Live now
Last Updated:May 10, 2025, 18:46 IST
India Pakistan War News Live Updates: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे से 'फुल सीजफायर' प्रभावी हो गया है. पाकिस्तानी DGMO ने भारत के डीजीएमओ को फोन किया और सीजफायर की गुहार लगाई.

रक्षा मंत्रालय की स्पेशल ब्रीफिंग.
India Pakistan War News Live: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम से सीजफायर लागू हो गया है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने जानकारी दी कि यह युद्धविराम भारत की शर्तों पर हुआ है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने फोन पर संपर्क किया था और दोनों देशों ने शाम 5 बजे से संघर्ष विराम लागू करने पर सहमति जताई. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया पर कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी अडिग नीति पर कायम रहेगा. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दावा किया था कि अमेरिका की मध्यस्थता में भारत-पाक के बीच युद्धविराम पर सहमति बनी है. भारत ने साफ कर दिया है कि अब कोई भी आतंकी हमला युद्ध की कार्रवाई मानी जाएगी और वैसा ही जवाब दिया जाएगा.
शनिवार दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, सेना प्रमुख और शीर्ष सुरक्षा अधिकारी शामिल हुए. इससे कुछ घंटे पहले विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस ब्रीफिंग में पाकिस्तान की हालिया हरकतों को ‘उकसावे वाली और खतरनाक’ करार दिया. शनिवार सुबह पाकिस्तान एयरफोर्स के फाइटर जेट्स ने श्रीनगर पर हमले की कोशिश की, भारतीय सेना ने तत्काल मुंहतोड़ जवाब दिया.
इससे पहले शुक्रवार रात और शनिवार सुबह पाकिस्तान ने भारत की सीमा से लगे जिलों में ड्रोन हमले किए थे, जिन्हें भारत की एयर डिफेंस सिस्टम ने इंटरसेप्ट कर दिया. जम्मू, श्रीनगर, सांबा, पठानकोट, बाड़मेर समेत कई बॉर्डर इलाकों में ब्लैकआउट और धमाकों की खबरें आईं.
India Pakistan News LIVE: पाकिस्तान के हर झूठ की पोल खुली
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, ‘पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने अपने JF 17 से हमारे S400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाया, जो पूरी तरह से गलत है. दूसरे, उसने एक गलत सूचना अभियान भी चलाया कि सिरसा, जम्मू, पठानकोट, भटिंडा, नलिया और भुज में हमारे हवाई अड्डों को नुकसान पहुंचाया गया, उसकी यह दावा भी पूरी तरह से गलत है. तीसरे, पाकिस्तान के गलत सूचना अभियान के अनुसार, चंडीगढ़ और व्यास में हमारे गोला-बारूद डिपो को नुकसान पहुंचाया गया, यह भी पूरी तरह से गलत है. पाकिस्तान ने झूठे आरोप लगाए कि भारतीय सेना ने मस्जिदों को नुकसान पहुंचाया. मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और हमारी सेना भारत के संवैधानिक मूल्य का एक बहुत ही सुंदर प्रतिबिंब है…’
India Pakistan News LIVE: कर्नल सोफिया कुरैशी ने किया PAK के झूठ का पर्दाफाश
भारतीय सेना की वरिष्ठ अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी ने शनिवार को पाकिस्तान के दावों को झूठा और दुष्प्रचार बताया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने यह दावा किया है कि उसने भारत के एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम S-400 पर हमला किया है, जो पूरी तरह गलत है. कर्नल कुरैशी ने स्पष्ट किया कि न तो S-400 को कोई नुकसान हुआ है, न ही पाकिस्तान की मिसाइलें अपने लक्ष्य तक पहुंच पाईं. उन्होंने कहा कि भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है और कई सैन्य ठिकानों को तबाह किया है.
India Pakistan Ceasefire News: कांग्रेस ने कहा- सर्वदलीय बैठक बुलाएं पीएम
भारत-पाकिस्तान में सीजफायर की घोषणा के बाद कांग्रेस के जयराम रमेश ने दो मांगें सामने रखी हैं:
1. प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे और राजनीतिक दलों को विश्वास में लेंगे
2. संसद का एक विशेष सत्र बुलाकर पिछले अठारह दिनों की घटनाओं पर चर्चा की जाएगी, जिसमें पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमलों और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी तथा सामूहिक संकल्प प्रदर्शित किया जाएगा.
