Last Updated:May 10, 2025, 09:52 IST
India Pakistan War Red Alert News: पाकिस्तान की ओर से पश्चिमी राजस्थान में शुक्रवार रात को किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद आज भारत पाक बॉर्डर इलाके के श्रीगंगानगर जिले समेत इससे कुछ दूरी पर स्थित चूरू में र...और पढ़ें

श्रीगंगानगर में सुबह खुली दुकानें फिर से बंद कर दी गई हैं.
हाइलाइट्स
श्रीगंगानगर और चूरू में रेड अलर्ट जारी.लोगों से घरों में रहने की अपील की गई.श्रीगंगानगर में बाजार बंद, पेट्रोल पंप भी बंद.श्रीगंगानगर/चूरू . राजस्थान में भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित श्रीगंगानगर जिले में आज सुबह फिर से ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है. इसके साथ ही श्रीगंगागनर जिले से कुछ दूरी पर स्थित बीकानेर संभाग के चूरू जिले में भी ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है. दोनों जिलों में लोगों से घरों के अंदर ही रहने की अपील की गई है. प्रशासन में साफ तौर पर कहा है कि पैनिक ना हों लेकिन अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकलें. सभी लोग अलर्ट रहें. श्रीगंगानगर में पेट्रोल पंप भी बंद कर दिए गए हैं.
श्रीगंगानगर में इससे पहले भी रेड अलर्ट जारी हो चुका है. उसके बाद शनिवार को सुबह फिर अचानक पूरे जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया. पाकिस्तान की ओर से हवाई हमले की आशंका के चलते यह रेड अलर्ट जारी किया गया है. श्रीगंगानगर के आसमान में लड़ाकू विमान की आवाजाही देखी गई है. इसके साथ ही चूरू जिले में इसी तरह का अलर्ट जारी किया गया है. चूरू जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.
प्रशासन की अपील घरों के अंदर और सुरक्षित स्थानों पर रहें
प्रशासन की ओर से कहा गया है कि अनावश्यक बाहर नहीं घूमें. घरों के अंदर और सुरक्षित स्थानों पर रहें. जिला प्रशासन के निर्देशों की पूरी तरह से पालना करें. इससे पहले शुक्रवार रात को बाड़मेर जिले में रेड अलर्ट था. देर रात बाड़मेर रेड अलर्ट से बाहर आ गया था. लेकिन शनिवार तड़के वहां दुबारा रेड अलर्ट जारी किया गया था. संभावित खतरा टलने के कुछ घंटों बाद उसे वापस ले लिया गया था. बाड़मेर के रेड अलर्ट के बाद अब श्रीगंगानगर और चूरू जिले में इसे जारी किया गया है.
श्रीगंगागनर में बाजार हुए बंद, अब आज नहीं खुलेंगे
श्रीगंगानगर में रेड अलर्ट जारी होने के साथ ही पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गया. दुकान खोलने पहुंचे व्यापारियों से वापस घर लौटने की अपील की जा रही है. सुबह-सुबह कई व्यापारी दुकानें खोल चुके थे. रेड अलर्ट के चलते उन्होंने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी है. रेड अलर्ट के कारण श्रीगंगानगर में अब आज बाजार नहीं खुलेंगे. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार रात को पाकिस्तान की ओर से पश्चिमी राजस्थान में बॉर्डर पर स्थित बाड़मेर और श्रीगंगानगर जिले में ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया गया था. बॉर्डर इलाके के इन दोनों जिलों के साथ ही बीकानेर और बालोतरा में भी आज मिसाइलों और ड्रोन का कई जगह मलबा मिला है.
(इनपुट – मनोज शर्मा)
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
Location :
Ganganagar,Ganganagar,Rajasthan