इजरायल वाला प्लान, पाक का काम तमाम... एक्सपर्ट ने बताई पहलगाम के बदले की तरकीब

6 hours ago

Last Updated:May 10, 2025, 14:49 IST

Pahalgam Terror Attack : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है. पाकिस्तान ने भारतीय सीमा पर ड्रोन हमले किए, भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में छह एयरबेस तबाह किए. माइकल रुबिन ने पहलगाम अटैक का बदला लेने के लि...और पढ़ें

इजरायल वाला प्लान, पाक का काम तमाम... एक्सपर्ट ने बताई पहलगाम के बदले की तरकीब

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या कर दी गई थी. (पीटीआई)

हाइलाइट्स

भारत-पाकिस्तान के बीच जंग बढ़ती ही जा रही है.भारतीय सेना ने पाकिस्तान के छह एयरबेस तबाह किए.अमेरिकी एक्सपर्ट ने भारत को इजरायल की रणनीति अपनाने की सलाह दी.

भारत और पाकिस्तान के बीच जंग बढ़ती ही दिख रही है. बौखलाया पाकिस्तान लगातार ही भारतीय सीमा के अंदर ड्रोन और मिसाइल से हमले कर रहा है. हालांकि भारतीय रक्षा कवच के आगे ये सारे हमले फेल हो रहे हैं. उधर भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उसके छह एयरबेस तबाह कर दिए हैं. ‘रस्सी जल गई, लेकिन एठन नहीं गई’ यह कहावत आपने जरूर सुनी होगी, जो अब पाकिस्तान पर सटीक बैठती है. अपने तमाम ड्रोन के नाकाम होने के बाद पाकिस्तान ने अब तुर्की मेड बायकर YIHA-III कामिकाज़ी ड्रोन से सिविलियन इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन इंडियन आर्मी की एयर डिफेंस यूनिट ने इसे हवा में ही तबाह कर दिया.

डिफेंस अफसरों के मुताबिक यह हमला आम लोगों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से किया गया था. अगर ये ड्रोन जमीन पर गिरता, तो बड़ा नुकसान हो सकता था. लेकिन सेना की मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा टल गया और तुर्की का ड्रोन गोबर में जा गिरा. इस बीच अमेरिका के शीर्ष सुरक्षा विश्लेषक माइकल रुबिन ने भारत को इजरायल की एक पुरानी रणनीति अपनाने की सलाह दी है. इस रणनीति से इजरायल ने 1972 के म्यूनिख हत्याकांड में शामिल हमलावरों को ढूंढ-ढूंढकर मारा था.

गोल्डा मीर वाला प्लान
रुबिन ने एनडीटीवी के साथ बातचीत में कहा कि भारत को इजरायली प्रधानमंत्री गोल्डा मीर वाला प्लान अपनाने की सलाह दी. म्यूनिख ओलंपिक में शामिल होने वाले एथलीटों की हत्या के बाद इजरायल ने इन हमलावरों को पकड़ने का अभियान शुरू किया और सारे हमलावरों को ढूंढ-ढूंढकर मार गिराया था.

रुबिन ने कहा, ‘इजरायल ने दुनिया के कोने-कोने में जाकर आतंकवादियों को खत्म कर दिया. मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी को गोल्डा मीर की रणनीति को अपनाना चाहिए.’

कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने चेतावनी दी कि भारत आतंकवादियों को ‘धरती के अंत तक’ खोजेगा और उनको मुक्कमल सजा दी जाएगी. पाकिस्तान से जुड़े इन आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछकर 26 लोगों को गोली मार दी थी. मृतकों में ज्यादातर हिन्दू थे. इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटे संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली.

हमास के हमले से पहलगाम अटैक की तुलना
रुबिन ने चेतावनी दी कि आतंकवादी समूह अक्सर शांत समय का फायदा उठाते हैं. उन्होंने पहलगाम टेरर अटैक की 7 अक्टूबर 2023 में इजरायल पर हुए हमास के हमले से तुलना करते हुए कहा कि ‘हम यह पैटर्न नहीं दोहरा सकते है, जहां पाकिस्तान अपने प्रॉक्सी आतंकवादियों के माध्यम से हमला करता है.’

रुबिन ने पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के खिलाफ भारत की संयमित और सटीक कार्रवाई की तारीफ की, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर में देरी की आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘भारत बहुत सोच-समझकर और सटीकता से काम कर रहा है. वहीं पाकिस्तान लगता है कि बेतरतीब ढंग से काम कर रहा है.’ उन्होंने यह भी कहा कि इस हमले में किसी तरह का हाथ न होने का पाकिस्तानी दावा बिल्कुल खोखला है. उन्होंने कहा, ‘अगर पाकिस्तान वाकई यह दिखावा करना चाहता है कि वह आतंक का प्रायोजक नहीं है, तो उसे आतंकवादी शिविर बंद करने और हर आतंकवादी को प्रत्यर्पित करने की जरूरत है- भले ही वे सैन्य वर्दी पहने हों.’

authorimg

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

इजरायल वाला प्लान, पाक का काम तमाम... एक्सपर्ट ने बताई पहलगाम के बदले की तरकीब

Read Full Article at Source