In view of the unprecedented announcements from Washington DC, there is now a need, more than ever before, for –
1. The PM to chair an all-party meeting and take political parties into confidence
2. A special session of Parliament to discuss the events of the last eighteen…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 10, 2025
India Pakistan News LIVE: विदेश मंत्री एस जयशंकर का ट्वीट
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने X (पहले Twitter) पर पोस्ट किया, ‘भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है. भारत ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख अपनाया है. वह ऐसा करना जारी रखेगा.’
India and Pakistan have today worked out an understanding on stoppage of firing and military action.
India has consistently maintained a firm and uncompromising stance against terrorism in all its forms and manifestations. It will continue to do so.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 10, 2025
India Pakistan Ceasefire News LIVE: 12 मई को फिर होगी बात
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, ‘पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने आज दोपहर 15:35 बजे भारतीय DGMO को फोन किया. उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष भारतीय मानक समयानुसार 17:00 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे. आज दोनों पक्षों को इस सहमति को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. सैन्य संचालन महानिदेशक 12 मई को 12:00 बजे फिर से बात करेंगे.’
#WATCH | Delhi: Foreign Secretary Vikram Misri says, “Pakistan’s Directors General of Military Operations (DGMO) called Indian DGMO at 15:35 hours earlier this afternoon. It was agreed between them that both sides would stop all firing and military action on land and in the air… pic.twitter.com/k3xTTJ9Zxu
— ANI (@ANI) May 10, 2025
India Pakistan War News: भारत-पाक में सीधी बातचीत
भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए दोनों देशों के बीच सीधे तौर पर बातचीत हुई. आज दोपहर पाक DGMO ने बातचीत की पहल की, जिसके बाद चर्चा हुई और सहमति बनी. किसी अन्य मुद्दे पर किसी अन्य स्थान पर बातचीत करने का कोई निर्णय नहीं हुआ है: सूत्र
India Pakistan War NEWS: मार्को रूबियो ने क्या कहा?
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने X पर लिखा, ‘पिछले 48 घंटों में, VP वेंस और मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री एस जयशंकर, सेना प्रमुख असीम मुनीर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और असीम मलिक सहित वरिष्ठ भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों से बातचीत की है. मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान की सरकारें तत्काल युद्ध विराम और तटस्थ स्थल पर व्यापक मुद्दों पर बातचीत शुरू करने पर सहमत हो गई हैं. हम शांति का मार्ग चुनने में प्रधानमंत्री मोदी और शरीफ की बुद्धिमत्ता, विवेक और राजनेतापन की सराहना करते हैं.’
Over the past 48 hours, @VP Vance and I have engaged with senior Indian and Pakistani officials, including Prime Ministers Narendra Modi and Shehbaz Sharif, External Affairs Minister Subrahmanyam Jaishankar, Chief of Army Staff Asim Munir, and Security Advisors Ajit…
— Secretary Marco Rubio (@SecRubio) May 10, 2025
India Pakistan War LIVE: भारत-पाक में सीजफायर! ट्रंप का दावा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं…’
India Pakistan War News LIVE: मुंबई में पटाखों के यूज पर रोक
मुंबई पुलिस के डीसीपी ऑपरेशन ने महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं. पुलिस ने 11 मई से 9 जून 2025 तक पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है. आदेश में कहा गया है, ‘कोई भी व्यक्ति 11 मई, 2025 से 09 जून, 2025 तक बृहन मुंबई की सीमा में किसी भी स्थान पर कोई भी पटाखा/आतिशबाज़ी नहीं छोड़ेगा, न ही फेंकेगा और न ही चिड़ी सहित कोई रॉकेट फेंकेगा.’
India Pakistan War News: राजौरी में पेट्रोल-डीजल की बिक्री पर राशनिंग, लागू हुए नए नियम
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में ईंधन की आपूर्ति को लेकर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. फूड, सिविल सप्लाईज और कंज्यूमर अफेयर्स विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर ने साफ किया है कि जिले के सभी पेट्रोल-डीजल पंप चालू रहेंगे, लेकिन डिप्टी कमिश्नर के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से फ्यूल की बिक्री पर राशनिंग लागू की जा रही है.
