Last Updated:May 10, 2025, 22:15 IST
India Pakistan News: भारत ने अभी तक एक भी हमला पहले नहीं किया है. लेकिन जब-जब पाकिस्तान ने हमला किया है, भारत ने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया है. यही वजह है कि पाकिस्तान ने अमेरिका से मदद की गुहार लगाई थी.

भारत ने पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब.
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान ने एक के बाद एक कर कई ड्रोन हमले किए हैं. वहीं भारत ने भी मुंहतोड़ जवाब देना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान के पेशावर और पीओके में स्थित भिंबर में ड्रोन से हमला किया गया है. पेशावर में तो जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी है. यह धमाका उन सभी पाकिस्तानियों के लिए सबक है, जो भारत की तरफ बुरी नजर से देख रहे हैं. पाकिस्तान यह बार-बार भूल जाता है कि भारत उससे हर क्षेत्र में 100 कदम आगे हैं, चाहे वो फिर युद्ध का मैदान हो या कूटनीति का मंच.
भारत ने अभी तक एक भी हमला पहले नहीं किया है. लेकिन जब-जब पाकिस्तान ने हमला किया है, भारत ने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया है. यही वजह है कि पाकिस्तान ने अमेरिका से मदद की गुहार लगाई थी. फिर सीजफायर का वादा किया गया था. लेकिन आदत से मजबूर पाकिस्तान ने एक बार फिर पीठ में छुरी घोंपने का काम किया है. भारत की तरफ से जवाबी कार्रवाई करने के बाद अब पिछले 20 मिनट से पाकिस्तान की तरफ से कोई गोलीबारी नहीं की गई है और ना ही जम्मू-कश्मीर में किसी तरह के धमाके की आवाज सुनाई दी है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में शनिवार की शाम को करीब 8 बजे से पाकिस्तान ने एक बार फिर से ड्रोन हमला शुरू कर दिया है. जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग जगहों से धमाके की आवाज सुनाई दे रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने अभी जम्मू-कश्मीर पर करीब 20 मिनट में 80 धामके हुए हैं. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर अधिकांश जगहों पर पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया है. गुजरात के कच्छ जिले में भी पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले किए गए हैं. कच्छ के हरामी नाला और जाखोना क्षेत्रों में लगभग 6 और ड्रोन देखे गए.
Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a...और पढ़ें
Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें