी तरह फर्जी थी और लोगों के जमा कराए पैसों पर कोई रिटर्न भी नहीं दिया गया.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में ‘वेरी वेल म्यूचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड’ के एक कर्मचारी राजेश कुमार मौर्या की ओर से मिली शिकायत के आधार पर 15 निदेशकों के खिलाफ बुधवार रात ज्ञानपुर थाने में धारा 314(4) के तहत मामला दर्ज किया गया. शिकायत के अनुसार कृपा शंकर, उसकी पत्नी आशा देवी, बेटों रवि आनंद, अक्षय, सूरज, अमन के अलावा सुहैल अहमद, आनंद श्रीवास्तव, दया शंकर, विमलेश मौर्य, रमेश मौर्य, वेद प्रकाश, राकेश वर्मा, सूबेदार पाल और सुरेश यादव ने खुद को वेरी वेल कंपनी का निदेशक बताया था. इन लोगों ने पैसा दोगुना करने का वादा करके लोगों से 92.91 करोड़ रुपये जमा कराए थे.
ताला लगाकर हो गए फरार
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि 25 जून को ग्राहक कंपनी के कार्यालय पहुंचे तो वहां ताला लगा हुआ था और सभी निदेशक फरार हो गए थे. जांच में पता चला कि जिस वेरी वेल बेनिफिट निधि में उन्होंने करोड़ों रुपये जमा कराये हैं, उसका बैंक में कोई खाता ही नहीं हैं. इन 15 निदेशकों ने अपने ग्राहकों का पैसा एक गुप्त कंपनी माइक्रो क्रेडिट फाउंडेशन में जमा कराया है जिसका खाता इंडियन बैंक में है. निदेशकों ने इन पैसों से अपने नाम मकान और ज़मीन भी खरीदी है.
5 बातों से पहचानें कंपनी असली है या नकली
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 04, 2025, 15:14 IST