नए आदेशों के मुताबिक- कार, हल्के वाहन और तीन पहिया वाहनों को अधिकतम 5 लीटर ईंधन मिलेगा. दोपहिया वाहनों के लिए यह सीमा 1 लीटर तय की गई है. आदेश में चेतावनी दी गई है कि इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और इसे आपातकालीन सेवाओं में बाधा मानकर दंडित किया जा सकता है. जिले के सभी पेट्रोल पंपों को इन नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
India Pakistan News Today LIVE: 'दिल्ली के लोग परेशान न हों'
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ‘दिल्ली सरकार, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सबका ख्याल रख रही हैं, किसी को घबराने की जरूरत नहीं है, किसी भी तरह के राशन या किसी जरूरी वस्तु या जेनेरिक वस्तु की कोई कमी नहीं है… आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। देश के प्रधानमंत्री, दिल्ली के मुख्यमंत्री आपकी चिंता कर रहे हैं, लगातार बैठकें हो रही हैं… दिल्ली सुरक्षित थी, दिल्ली सुरक्षित है, भारत सुरक्षित था, भारत सुरक्षित है… हमारी सेना दिन-रात काम कर रही है, पूरा देश अपनी सेना के साथ खड़ा है…’
India Pakistan War LIVE: राजभवन में हाईलेवल मीटिंग, हालात पर मंथन
जम्मू-कश्मीर के हालात को लेकर राजभवन श्रीनगर में एलजी मनोज सिन्हा ने प्रमुख नागरिकों के साथ अहम बैठक की. इस मीटिंग में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी शामिल रहे. चर्चा मौजूदा तनावपूर्ण हालात और सीमावर्ती इलाकों में हो रही गोलीबारी को लेकर हुई. सीएम उमर अब्दुल्ला ने एलान किया कि क्रॉस-बॉर्डर शेलिंग में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. बैठक में शांति और राहत कार्यों को लेकर भी जरूरी रणनीति पर विचार किया गया.
India Pakistan News LIVE: भारतीय ट्रैवल कंपनियों ने तुर्किये और अजरबैजान के लिए पैकेज सस्पेंड किए
भारत की प्रमुख ट्रैवल कंपनियों ने तुर्किये और अजरबैजान के लिए सभी पैकेज निलंबित कर दिए हैं. इस संघर्ष में खुलकर पाकिस्तान को समर्थन दे रहे हैं. ईजमाईट्रिप, कॉक्स एंड किंग्स और ट्रैवोमिंट ने तुर्किये और अजरबैजान के लिए बुकिंग पर पूरी तरह रोक लगाने की घोषणा की है, जो राष्ट्रीय भावना के अनुरूप है. भारत ने पाया है कि तुर्किये निर्मित एसिसगार्ड सोंगर ड्रोन पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हैं. (IANS)
India Pakistan War News LIVE: एक और आतंकी हमला, मतलब जंग का ऐलान; भारत की सीधी चेतावनी
सरकार के टॉप सूत्रों के मुताबिक, भारत ने फैसला लिया है कि अब किसी भी आतंकी हमले को सीधा ‘युद्ध का कार्य’ माना जाएगा और उसी हिसाब से जवाब भी दिया जाएगा. यह सिर्फ मौजूदा हालात तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि भविष्य में अगर कोई आतंकवादी हमला होता है तो भारत उसे युद्ध समझकर प्रतिक्रिया देगा. यह बदलाव भारत की आतंकवाद के प्रति रणनीति में बड़ा बदलाव है और इसका मकसद है आतंक को जड़ से खत्म करना.
भारत पाकिस्तान युद्ध लाइव: 'PAK रिहाइशी इलाकों पर हमले कर रहा'
NCP-SCP नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा, ‘यह युद्ध नीति का हिस्सा है कि आप मानव क्षेत्रों पर हमला नहीं करते हैं, लेकिन पाकिस्तान सभी मर्यादाओं को पार कर रहा है और हमारे रिहायशी इलाकों पर हमला कर रहा है… इसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा की जानी चाहिए…’ उन्होंने आगे कहा, ‘महाराष्ट्र देश के लिए बलिदान देने में कभी पीछे नहीं हटा, यह भूमि वीरों की भूमि है. हम सभी जवान मुरली नाइक के बलिदान को सलाम करते हैं… पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा है.’
Indian Railways News: बॉर्डर एरिया में रात की ट्रेनों पर रोक
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने सतर्कता बरतते हुए बड़ा फैसला लिया है. अब पाकिस्तान से सटे पंजाब और जम्मू के बॉर्डर इलाकों से रात को कोई ट्रेन नहीं गुजरेगी. सूत्रों के मुताबिक, अमृतसर, फिरोजपुर, जम्मू और बठिंडा जैसे इलाकों से होकर गुजरने वाली रात की ट्रेनों को अब रीशेड्यूल किया जाएगा. ये ट्रेनें अब दिन के वक्त चलाई जाएंगी. वहीं, कुछ लोकल ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द करने का फैसला किया गया है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि शाम होते ही बॉर्डर इलाकों में ब्लैकआउट की स्थिति बन रही है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है. इस फैसले से करीब 15 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित होंगी. हालांकि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल डे टाइम ट्रेन चलाने का भी निर्णय लिया है.
Pakistan India News LIVE: 'आतंक की फैक्ट्री है पाकिस्तान'
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान की मिलिट्री एरिया में छुपा बैठा था और उसे सेना से पूरी मदद मिल रही थी. क्या इससे पाकिस्तान का असली चेहरा नहीं दिखता?’ ओवैसी ने पश्चिमी देशों से अपील की कि अब समय आ गया है जब पाकिस्तान को ‘फेल्ड स्टेट’ घोषित कर देना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘हर ज़िम्मेदार देश को आगे आकर पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निष्क्रिय करना चाहिए. ये पूरी मानवता के लिए खतरा हैं.’ ओवैसी ने आगे कहा, ‘पाकिस्तान पिछले कई दशकों से आतंकवाद का इस्तेमाल कर भारत को अस्थिर करने की साज़िश करता आ रहा है. अब ये सिर्फ भारत नहीं, पूरी दुनिया की सुरक्षा का मामला बन चुका है.’
#WATCH | Hyderabad, Telangana: AIMIM Chief Asaduddin Owaisi says, ” Osama bin Laden was found taking shelter in a military area and he was given all the support by the Military establishments of Pakistan. It is for the Western world to realise that Pakistan is a failed state, and… pic.twitter.com/SH1Y9LZdbN
— ANI (@ANI) May 10, 2025
India Pakistan War News LIVE: ओवैसी ने पाकिस्तान को धो डाला!
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘पाकिस्तान यह आसानी से भूल जाता है कि भारत में 23 करोड़ से अधिक मुसलमान रहते हैं और हमारे पूर्वजों ने जिन्ना द्वारा प्रस्तावित ‘टू नेशन थ्योरी’ को खारिज कर दिया और हमने भारत को अपने देश के रूप में स्वीकार किया और हम यहीं रहेंगे. पाकिस्तान धर्म के नाम पर भारत का विभाजन करना चाहता है, वे भारतीय मुसलमानों, हिंदुओं और अन्य समुदायों के बीच तनाव पैदा करना चाहते हैं… जब वे ‘टू नेशन थ्योरी’ के बारे में बात करते हैं तो वे अफगानिस्तान सीमा चौकी पर बमबारी क्यों कर रहे हैं, वे ईरानी सीमा चौकी पर बमबारी क्यों कर रहे हैं? पाकिस्तान का डीप स्टेट अपनी सभी अवैध गतिविधियों को छिपाने के लिए इस्लाम को एक मुखौटा के रूप में उपयोग करता आया है…’
India Pakistan War News: पठानकोट के पास मलबा मिला
हिमाचल प्रदेश: पंजाब के पठानकोट के पास स्थित कांगड़ा जिले के डमताल गांव में एक प्रोजेक्टाइल का मलबा मिला है. पुलिस ने कहा, ‘हमने क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया है. विशेषज्ञ इस बारे में बता सकेंगे कि यह क्या है.’
#WATCH | Himachal Pradesh: Hollowed ground in Damtal village of Kangra district, located near Pathankot in Punjab, where debris of a projectile has been found.
Police say, “A while ago, a blast was heard here. Following that, we reached here. We have secured the area. Experts… pic.twitter.com/MaOqnHIuuZ
— ANI (@ANI) May 10, 2025
India Pakistan War 2025 LIVE Updates: PM मोदी की CDS चौहान और NSA डोभाल संग उच्च स्तरीय बैठक
India Pakistan War News Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 7 लोक कल्याण मार्ग पर एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस जनरल अनिल चौहान, सशस्त्र बलों के प्रमुख और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.